AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 June 2020

बीजग्राम, सूरजधारा व अन्नपूर्णा योजना के तहत किसानों को बीज वितरित

बीजग्राम, सूरजधारा व अन्नपूर्णा योजना के तहत किसानों को बीज वितरित 

खण्डवा 24 जून, 2020 - उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता द्वारा बताया गया कि म.प्र.शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जिला खण्डवा द्वारा कृषकों के कल्याण के लिये चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत अन्नपूर्णा व सूरजधारा योजना में 102.20 क्विंटल संकर मक्का बीज, सूरजधारा योजना में 396.30 क्विंटल सोयाबीन बीज 75 प्रतिशत् अनुदान पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को वितरित किया गया। बीजग्राम योजना अंतर्गत 780 क्विंटल सोयाबीन बीज, 9 क्विंटल मूंग तथा 9 क्विंटल अरहर का बीज 60 प्रतिशत् अनुदान पर वितरित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत 225 क्विंटल सोयाबीन बीज, 20 क्विंटल उडद, 20 क्विंटल अरहर एवं 3 क्विंटल मक्का बीज का प्रदर्शन प्लाट तैयार करने के लिये कृषकों को वितरित किये।

No comments:

Post a Comment