AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 September 2014

खंडवा कलेक्टर ने किया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के भवन का भूमिपूजन

खंडवा कलेक्टर ने किया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के भवन का भूमिपूजन

खण्डवा (29सितम्बर,2014) - सोमवार को बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास जिला कलेक्टर खण्डवा दृ श्री एम. के. अग्रवाल (आई.ए.एस.) के कर कमलों द्वारा किया गया । अमित तोमर ( आई.ए.एस.) मु.का.अधि.,जिला पंचायत खण्डवा, कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे।  
       इस अवसर पर कलेक्टर महोदय ने बताया की स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में जागरूकता शिविर लगवाए जाए, जिससे अधिकतम संख्या में जरूरतमन्द लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। साथ ही वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित जूट उत्पादों की सराहना करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही हितग्राहियों द्वारा निर्मित जूट वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं विक्रय प्रमुख स्थानों पर आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया ताकि सभी लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके तथा हितग्राहियों को उचित विक्रय लाभ प्राप्त हो सके।  इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक प्रबन्धक एस. के. वर्मा खण्डवा अंचल ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया खण्डवा में अग्रणी बैंक की भूमिका में है और इस संबंध में जिले के आर्थिक विकास हेतु सदैव समर्पित है। बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवा बेरोजगार हितग्राहियों को स्वरोजगार के पूर्व प्रशिक्षण देना एवं प्रशिक्षणार्थियों की सफलता को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर म. प्र. राज्य आरसेटी परियोजना समन्वयक अधिकारी श्री आर. के. दलाल, बैंक ऑफ इण्डिया के उप आंचलिक प्रबन्धक एस. बी. राय, अग्रणी जिला प्रबन्धक टी. ए. खान, आरसेटी निदेशक मदनलाल कानूनगो, बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं खण्डवा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
क्रमांक/137/2014/1509/वर्मा

कृषि महोत्सव के अंतर्गत गॉव-गॉव पहॅुंच रहा कृषि क्रांति रथ - किसानों को कर रहा है जागरूक

कृषि महोत्सव के अंतर्गतगॉव-गॉव पहॅुंच रहा कृषि क्रांति रथ - किसानों को कर रहा है जागरूक रविवार को खालवा में कृषि क्रांति रथ का भ्रमण जन्मी लक्ष्मी का भी हो रहा स्वागत




खण्डवा (29सितम्बर,2014) - कृषि महोत्सव के अंतर्गत जनपद पंचायत खालवा में 28 सितम्बर रविवार को कृषि रथ महोत्सव के दौरान निर्धारित रूट के अनुसार कृषि क्रांति रथ द्वारा ग्रामों में भ्रमण किया, जिसमें ग्राम दोंगालिया, नामापुर, लखौरा में भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाऐं, तकनीक एवं शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे भी जानकारी से अवगत कराया गया। कम खर्च में अधिक उत्पादन कैसे किया जाऐं, इस हेतु जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों द्वारा कृषि क्रांति रथ का स्वागत भी बडी हर्षो उल्लास से किया गया। ग्राम की बेटियों में कृषि क्रांति रथ का तिलक लगाकर स्वागत किया। कृषि क्रांति रथ प्रातः 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक दोंगालिया में, 11ः30 से दोपहर 2ः30 बजे तक नामापुर में तथा दोपहर 3ः00 बजे से सायं 7ः00 बजे तक लखौरा पहुॅचा । रात्रि विश्राम लखौरा में किया गया।
आज 30 सितम्बर को यहॉं-यहॉं पहुचेगा कृषि क्रांति रथ - कृषि क्रांति रथ के रूट चार्ट की जानकारी देते हुए उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ओ.पी. चौरे ने बताया कि यह रथ महोत्सव के शुभारंभ के साथ 30 सितम्बर -
खण्डवा विकासखण्ड में हापला, दीपला और रामपुरा गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम रामपुरा में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
इसी प्रकार खालवा विकासखण्ड में कृषि क्रांति रथ शुभारंभ के साथ कोठा, रिच्छी खेडा, कुम्हारखेड़ा आराखेडा और सॉवलीधड गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम आराखेड़ा में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। 
वही छैगॉव माखन विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ कोलाडिट, करोली, और बडियाग्यापुर गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम बडियाग्यापुर में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। 
इसी प्रकार बलड़ी विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ किल्लौद और झींगाधड पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम झींगाघड में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
वही पंधाना विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ पिपलौदखुर्द, रोशनहार, शाहपुरा, कुदस्लदा, रूस्तमपुर, कुमठी, और पिपरहटटी गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम कुमठी में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
इसी प्रकार पुनासा विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ उटावद, चिराखान, जामकोटा, और बांगरदा पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम बांगरदा में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
इसी प्रकार हरसूद विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ रामजीपुरा, सोनखेडी और छापाकुंड पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम छापाकुंड में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।  
   क्रमांक/136/2014/1508/वर्मा

डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न

डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न
बैठक में आए तो तैयारी और पूरा होमवर्क करके आए - कलेक्टर श्री अग्रवाल
साथ ही सभी बैंकर्स को अपनी-अपनी बा्रंचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी दिए निर्देश
उच्च शिक्षा ऋण में प्रगति अच्छी नही अभी समय हैं, अभी नही करेंगे तो कब करेंगे




खण्डवा (29सितम्बर,2014) - हम सब देश और जनता की सेवा के  लिए नियुक्त हुए है। हमें हमेशा अपना बेस्ट देना चाहिए। यह बात सोमवार को कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आने वाला समय बैंकिंग सेक्टर का है और सर्विस सेक्टर में भी यह प्राईम सेक्टर बनकर उभरेगा।इसके साथ ही बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की बैंकवार समीक्षा की। साथ ही इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश सभी संबंधितों को दिए। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को भी सभी बैंकों से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों के वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए स्पष्ट कहा कि अगर प्रकरण स्वीकृत हो गया। तो उसका वितरण हो जाना चाहिए। 
इसके साथ ही उच्च शिक्षा ऋण योजना के लक्ष्यों की बैंकवार समीक्षा के दौरान प्रगति अच्छी नही होने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि अभी समय है। अभी नही करेगे। तो कब स्वीकृत करेंगे। आप केम्प लगाए। सार्वजनिक स्थल पर कैम्प लगाए। और उच्च शिक्षा ऋण के प्रकरण तैयार करें।
 इसके साथ ही जिला स्तरीय डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी बैंकर्स को अपनी-अपनी ब्रांचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फ्रंट में भी कैमरा लगाए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की स्वीकृति की स्थिति भी खराब होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। साथ ही स्वीकृति एवं वितरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, और रिजनल मैंनेजर बैंक ऑफ इंडिया उपस्थित थे।
क्रमांक/135/2014/1507/वर्मा

जनसुविधा को ध्यान में रखकर कार्य करें - कलेक्टर श्री अग्रवाल

जनसुविधा को ध्यान में रखकर कार्य करें - कलेक्टर श्री अग्रवाल
शहर के अंदर की सड़को की भौतिक स्थिति का जायजा ले ईपीडब्ल्यूडी - कलेक्टर श्री अग्रवाल
साथ ही अधूरे सड़क निर्माण के कार्य कब तक करेंगे पूर्ण डेड लाईन बताए
आपके अवलोकन के बाद मैं करूॅंगा सड़कों का निरीक्षण



 खण्डवा (29सितम्बर,2014) - सोमवार को समय-सीमा की बैठक के बाद कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ खण्डवा शहर के अंदर निर्मित एवं निर्माणाधीन मार्गो की पृथक-पृथक समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त द्वारा एक-एक मार्ग के निर्माण की भौतिक स्थिति बताई गई। जिस पर कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने नवागत कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग को आगामी दो-चार दिनों में सभी 22 मार्गो का अवलोकन करने। उनकी क्या स्थिति है। कार्य कहा तक हो गया है। और आगामी कितने दिनों में यह पूर्ण हो जाएगा। यह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
 उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि बिना सड़को की भौतिक स्थिति को देखे आप जवाब न दे। पहले आप जाकर स्वयं एक-एक मार्ग का अवलोकन करे। आपके द्वारा सड़कों को देखकर पूर्ण करने की कार्य योजना बनाने के बाद मैं स्वयं आपके साथ चलकर एक-एक मार्ग जो की अधूरा है। या जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ है। उसका निरीक्षण करूॅंगा। इसके साथ ही आप यह स्वयं देख ले की। 22 कार्यो में आपने कितनी राशि खर्च की है। और कितनी राशि खर्च करना शेष है। ठेकेदार की सुविधा के हिसाब से नही जनसुविधा के हिसाब से कार्य करे ई साहब। जल्द से जल्द अधूरे निर्माण कार्यो को पूर्ण करे। ताकि शहर के नागरिकों को परेशानी न हो। 
 इस दौरान बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शहर के बाहर के मार्गो के निर्माण की भी समीक्षा करते हुए उनकी भौतिक स्थिति का जायजा लेने के निर्देश भी कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि आप अपने दौरे के बाद मुझे बताए। मैं आपके साथ इन सड़कों के निर्माण की स्थिति का भी भौतिक निरीक्षण करूॅंगा। 
क्रमांक/134/2014/1506/वर्मा

Monday 29 September 2014

किस किस ने पढ़ा है स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम का पत्र सच-सच बताए - कलेक्टर श्री अग्रवाल

किस किस ने पढ़ा है स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम का पत्र सच-सच बताए - कलेक्टर श्री अग्रवाल
------
जब कार्यक्रम ही नही पढ़ा तो सफल कैसे होगा अभियान - कलेक्टर श्री अग्रवाल
------
आपको कुछ पता हो तो बैठक में बैठे अन्यथा डीपीएम को भेजे
भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी कार्यालयों में सतत् 
------
सफाई अभियान का करें आयोजन समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए निर्देश 
आप तो 17 विभागों की विभागवार जानकारी दें, कृषि महोत्सव की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए निर्देश
------
वन, मत्स्य, पशुपालन विभाग समेत ऑनलाईन फिडिंग कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों को मेरी और से भेजे पत्र
------
यहॉं फाईल देखने की बजाय ऑफिस में देखते तो बेहतर होता प्रदर्शन
सात दिन पुरानी रिपोर्ट दे रहे हो, खराब नही लगता - कलेक्टर श्री अग्रवाल
1 अक्टुबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कृषि क्रांति रथ जिन गॉव में पहुॅंचे वहा के बुर्जूगों का करे सम्मान




 खण्डवा (29, सितम्बर,2014) - सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक की शुरूआत कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने स्वच्छ भारत अभियान की तैयारियों की समीक्षा के साथ की। बैठक के प्रारंभ होते ही अपने पहले एजेण्डे में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत द्वारा जारी किया गया पत्र किन-किन अधिकारियों ने पढ़ा है यह प्रश्न पूछा। उन्होंने नगर निगम आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालनयंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, और जनपद पंचायतों के सीईओ से पूछा की क्या आपने वह कार्यक्रम संबंधित पत्र पढ़ा है नही पढ़ा तो सच-सच बता दो झूठ मत बोलना। जिस पर एक भी अधिकारी द्वारा अब तक पत्र न पढ़ने की जानकारी सामने आई। 
  जिस पर सभी संबंधित अधिकारियों की क्लास लेते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि अब तक आपने पत्र ही नही पढ़ा है। तो आपका अभियान सफल कैसे होगा। उन्होंने परियोजना अधिकारी समग्र स्वच्छता को भी मेल द्वारा पत्र भेजने के बाद संबंधित अधिकारियों को मोबाईल पर सूचित न करने पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही तत्काल उन्होंने समय-सीमा की बैठक में ही लेटर की फोटोकॉपी कराकर वितरित करने के निर्देश दिए। भारत स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने -
सभी सीईओ जनपदों को स्वच्छता, अनुश्रृवण समिति का गठन करने के निर्देश दिए है। 
साथ ही सभी सीईओ जनपदों को 20 अक्टुबर को आयोजित होने वाली ग्रामसभा की बैठक की कार्यवाही विवरण लिखवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस दौरान सभी कार्यलय प्रमुखों को अपने - अपने कार्यालयों की नियमित साफ-सफाई कराने के भी आदेश दिए ।
उन्होंने कार्यपालनयंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सोमवार की शाम तक ही जलस्त्रोतों के कार्य की साफ-सफाई कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। 
जिला शिक्षा अधिकारी को अभियान की समीक्षा के दौरान  2 अक्टुबर को विद्यालयों में स्वच्छता शपथ आयोजित कराने के निर्देश दिए है।
साथ ही 8 एवं 9 अक्टुबर को शालाओं में समग्र स्वच्छता पर पोस्टर निर्माण एवं नारे लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराने के आदेश भी दिए।
आपको कुछ पता हो तो बैठक में बैठे अन्यथा डीपीएम को भेजे - समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा के दौरान सीएमएचओ के अनुपस्थिति में प्रतिनिधि बनकर आए अधिकारी से ग्राम स्वास्थ्य समिति के वजट आवंटन की जानकारी मॉंगी। जिस पर उनके द्वारा जानकारी नही होने की बात कही गई। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल स्पष्ट लहजे से निर्देश दिए की जब आपकों बैठक के संदर्भ में सभी बिन्दुओं की जानकारी हो तभी बैठक में आए। अन्यथा न आए। डीपीएम को भेजे और अभी तत्काल फोन लगाकर जानकारी के साथ डीपीएम को बुलाए। 

कृषि महोत्सव की समीक्षा, आप तो 17 विभागों की विभागवार जानकारी दें, -स्वच्छ भारत अभियान की सभी बिन्दुओं की समीक्षा करने के बाद कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे कृषि महोत्सव की समीक्षा की। जिसमें प्रारंभिक रूप से जानकारी सटीक एवं सही तरीके से प्र्रस्तुत नही करने पर संचालक आत्मा पर नाराजगी जाहिर करते हुए हमेशा 17 विभागों की विभागवार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने तत्काल ऑनलाईन मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर पर जिले में हो रही गतिविधियों की जानकारी का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। 
वन, मत्स्य, पशुपालन विभाग समेत ऑनलाईन फीडिंग कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों को मेरी और से भेजे पत्र -सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन जिले में सभी 17 विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की पृथक-पृथक समीक्षा कलेक्टर श्री अग्रवाल ने की। जिस पर वन विभाग , मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, और जलसंसाधन विभाग समेत अन्य विभागों की रिपोर्ट शून्य प्रदर्शित होने पर प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को इसका कारण पूछते हुए अपने कार्य में कोताही बरतने पर इन सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इनके खिलाफ पत्र लिख मेरी ओर सूचित करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि पत्र जारी होने के कार्य  में भी लेट -लतीफी बर्दाश्त नही की जाएगी। 
इसके साथ ही कृषि महोत्सव की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने -
जिला प्रबंधक ई-गर्वनेस को प्रतिदिन सभी 17 विभागों से समन्वय कर जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए। 
शुरूआती दौर में पूअर रिपोर्टिंग पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल बेहतर कार्य कर और उसकी सतत् फीडिंग सॉफ्टवेयर में करने के आदेश भी उन्हें सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। 
साथ ही कृषि महोत्सव के दौरान तहसीलदार द्वारा जारी किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्रों की फीडिंग कराने के निर्देश दिए।
यहॉं फाईल देखने की बजाय ऑफिस में देखते तो बेहतर होता प्रदर्शन -कृषि महोत्सव की समीक्षा के दौरान 25 सितम्बर से लेकर 28 सितम्बर तक अच्छा प्रदर्शन नही होने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी संबंधितों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि महोत्सव की प्रगति की मॉनिटरिंग संतोषजनक नही है। साथ ही समन्वय का कार्य भी बेहतर तरीके से नही किया गया है। इसलिए आप बेहतर तरीके से काम करे। और जैसे बैठक में आकर फाईल देखते है। इसकी बजाय अपने ऑफिस में देखे तो आपका प्रदर्शन और भी बेहतर होगा। 
सात दिन पुरानी रिपोर्ट दे रहे हो, खराब नही लगता -इतना ही नही बैठक में किसान क्र्रेडिट कार्ड वितरण की अद्यतन जानकारी मॉंगने पर सात दिन पुरानी जानकारी महा प्रबंधक सहकारिता द्वारा प्रस्तुत करने पर भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सात दिन पुरानी रिपोर्ट दे रहे हो। खराब नही लगता। अपने विभाग की जानकारी तो अपडेट रखो। मैं यहॉं सभी अधिकारियों को पात्र पढ़ाऊॅं आप अपने विभाग का पत्र स्वयं नही पढ़ सकते। यह ढर्रा नही चलेगा। आईन्दा बैठक में अपडेट होकर आए।  
1 अक्टुबर को राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, कृषि क्रांति रथ के दौरान होगा वृद्धों का सम्मान - इसके साथ ही समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने 1 अक्टुबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के जिले में गरिमापूर्ण आयोजन कराने के निर्देश उपसंचालक सामाजिक न्याय को दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला स्तर के साथ ही जनपद स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। जिसमें शतायु वृद्धों का शॉल श्रीफल के साथ ही एक हजार रूपये की सम्माननिधि देकर सम्मानित करे। जनपद स्तर पर इसका आयोजन सीईओ जनपद कराए। वही कृषि क्रांति रथ भी जिले के सभी सातों विकासखण्डों में जिन-जिन ग्रामों में पहॅुचे वहॉं पर बुर्जुग वृद्धों का स्वागत भी किया जाए। साथ ही चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाए। 
इसके साथ ही सर्व कार्यलय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए। उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने -
सिंहस्थ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
साथ ही सीएमओ ओकारेश्वर को मंदिर प्रागण में होने वाले निर्माण कार्याे की तैयार कराई गई डीपीआर नगरीय संचालनालय भेजने के निर्देश दिए।
साथ ही कृषि महोत्सव के दौरान कृषि क्रांति रथ के माध्यम से गा्रमीणों को मध्य निषेध के प्रति जागरूक करने के आदेश दिए है।
साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के प्रकरण शीघ्र ही तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। 
इसके साथ ही नगरीय निकाय के क्षेत्र के लिए सामाजिक आर्थिक जनगणना के ड्राफ्ट का प्रकाशन 1 अक्टुबर को करने के निर्देश दिए है। साथ ही दावे आपत्ति प्राप्त करने के आदेश दिए।
नगरीय निकाय निर्वाचन समीक्षा के दौरान आगामी इन दिनों मंे डेटाबेस तैयार करने के आदेश भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए।
वही एसडीएमवार वनाधिकार पट्टों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग को दिए।
वही संबंधित राजस्व अधिकारियों को वन अधिकार के प्रकरणों को पेडिंग नही रखने के स्पष्ट आदेश भी दिए। 
वही जाति प्रमाण पत्रों के निर्माण में तेजी लाने एवं मुख्यमंत्री हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को  दिए। 
क्रमांक/133/2014/1505/वर्मा

नवदुर्गो के शांतिपूर्ण तैयारियों की कलेक्टर और एसपी की समीक्षा

नवदुर्गो के शांतिपूर्ण तैयारियों की कलेक्टर और एसपी की समीक्षा 
शहर के विभिन्न मार्गो में काफिले के साथ घुमकर सुरक्षा व्यवस्था एवं लॉ-ईन ऑर्डर का भी लिया जायजा 




खण्डवा (28सितम्बर,2014) - नवदुर्गो के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रषासन मुस्तैद है। जिसके अंतर्गत त्यौहार के विभिन्न पहेलुओं और लॉ-ईन आर्डर का जायजा कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल, और जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा ने सतत् रूप से पल प्रतिपल ले रहे है। इसी कड़ी के अंतर्गत रविवार की रात कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलीस अधीक्षक श्री शर्मा ने पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं संबंधित जिला अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो में काफिले के साथ दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था एवं विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में प्रषासनिक काफिला पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्रारंभ होकर घासपुरा, मानसिंह चौराहा, जलेबी चौक, शेर तिराहा, इन्दौर रोड़, पड़ावा, मोघट रोड़, रमा कालोनी, नवचण्डी मंदिर, आनंद नगर, बड़ाबम, स्टेषन रोड, बस स्टेण्ड से होता हुआ कन्ट्रोल रूम पहॅुंचा।
गेरतलब है कि कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल के निर्देषों पर जिला प्रषासन द्वारा शांति व्यवस्था, माकूल रखने के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी भी अलग-अलग प्वाईंट पर लगाई गई है। जो कि शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक सतत् निरीक्षण का कार्य कर रहे है। साथ ही महत्वपूर्ण घटनाक्रमांे की जानकारी फोटोग्राफ के माध्यम से कलेक्टर मेसेज बोर्ड के वॉटसअप गु्रप पर भी अपडेट कर रहे है।
इस कार्य के लिए जिन अधिकारियों की डूयूटी लगाई है उनमें - 
सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुभाष सोलंकी की ईमलीपुरा क्षेत्र मेें।

सहायक खाद्य अधिकारी एस.आर. कोठारे की बड़ाबम क्षेत्र में।
जिला आपूर्ति अधिकारी नरेन्द्र कुमार जैन की सराफा खड़कपुरा क्षेत्र में।
सहायक संचालक मत्स्य विभाग एस.बी. नागले की स्टेशन रोड माली कुऑ क्षेत्र में।
उपसंचालक पशु एस.एस. बघेल की बुधवारा केवलराम चौराह क्षेत्र में।
सहायक आयुक्त आदिवासी गणेश भंवर की घंटाघर नगर निगम क्षेत्र में।
जिला आबकारी अधिकारी वी.एस. सोलंकी की मोघट रोड क्षेत्र में 
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री वर्मा की पडावा क्षेत्र में।
डीपीसी श्री सोलंकी की आनंद नगर नवचडी क्षेत्र में।
खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल की कहारवाडी, टपालचाल, भगतसिंह क्षेत्र मंे।
जिला श्रम अधिकारी एस.एस. मण्डलोई की जलेबी चौक, शनि मंदिर, दादाजी वार्ड क्षेत्र मेें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रोजश गुप्ता की घासपुरा पंधाना रोड क्षेत्र में।
ईआरईएस डी.के. मघरिया की माता चौक रामनगर क्षेत्र में।
एसडीओ आर.ई.एस. श्री केरकटट् की गणेश तलाई सिविल लाईन क्षेत्र मंे।
एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री मण्डलोई की सिंधी कालोनी क्षेत्र मेें।
और सहायक आबकारी अधिकारी आर.सी. विरला की दुबे कालोनी क्षेत्र में डूयूटी लगाई गई हैै। 
वही सहायक संचालक , नगर तथा ग्राम निवेश विष्णु खरे, महा प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जीवन कुमार, और परियोजना अधिकारी एचएच अरेरा को आरक्षित रखा गया है। 
 क्रमांक/132/2014/1504/वर्मा

Saturday 27 September 2014

स्व-प्रमाणित घोषणा-पत्र के आधार पर मिलेगा स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र और सरकारी सेवा का लाभ

स्व-प्रमाणित घोषणा-पत्र के आधार पर मिलेगा स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र और सरकारी सेवा का लाभ
नहीं देना होगा अब स्टॉम्प पेपर पर शपथ-पत्र
मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा के बाद शासन द्वारा आदेश जारी

खण्डवा (27सितम्बर,2014) - राज्य सरकार के एक फैसले से प्रदेश के नागरिकों, खासतौर पर छात्र-छात्राओं को एक बड़ी सहूलियत मिल गई है। स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र हासिल करने एवं सरकार की विभिन्न योजना का लाभ उठाने के लिये उन्हें अब यहाँ-वहाँ भटकने और नोटरी से एफिडेविट करवाने की जरूरत नहीं रहेगी। आम जनता को शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिला एवं छात्रवृत्ति तथा स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र जारी करने के लिये राज्य सरकार ने प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को सुशासन दिवस पर सुशासन भवन के लोकार्पण समारोह में यह घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज 26 सितम्बर को इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। 
स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र के संबंध में नवीन व्यवस्था
राज्य शासन द्वारा जारी किये आदेश के अनुसार अब स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र के लिये संबंधित व्यक्ति द्वारा सादे कागज पर हस्तलिखित या टाइप किये आवेदन पर स्व-हस्ताक्षरित और स्व-प्रमाणित घोषणा-पत्र के आधार पर उसे मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी माना जायेगा। इसके लिये वह व्यक्ति पात्र होगा, जो निम्न में से किसी एक मापदंड की पूर्ति करेगा - 
आवेदक मध्यप्रदेश में पैदा हुआ हो। 
मध्यप्रदेश में कम से कम 10 वर्ष से निवासरत हो।
राज्य शासन एवं उसके द्वारा स्थापित संस्था/निगम/मंडल/आयोग में सेवारत या सेवानिवृत्त कर्मचारी हो। 
राज्य शासन के अधीन मध्यप्रदेश की भौगोलिक सीमा से बाहर स्थापित कार्यालयों में नियोजित कर्मचारी के लिये यह जरूरी होगा कि वह मध्यप्रदेश में पैदा हुआ अथवा कम से कम 10 वर्ष तक प्रदेश में निवासरत हो।
आवेदक अखिल भारतीय सेवाओं के लिये मध्यप्रदेश राज्य का आवंटित अधिकारी हो।
राष्ट्रपति/राज्यपाल महोदय द्वारा संवैधानिक अथवा विधिक पद पर नियुक्त हो। 
भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने मध्यप्रदेश में 5 वर्ष तक निवास किया हो या उसके परिजन मध्यप्रदेश में पहले से ही निवासरत हों, उन्हें पात्रता होगी। इसकी पुष्टि सैनिक कल्याण संचालनालय के प्रमाण-पत्र के आधार पर की जायेगी। 
शपथ-पत्र के स्थान पर स्व-प्रमाणित घोषणा-पत्र लागू
राज्य सरकार के नये आदेश के अनुसार अब शपथ-पत्र के स्थान पर स्व-प्रमाणित घोषणा-पत्र मान्य होगा। राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न लोक सेवा जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड, रोजगार कार्यालय में पंजीयन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, छात्रवृत्ति, विद्युत कनेक्शन, निर्माण श्रमिकों का पंजीयन आदि सेवाओं में हितग्राही को आवेदन के साथ  आवश्यक दस्तावेज और शपथ-पत्र तैयार कर संलग्न करना होता था। नवीन व्यवस्था में अब आवेदक को शपथ-पत्र के स्थान पर स्वयं के द्वारा प्रमाणित घोषणा-पत्र आवेदन के साथ देना होगा। इसके लिये किसी प्रकार के स्टॉम्प पेपर खरीदने अथवा नोटराइज्ड करवाने की जरूरत नहीं होगी। 
क्रमांक/129/2014/1501/वर्मा

जनपद पंचायत खालवा मंे कृषि क्रांति रथ पहॅुच रहा गॉंव-गॉंव

जनपद पंचायत खालवा मंे कृषि क्रांति रथ पहॅुच रहा गॉंव-गॉंव 





खण्डवा (27सितम्बर,2014) - जनपद पंचायत खालवा अंतर्गत शुक्रवार को कृषि महोत्सव के दौरान निर्धारित रूट के अनुसार कृषि क्रांति रथ द्वारा ग्रामों में भ्रमण किया। जिसमें ग्राम जामन्याकलां, खैरी, में भ्रमण कर ग्राम देवलीकलां मे रात्रि विश्राम किया गया था। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाऐं, तकनीक एवं शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे भी जानकारी से अवगत कराया गया। कम खर्च में अधिक उत्पादन कैसे किया जाऐं, इस हेतु जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों द्वारा कृषि क्रांति रथ का स्वागत भी बडी हर्षो उल्लास से किया गया। ग्राम की बेटियों में कृषि क्रांति रथ का तिलक लगाकर स्वागत किया। कृषि क्रांति रथ प्रातः 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक जामन्याकलां में, 11ः30 से दोपहर 2ः30 बजे तक खैरी में तथा दोपहर 3ः00 बजे से सायं 7ः00 बजे तक देवलीकलां पहुॅचा। 
   क्रमांक/129/2014/1501/वर्मा

सीईओ, जिला पंचायत द्वारा किया गया पुनासा व छैगांवमाखन की ग्राम पंचायतो का भ्रमण

सीईओ, जिला पंचायत द्वारा किया गया पुनासा व छैगांवमाखन की ग्राम पंचायतो का भ्रमण
खेत सड़क सम्पर्क व सुदूर सड़क के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये 

खण्डवा (27सितम्बर,2014) - सीईओ जिला पंचायत, अमित तोमर द्वारा शुक्रवार को पुनासा व छैगांवमाखन जनपद की ग्राम पंचायतो छिरवेल, मोरधडी, टाकली मोरी, चिचगोहन, धनगांव एवं रोशिया का भ्रमण कर मनरेगा योजनान्तर्गत किये गये जा रहे कार्यो का निरीक्षण के दौरान श्री तोमर द्वारा खेत सड़क सम्पर्क, सुदूर सड़क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पंच-परमेश्वर मार्ग, पशु शेड आदि का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत, छिरवेल एवं धनगांव में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित उपयंत्री व सहायक यंत्री को दिया गये। मोरधडी में पंच-परमेश्वर मार्ग, ग्राम पंचायत रोशिया में खेत सड़क सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत, मोरटका में मनरेगा अन्तर्गत संघन वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया व कार्य की सराहना की गई। अन्य पंचायतो में निर्माण कार्यो की प्रगति संतोषजनक नही पाये जाने के कारण उपयंत्रियों को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रमोद त्रिपाठी व सहायक यंत्री विमल शुक्ला उपस्थित रहे।
   क्रमांक/128/2014/1500/वर्मा

कृषि महोत्सव गॉव-गॉव पहॅुंच रहा कृषि क्रांति रथ - किसानों को कर रहा है जागरूक

कृषि महोत्सव
गॉव-गॉव पहॅुंच रहा कृषि क्रांति रथ - किसानों को कर रहा है जागरूक
राजस्व विभाग द्वारा निःशुल्क खसरा खतौनी का भी किया जा रहा वितरण
जन्मी लक्ष्मी का भी हो रहा स्वागत
कृषि संगोष्ठियों का किया जा रहा आयोजन
उन्नत कृषि तकनीकों का भी हो रहा प्रदर्शन
शालाओं में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता भी हो रही है आयोजित



 खण्डवा (27सितम्बर,2014) - जिले में कृषि क्रांति रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्रामों में कृषकों को लाभकारी योजनाओं का भरपूर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कृषि वैज्ञानिको द्वारा किसानों को प्रषिक्षण के माध्यम से नई उन्नत तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही फसल संबंधित समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है। इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता, खसरा खतौनी का वितरण विकासखण्डों के भ्रमण कार्यक्रम अनुसार संपादित किए जा रहे है। जिले से शुक्रवार को उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे एंव परियोजना संचालक आत्मा श्री एस. एस. राजपूत ने ग्राम बोरगंावखुर्द, पांझरिया, सोनगिर में प्रषिक्षण व संगोष्ठी में उपस्थित होकर किसानो को कृषि विभाग की किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एंव संगोष्ठी में कृषकों की भागीदारी अधिक से अधिक उपस्थित होकर कृषि क्राति रथ का अवलोकन करके सभी लाभकारी योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर योजनाओ का लाभ लें।
 इसके साथ ही कृषि महोत्सव के अंतर्गत कृषि क्रांति रथ के साथ अन्य संबंधित विभागों द्वारा भी जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से कृषकांे को नवीन उन्नत तकनीक की जानकारी दी जा रही है। वही राजस्व विभाग द्वारा पटवारियों, आरआई, और नायब तहसीलदार व तहसीलदार द्वारा निःशुल्क खसरा खतौनी वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही महिला शक्तिकरण विभाग द्वारा जिन ग्रामों में कृषि क्रांति रथ पहॅुंच रहा है। वहॉं जन्म लेने वाली बालिकाओं का स्वागत भी महिला सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वागतम् लक्ष्मी योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। 
आज 28 सितम्बर को यहॉं-यहॉं पहुचेगा कृषि क्रांति रथ - कृषि क्रांति रथ के रूट चार्ट की जानकारी देते हुए उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ओ.पी. चौरे ने बताया कि यह रथ महोत्सव के शुभारंभ के साथ 28 सितम्बर -
खण्डवा विकासखण्ड में लाडनपुर, तिरंदापुर और लोहारी गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम लोहारी में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
इसी प्रकार खालवा विकासखण्ड में कृषि क्रांति रथ शुभारंभ के साथ द्रोगालिया, नामानुर, कालापाठा, और लखोरा गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम लखोरा में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। 
वही छैगॉव माखन विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ खारवा, बडिया खारवा और निहालवाडी गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम निहालवाडी में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। 
इसी प्रकार बलड़ी विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ सेमरूढ और हरिपुरा पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम हरिपुरा में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
वही पंधाना विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ अंजनगॉंव, हिरापुर, धनोरा,, आरूद, और पोखर गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम पोखर में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
इसी प्रकार पुनासा विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ धारकबाडी, जलकुऑ, बीजोरामाफी और सिंगखाल पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम बीजोरामाफी में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
इसी प्रकार हरसूद विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ मंजाधड, खेरखेडा, और भवानिया पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम भवानिया में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।
    क्रमांक/127/2014/1499/वर्मा

लॉ-ईन ऑर्डर मंे लगी है जिन अधिकारियों की डूयूटी वह रोजाना मुझे करे रिपोर्टिंग - कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल

लॉ-ईन ऑर्डर मंे लगी है जिन अधिकारियों की डूयूटी वह रोजाना  मुझे करे रिपोर्टिंग - कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल
साथ ही वॉटस्अप पर मौके से फोटोग्राफ भी भेजें 

खंडवा (27 सितम्बर,2014) - नवदुर्गो के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिन अधिकारियों की डूयूटी लगाई गई है। वह रोजाना मुझे रिपोर्टिंग करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियांे को दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान वॉटस्अप पर कलेक्टर मेसैज बोर्ड पर मौके एवं दौरे के फोटोग्राफ भी भेजे। गौरतलब है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जिला अधिकारियों की कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए डूयूटी लगाई गई है। जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक अपने क्षेत्र का भ्रमण कर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उन्हें कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि को संज्ञान में आने पर मौके पर पहॅुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए है। 
इस कार्य के लिए जिन अधिकारियों की डूयूटी लगाई है उनमें - 
सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुभाष सोलंकी की ईमलीपुरा क्षेत्र मेें।

सहायक खाद्य अधिकारी एस.आर. कोठारे की बड़ाबम क्षेत्र में।
जिला आपूर्ति अधिकारी नरेन्द्र कुमार जैन की सराफा खड़कपुरा क्षेत्र में।
सहायक संचालक मत्स्य विभाग एस.बी. नागले की स्टेशन रोड माली कुऑ क्षेत्र में।
उपसंचालक पशु एस.एस. बघेल की बुधवारा केवलराम चौराह क्षेत्र में।
सहायक आयुक्त आदिवासी गणेश भंवर की घंटाघर नगर निगम क्षेत्र में।
जिला आबकारी अधिकारी वी.एस. सोलंकी की मोघट रोड क्षेत्र में 
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री वर्मा की पडावा क्षेत्र में।
डीपीसी श्री सोलंकी की आनंद नगर नवचडी क्षेत्र में।
खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल की कहारवाडी, टपालचाल, भगतसिंह क्षेत्र मंे।
जिला श्रम अधिकारी एस.एस. मण्डलोई की जलेबी चौक, शनि मंदिर, दादाजी वार्ड क्षेत्र मेें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रोजश गुप्ता की घासपुरा पंधाना रोड क्षेत्र में।
ईआरईएस डी.के. मघरिया की माता चौक रामनगर क्षेत्र में।
एसडीओ आर.ई.एस. श्री केरकटट् की गणेश तलाई सिविल लाईन क्षेत्र मंे।
एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री मण्डलोई की सिंधी कालोनी क्षेत्र मेें।
और सहायक आबकारी अधिकारी आर.सी. विरला की दुबे कालोनी क्षेत्र में डूयूटी लगाई गई हैै। 
वही सहायक संचालक , नगर तथा ग्राम निवेश विष्णु खरे, महा प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जीवन कुमार, और परियोजना अधिकारी एचएच अरेरा को आरक्षित रखा गया है। 
क्रमांक/126/2014/1498/वर्मा

कृषि महोत्सव के अंतर्गत जन्मी बालिकाओं का किया जा रहा स्वागत

कृषि महोत्सव के अंतर्गत जन्मी बालिकाओं का किया जा रहा स्वागत 




खण्डवा (26सितम्बर,2014) - कृषि महोत्सव अंतर्गत कृषि क्रांति रथ जहॉं-जहॉं पहुॅंच रहा है। वहा पर महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्वागत लक्ष्मी योजना के अंतर्गत जन्मी बालिकाओं का स्वागत भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला महिला बाल सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीता नाथ सोनगिरी व संगवाड़ा गॉंव में शामिल हुई। छैंगॉवमाखन परियोजना अधिकारी मोहनलाल अहिरवार एवं सुपरवाईजर संगीता पाल गॉंव की नवजात बच्चियों के बारे में जानकारी ली गई तथा गॉंव में 02 नवजात बच्चियों लक्ष्मी, व माधुरी को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही बालिकाओं को बेबी किट जिसमें 10 वस्तुएॅं छोटा गिलास, मिनी कटोरी, चम्मच, प्लेट, बेबी आईल, बेबी सौंप, झुनझुना झांझ, टीथ फेसनगर घुंघरू दिया गया। वृद्ध महिलाओं का स्वागत कर वहां उपस्थित परिवार व अन्य 17 महिलाओं को भी कुमकुम लगाकर बच्ची के जन्म पर बधाईयॉं दी गई तथा लक्ष्मी का वजन कम होने के कारण माता व परिवार जनेा को समझाईश दी गई। 
  क्रमांक/125/2014/1497/वर्मा

Friday 26 September 2014

किसानों की समृद्धि और विकास को समर्पित है कृषि महोत्सव

किसानों की समृद्धि और विकास को समर्पित है कृषि महोत्सव
महोत्सव को सफल बनाने जन-प्रतिनिधि आगे आयें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुरूवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए निर्देश



खण्डवा (26, सितम्बर,2014) - गुरूवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन-प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे 25 सितम्बर से शुरू हो चुके कृषि महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों में भाग लें और किसानों  की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए उनका उत्साहवर्धन करें। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले ’स्वच्छ भारत’ अभियान को सफल बनाने के लिये समाज के हर सदस्य को इस अभियान से जोड़ें। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जन-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कृषि महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव किसानों की समृद्धि और विकास को समर्पित है। जिलों, विकासखण्डों और आदर्श गाँवों को कृषि एवं इससे जुड़ी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिलों, विकासखण्डों, गाँवों में कृषि रथ पहुँचने की तारीख और समय की जानकारी किसानों को पहले से मिल जाना चाहिए। इससे वे समय निकाल कर कृषि रथ के स्वागत के लिये उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि में 24.99 प्रतिशत वृद्धि दर का रिकार्ड बनाने की उपलब्धि एक पड़ाव मात्र है। अभी और आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि खेती के साथ पशुपालन, मछली पालन को बढ़ावा देना जरूरी है। खेती को लाभकारी बनाने के हर प्रयास और तकनीकी की जानकारी गाँव-गाँव में हर किसान तक पहुँचना चाहिए। मंत्री, विधायक, पंचायतों के जन-प्रतिनिधि सक्रिय रूप से कृषि महोत्सव में भाग लें और किसानों को आवश्यक मार्गदर्शन दें। अपने स्तर पर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी करें।
श्री चौहान ने जन-प्रतिनिधियों को बताया कि कृषि महोत्सव के दौरान विकासखण्ड और गाँव स्तर पर कृषि विशेषज्ञों का भ्रमण होगा। इन विशेषज्ञों के ज्ञान का भरपूर लाभ किसानों को मिलना चाहिए। उन्होंने स्व-सहायता समूहों, अशासकीय संगठनों, प्रगतिशील किसानों को कृषि महोत्सव की गतिविधियों से जोड़ें।
श्री चौहान ने कृषि में यंत्रों के उपयोग के लाभ गिनाते हुए महोत्सव में माइक्रो इरीगेशन जैसी तकनीक को लोकप्रिय बनाने की पहल करने का आग्रह किया। जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने, जल उपभोक्ता संथाओं को सक्रिय बनाने, खसरा-खतौनी उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया।
स्वच्छ भारत - स्वच्छ मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दो अक्टूबर से शुरू होने वाले स्वच्छ भारत अभियान को जन-आंदोलन बनाने और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। प्रधानमंत्री की सोच और राज्य की इच्छाशक्ति के चलते इस अभियान को प्रत्येक नागरिक का अभियान बनाना होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि अभियान के लिये पहले चरण में दो अक्टूबर तक सभी जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में वातावरण निर्माण करेंगे। दो अक्टूबर को मुख्य सचिव से लेकर निचले स्तर तक हर शासकीय कर्मचारी अभियान में भाग लेगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अभियान का नेतृत्व करेंगे। हर नागरिक इस अभियान में भागीदारी करेगा। स्वच्छता के लिये हर नागरिक अपने-अपने स्तर पर प्रचार भी कर सकता है। शालाओं के बच्चे सक्रिय रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञान के मंदिर शालाओं की सफाई करना कोई बुरा काम नहीं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों, महाविद्यालयों, शालाओं, सब्जी मंडियों, सड़कों के किनारों और जहाँ-जहाँ कचरा इकट्ठा होता है वहाँ की सफाई की जिम्मेदारी नागरिकों को आगे बढ़कर लेना होगी। स्वच्छता बनाये रखना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 2 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक की गतिविधियों की जानकारी देते हुये जन-प्रतिनिधियों से कहा कि वे गाँवों, शहरों, कस्बों की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से स्वच्छता कार्यक्रम बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक खुले में शौच जाने की प्रथा को पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प लेना होगा। इसके लिये हर घर में शौचालय होना जरूरी है।
पन्ना, ग्वालियर, छतरपुर, बैतूल, खण्डवा से जन-प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को उनके क्षेत्रों में चल रहे रचनात्मक प्रयासों की जानकारी दी और कृषि महोत्सव एवं स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में सुझाव भी दिये। मुख्यमंत्री ने जन-प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि संसाधनों की कमी या अधिकता से ज्यादा जरूरी है मानसिकता बदलना। मुख्यमंत्री को संभागायुक्तों ने कृषि महोत्सव की तैयारी और कार्यक्रमों के संचालन के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग में खण्डवा से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर , खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पंधाना विधायक योगिता नवल सिंह बोरकर, समेत कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल और सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर भी उपस्थित थे। 
   क्रमांक/124/2014/1496/वर्मा

निर्वाचन संबंधी अभिलेख रखने की समय-सीमा

निर्वाचन संबंधी अभिलेख रखने की समय-सीमा 

खण्डवा (26, सितम्बर,2014) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी अभिलेखों के रखे जाने की निर्धारित समय-सीमा में आंशिक संशोधन किया गया है। निर्वाचन की विवरणियाँ और निर्वाचन के प्रमाण-पत्र पंचायत की प्रथम बैठक की तारीख से 5 वर्ष की समय-सीमा पूर्ण होने तक रखी जायेंगी। शेष अभिलेखों के सुरक्षित रखने की समय-सीमा यथावत रहेगी। 
क्रमांक/123/2014/1495/वर्मा

कृषि महोत्सव गॉव-गॉव पहॅुंच रहा कृषि क्रांति रथ - किसानों को कर रहा है जागरूक कृषि संगोष्ठियों का किया जा रहा आयोजन

कृषि महोत्सव
गॉव-गॉव पहॅुंच रहा कृषि क्रांति रथ - किसानों को कर रहा है जागरूक
कृषि संगोष्ठियों का किया जा रहा आयोजन
उन्नत कृषि तकनीकों का भी हो रहा प्रदर्शन
शालाओं में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता भी हो रही है आयोजित
 ------






खण्डवा (26, सितम्बर,2014) - सम्पूर्ण जिले में खेती को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य से 25 सितम्बर से प्रारंभ हुए कृषि महोत्सव के अंतर्गत जिले के सातों विकासखण्डों के ग्रामों में कृषि क्रांति रथ पहॅुंच रहे है। जहॉं-जहॉं कृषि क्रांति रथ पहॅुंच रहे है, वहॉ पर कृषि वैज्ञानिक एवं संबंधित विधा के पारंगत अधिकारी गॉंव के किसानों को बेहतर कृषि उत्पादन का प्रदर्शन कर जानकारी उपलब्ध करा रहे है। यही कारण है कि कई ग्रामों में तो ढोल नगाड़ो के साथ कृषि क्रांति रथ का स्वागत किया जा रहा है। 
  इसके साथ ही किसान संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसके कड़ी में शुक्रवार को ग्राम मांडवा , ग्राम सोनगिर, और दिवाल में भी कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई। वही जिन ग्रामों में कृषि क्रांति रथ पहॅुच रहे है। वहॉं की शालाओं में भी जिला शिक्षा विभाग द्वारा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्कूल की छात्र-छात्राएॅं भी बढ़कर चढ़कर हिस्सा ले रहे है।  
  कृषि महोत्सव के अंतर्गत कृषि क्रांति रथ के साथ ही राजस्व विभाग द्वारा निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण नयाब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक और पटवारियों द्वारा किया जा रहा है। 
आज 27 सितम्बर को यहॉं-यहॉं पहुचेगा कृषि क्रांति रथ - कृषि क्रांति रथ के रूट चार्ट की जानकारी देते हुए उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ओ.पी. चौरे ने बताया कि यह रथ महोत्सव के शुभारंभ के साथ 26 सितम्बर -
खण्डवा विकासखण्ड में सिरपुर, बड़गॉंव गुर्जर, टिघरिया और बमनगॉंव आखई गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम बमनगॉंव आखई में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
इसी प्रकार खालवा विकासखण्ड में कृषि क्रांति रथ शुभारंभ के साथ देवलीखुर्द, गदराखेडा, चिकतलाई, तालियाधड, मालाकुण्ड, सरमेश्वर, बोरखेडा, और चावराखेडा गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम सरमेश्वर में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। 
वही छैगॉव माखन विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ गोबरिया, बरखेडी और कुसंम्बिया गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम कुसुम्बिया में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। 
इसी प्रकार बलड़ी विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ कुडिया और बरमलाय पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम बरमलाय में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
वही पंधाना विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ अस्तरिया, घाटीखास, राजपुरा और घाटाखेडी गॉंव पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम दिवाल में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
इसी प्रकार पुनासा विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ मूंदी, गोराडिया, दाहोद, मिर्जापुर, मोहद और बीड़ पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम बीड़ में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
इसी प्रकार हरसूद विकासखण्ड में शुभारंभ के बाद कृषि क्रांति रथ नंदगॉंव, सडियापानी और सडियापानी सरकार पहॅुचेगा। जहॉं पर रात्रि विश्राम ग्राम प्रतापपुरा में होगा। इस दौरान प्रशिक्षण एवं निःशुल्क खसरा खतौनी का वितरण किया जाएगा। वही कृषि संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। 
   क्रमांक/122/2014/1494/वर्मा

रवि उर्फ पंखा जिला बदर एक वर्ष के लिए जिला दण्डाधिकारी एम.के. अग्रवाल ने किया जिला बदर

रवि उर्फ पंखा जिला बदर
एक वर्ष के लिए जिला दण्डाधिकारी एम.के. अग्रवाल ने किया जिला बदर
आदेश किए जारी  

खण्डवा (26 सितम्बर,2014) - पुलिस अधीक्षक खण्डवा से अनावेदक रवि उर्फ पंखा पिता मनोज मांग उम्र 22 वर्ष निवासी लोहारी नाका खण्डवा थाना कोतवाली खण्डवा के विरूद्ध प्राप्त प्रतिवेदन एवं सम्पूर्ण प्रकरण के विवेचना के आधार पर जिलादण्डाधिकारी एम.के. अग्रवाल ने रवि उर्फ पंखा पिता मनोज मांग को  एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है। यह निष्काशन आदेश उन्होंने 25 सितम्बर को जारी कर दिया था। जो कि 26 सितम्बर की शाम 5 बजे से प्रभावशील होगा। 
  पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन में अनावेदक रवि उर्फ पंखा पिता मनोज मांग को वर्ष 2009 से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने, तथा अपराधिक प्रवृत्ति का होकर नंगी-नंगी गालीयॉं देकर लड़ाई झगडा करने, मारपीट करने, गंभीर चोटे पहॅुंचाने और शांति  प्रशांति को भंग करने का आदि होने के साथ ही सम्पूर्ण अपराधों का प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। 
  सम्पूर्ण प्रकरण में जिला दण्डाधिकारी एम.के. अग्रवाल ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक रवि उर्फ पंखा पिता मनोज मांग उम्र 22 वर्ष निवासी लोहारी नाका खण्डवा थाना कोतवाली खण्डवा को 24 घंटे के भीतर एक वर्ष की अवधि के लिए (वर्तमान मंे यदि अनावेदक अन्य अपराधिक प्रकरण में जिला जेल खण्डवा में निरूद्ध है तो उसके जिला जेल खण्डवा के रिहा होने के पश्चात) जिला खण्डवा एवं उसके आसपास के समीपवर्ती जिले बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, देवास, हरदा, एवं बैतुल की सीमा से बाहर चले जाने के आदेश दिए है। साथ ही न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में अनावेदक प्रवेश नही कर सकेगा। 
क्रमांक/121/2014/1493/वर्मा

5 प्रकरणों में मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जारी किया आदेश

90 जीवित पशु राजसात
5 प्रकरणों में मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जारी किया आदेश
आदेश में उपसंचालक पशुचिकित्सा को विधिवत पशुओं को जरूरत मंद किसानों को विक्रय कर शासकीय कोष मंे राशि जमा कराने के भी दिए निर्देश

खण्डवा (26सितम्बर,2014) - कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने गौवंश अवैध परिवहन के अलग-अलग 5 प्रकरणों में 90 जीवित पशुओं को राजसात करने के आदेश जारी किए है। यह सभी आदेश उन्होेंने पुलिस अधीक्षक खण्डवा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सूक्ष्मता से विशलेषण के बाद मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध (संशोधन) अधिनियम 2010 की धारा 11 की उपधारा 5 के तहत शासनहित मंे जारी किए है। राजसात किए गए पशुओं में 38 गाय, 17 केड़े, और 35 बैल शामिल है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अपने आदेश में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅं को सभी जीवित राजसात पशुओं को विधिवत रूप से जरूरतमंद किसानों को विक्रय कर प्राप्त राशि शासकीय कोष में जमा कराने के निर्देश भी दिए है। यह आदेश कलेक्टर श्री अग्रवाल ने 25 सितम्बर को जारी किए है।  
पहले प्रकरण में 42 पशुओं को राजसात करने के दिए आदेश - पहले प्रकरण में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने 42 जीवित पशुओं को राजसात करने के आदेश जारी किए है। प्रकरण के अनुसार 31 मार्च 2012 को मुखबिर की सूचना पर आष्टा से इन्दौर सनावद होते हुए बोरगॉंव बस स्टेण्ड पर वाहन पकडा गया था। ट्रक क्रमांक एम.पी.09 एच.एफ.2037 में बेरहमी पूर्वक डबल पार्टिशन में भरे हुए मवेशी को रस्सियों से पैर पेट मुॅंह बधे हुए हालत में जीवित 30 गायें, 3 केडे, और 9 बैल समेत कुल 42 जीवित तथा 2 गायें, एवं 1 बैल मृत अवस्था में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाते समय जब्त किए गए थे। मौके से आरोपी ट्रक चालक असफाक पिता अब्दुल हकीम निवासी लंगापुरा आष्टा, असफर पिता मगतु फकीर निवासी काजीपुरा मोहल्ला आष्टा, आरिफ पिता सलीम निवासी शीतला माता मंदिर के पास तिरपोल्या आष्टा और ईरशाद पिता अरमान निवासी लंगापुरा मेन रोड आष्टा को गिरफ्तार भी किया गया था। साथ ही कब्जे से ट्रक से असली नम्बर प्लेट एम.पी.09 एच.एफ.2037 के पीछे एम.पी.09 एच.एफ. 0989 की फर्जी नम्बर प्लेट एवं एक अन्य नम्बर प्लेट 0989 भी जब्त की गई थी। 
दूसरेे प्रकरण में 21 पशुओं को राजसात करने के दिए आदेश - दूसरे प्रकरण मंे कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने 21 जीवित पशुओं को राजसात करने के आदेश जारी किए है। प्रकरण मंे 16 जुलाई 2012 को मुखबिर की सूचना पर बस स्टेण्ड मोरटक्का पर देवास की तरफ से महाराष्ट की ओर जा रहे आईसर वाहन क्रमांक एम.पी.09 जी.एफ.1949 को रोककर चेक करने पर आईसर वाहन में टूसटूस कर कु्ररता पूर्व भरे अवैध रूप से परिवहन कर ले जाते 21 पशुओं को जब्त किया गया था। जिसमंे 11 बैल, एवं 10 केडे थे। मौके से आरोपी आईसर वाहन क्रमांक एम.पी.09 जी.एफ. 1949 के चालक कालुराम पिता लक्ष्मण सिंह खारूल निवासी भवरसा जिला देवास एवं वहिद मंसुरी पिता शकुरखॉं निवासी रेवाबाग देवास, शहिद पिता वहिद मंसुरी निवासी रेवाबाग, और बालाशेख भूरू निवासी गोया नगदा जिला देवास को गिरफ्तार किया गया था। वही थाना मांधाता मंे प्रकरण दर्ज किया गया था।
प्रकरण तीन में 16 पशुओं को राजसात करने के दिए आदेश - तीसरे प्रकरण मंे कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने 16 जीवित पशुओं को राजसात करने के आदेश जारी किए है। प्रकरण अनुसार 19 जुलाई 2013 को फरियादी राहुल पिता गणेश सोनी एवं अन्य मौखिक सूचना पर खालवा थाना अंतर्गत चारडिन्दा के जगल में कुछ लोग 15 बैलों एवं 1 केडे को कु्ररता पूर्व मारते भगाते सिवनी जिला होशंगाबाद की तरफ से चाडिदा के जंगल के रास्ते से होते हुए महाराष्ट की तरफ ले जा रहे थे। मौके पर पहॅुचने पर पशुओं को भगाने वालों को आवाज देने पर सभी अज्ञात व्यक्ति भागने में सफल हो गए थे। अज्ञात व्यक्तियों पर थाना खालवा में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसके बाद अनुसंधान के दौरान आरोपियों की तलाशी कर आरोपी परसु पिता सदुगोड़ धनराज पिता सुजन गोड़ , टिमोनी पिता भंगीगोड़ एवं मिश्री पिता सोमजी गोड़ सभी निवासी दुलारिया जिला बैतुल को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार चौथे प्रकरण में 8 पशुओं को राजसात करने के दिए आदेश - चौथे प्रकरण मंे कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने 8 जीवित पशुओं को राजसात करने के आदेश जारी किए है। इस प्रकरण में 17 अगस्त 2012 को बागमार रेल्वे स्टेशन के पास रात के अंधेरे में दो व्यक्ति द्वारा तीन-तीन गाय व एक व्यक्ति द्वारा दो गाय इस प्रकार कुल 8 पशुओं को घेर कर पैदल पैदल सागफाटा जंगल की तरफ से महाराष्ट की और ले जाया जा रहा था। ग्राम बागमार के ग्रामीण जनों ने आरोपियों को रोककर पशुओं को ले जाने के संबंध में पूछताछ की थी। जिसमें आरोपी द्वारा शेख समीर उर्फू जगापिरू निवासी शंकर तालाब ईमलीपुरा खण्डवा, शेख सलीम पिता शेख भूरू निवासी घासपुरा खण्डवा, कालु पिता हबीर निवासी शकर तालाब ईमलीपुरा खण्डवा द्वारा पशुओं का अवैध परिवहन करने पर बोरगॉंव चौकी में ग्रामीणों द्वारा ले जाया गया था। जिसके बाद थाना पंधाना में प्रकरण दर्ज किया गया था। 
पॉचवे प्रकरण में 3 पशुओं को राजसात करने के दिए आदेश - पॉचवे प्रकरण मंे कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने 3 जीवित पशुओं को राजसात करने के आदेश जारी किए है। प्रकरण अनुसार 23 जुलाई 2013 को फरियादी अतुल पिता धर्मचंद अढिवाल, निवासी शिशु मंदिर के पीछे खण्डवा रोड सनावद की सूचना पर दो व्यक्ति सुलगॉंव पेटोल पम्प के पास 3 केडों को कु्ररता पूर्वक पैदल मारकर हाकते हुए बद्ध हेतु ले जा रहे थे। जिनमंे राजु पिता दन्दु निवासी जामनियॉं एवं ताराचंद पिता नागु निवासी जामनियॉं को गिरफ्तार कर थाना धनगॉंव में प्रकरण दर्ज किया गया था। 
क्रमांक/120/2014/1492/वर्मा

टैगोर शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि हस्तांरित


टैगोर शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि हस्तांरितकलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने जारी किए आदेश

खण्डवा (25, सितम्बर,2014) - संचालक संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश शासन द्वारा खण्डवा शहर में संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने के संदर्भ में पत्र लिखा गया था। जिसमें कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने एसडीएम खण्डवा एवं तहसीलदार के साथ संस्कृति संचालनालय से आई टीम को महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद नजूल भूमि ब्लाक नम्बर 83 प्लाट नम्बर 03 जिसका की क्षेत्रफल 380289 वर्गफिट है। उसे टैगोर शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश शासन विभाग द्वारा हस्तांतरित किए जाने का निवेदन किया गया था। 
जिस पर प्राप्त आवेदन की जॉंच राजस्व निरीक्षक खण्डवा से कराने के बाद सिविल लाईन क्षेत्र के अंतर्गत उच्च विश्राम गृह के दक्षिण भाग में स्थित नजूल भूमि ब्लाक नम्बर 83 प्लाट नम्बर 03 जिसका की क्षेत्रफल 380289 वर्गफिट है। उसे प्रतिवेदन में हस्तांतरित करना उचित पाया गया। जिसके बाद आयुक्त नगर पालिक निगम खण्डवा द्वारा भी अभिमत में भूमि को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की शर्तो के अधीन भूमि हस्तांतरित करने की सहमति दी गई। जिस पर कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने भूमि का उपयोग परिवर्तन की कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा कराई जाने की शर्त पर उक्त जमीन को भूमि राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 4 क्रमांक 01 की कण्डिका 36 के तहत संचालक संस्कृति संचालनालय को टैगोर शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए हस्तांतरित कर दिया है।
 क्रमांक/126/2014/1498/वर्मा

शांति सोहार्द से मनाए नवदुर्गा, दशहरा, ईदुज्जुहा और दीपावली का त्यौहार


शांति सोहार्द से मनाए नवदुर्गा, दशहरा, ईदुज्जुहा और दीपावली का त्यौहार-------शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने की अपील गरबा स्थल पर किसी भी घटना के लिए आयोजक की होगी जिम्मेदारी-------सीसीटीवी केमरे पर्याप्त लाईट और स्वयं सेवक नियुक्त करने के दिए निर्देश -------नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, और पीएमजीएसवाय के अधिकारी करेगें मार्ग का निरीक्षण




खण्डवा (25, सितम्बर,2014) - आगामी दिनों में नवदुर्गा उत्सव, दशहरा, ईदुज्जुहा, तथा दिपावली का पर्व मनाया जाएगा। जिसके शहर में सदभावपूर्ण, शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाने के संबंध में गुरूवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा ने सभी सदस्यों के माध्यम से जिले व शहर में सभी त्यौहारों की शांति पूर्ण व समरसतापूर्ण आयोजन की अपील की। कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित शांति समिति की बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने गणेश विसर्जन के शांति पूर्ण आयोजन और शांति समिति के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। 
दोपहर 2 बजे आयोजित शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए। गरबा आयोजकों को विशेष सॉवधानी बरतते हुए। सीसीटीवी केमरा पर्याप्त लाईट की व्यवस्था और स्वयं सेवको की व्यवस्था करने के स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्पष्ट किया की। गरबा आयोजन स्थल में होने वाली कोई भी घटना की जिम्मेदारी गरबा आयोजकों की होगी। इसके साथ ही दोनो ही अधिकारियों ने विधिवत सम्पूर्ण स्वीकृती लेने के बाद ही आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एसडीएम और सीएसपी के साथ रावण दहन आयोजन करने वाले आयोजकों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। 
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस बार विसर्जन
रूट वनवे रखा जाएगा। वही सड़को के गड्डे दुरूस्त करने का कार्य नगर निगम और पीडब्ल्यूडी तत्काल प्रारंभ करेंगे। वही कार्यपूर्ण होने के बाद नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, और पीएमजीएसवाय के अधिकारी इस कार्य का प्रमाणीकरण भी करेगें।
वही पुलीस अधीक्षक श्री शर्मा ने सभी आयोजकों एवं माताजी की प्रतिमा स्थापित करने वाले मण्डलों से अपनी स्वयं सेवकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वही प्रतिमा स्थापित स्थल में रात्रि में कम से कम दो स्वयं सेवकों को रोकने की बात कही। 
इसके साथ ही बैठक के प्रारंभ में अपर जिलादण्डाधिकारी श्री एसएस बघेल ने निर्देश देते हुए बताया कि - 
ऽ नवदुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना और विसर्जन के दौरान, व्यवस्था शहर में नवदुर्गा उत्सव गुरूवार से मनाया जा रहा है। 
ऽ प्रतिमाओं का विसर्जन 2 अक्टुबर को किया जाएगा। बंगाली समाज द्वारा प्रतिमाओं का विसर्जन एक दिन के बाद किया जाता है। 
ऽ नगर निगम एवं जिला कमाडेंट को पदमकुण्ड तथा अन्य जलाशयों पर तैराकों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिन तैराको की ड्यूटी लगाई गई उसकी सूची नगर दण्डाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्ष, नगर पालिका निगम को उपलब्ध कराने। जिन स्थानों पर गहरा पानी से अथवा किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना प्रतीत होती है।तो ऐसे स्थल को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
पाण्डाल व्यवस्था - इसी प्रकार बैठक में मूर्ति स्थल पण्डाल में आयोजक, रात्रि में मूर्ति की सुरक्षा हेतु दो सदस्यों की ड्यूटी 24 घण्टे लगाने। जिनके नाम पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर संबंधित थाना में अनिवार्य रूप से देने। पण्डाल में दुर्घटना न हो इसकी सावधानी रखें। आयोजक यह विशेष रूप से देखे कि, कोई भी बिजली का तार खुला नही रहे। आयोजक बिजली विभाग से कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करेगें। अवैध कनेक्शन होने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। 
विद्युत व्यवस्था - वही नगर के प्रमुख मार्गो पर एप्रोच रोड तथा समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने। दुर्गा प्रतिमाओं स्थल तथा विसर्जन स्थल पर भी पर्याप्त विद्युत प्रकाश व्यवस्था करने । संवेदनशील मोहल्ले तथा सक्रिय गलियों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाना है। विद्युत आपूर्ति निरंतरता के लिये मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल गतवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कार्यवाही करने। जिन स्थानों पर बल्व,ट्यूबलाईट, हेलोजन आदि बंद हो, तत्काल दुरूस्त करने। नगर निगम खण्डवा को गत वर्षानुसार इस वर्ष भी गैंग उपलब्ध कराई जाए। त्यौहार के दौरान विद्युत में गतिरोध उत्पन्न न होवे। विद्युत विभाग अपने अधिकारी, कर्मचारियों की एक बैठक लेने। विद्युत प्रदाय निरंतर चालू रहे। किसी प्रकार का विद्युत फाल्ट आने पर त्वरित कार्यवाही करनेे। जहॉं पर बिजली के तार नीचे झूल रहे हो उसे तत्काल दुरूस्त कराए और ओवर ब्रिज की स्टेट लाईट बंद हैं तत्काल चालू कराने के निर्देश भी दिए गए। 
इसी प्रकार शांति समिति की बैठक में गरबा कार्यक्रम, रावण पुतला दहन, लावारिश पशुओं की रोकथाम, के भी व्यापक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। वही ईदुज्जुहा पर्व के दौरान चारों दिन साफ-सफाई और जलप्रदाय के निर्देश भी दिए गए। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे। जिस पर त्वरित निर्णय बैठक में ही लिया गया।
 क्रमांक/125/2014/1497/वर्मा