AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 June 2020

9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को पिलाई जायेगा विटामिन ए की दवा

9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को पिलाई जायेगा विटामिन ए की दवा
7 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होगा विशेष अभियान

खण्डवा 23 जून, 2020 - विटामिन ए अनुपूरण अभियान प्रथम चरण 7 जुलाई से 8 अगस्त तक चलाया जाऐगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान बताया कि जिले में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिये आषा एवं आंगनवाडी कार्यकता को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि बच्चो को विटामिन ए षिषु की सुरक्षा कवच है जो शरीर में रोगों से लडने की क्षमता वृ़िद्ध करता है। कुपोषण में कमी एवं शारीरिक विकास में सहायक, रक्त के बनने में सहायक, ऑख के रोगो रतौंधी से बचाव, बाल मृत्युदर में कमी और दस्त खसरा एवं मलेरिया से होने वाली मृत्यु में कमी होती है। ये खुराक बच्चो को 9 माह से छः माह के अंतराल में 5 वर्ष तक नियमित रूप से आषा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पिलाई जाती है। 

No comments:

Post a Comment