AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 June 2020

1 अपराधी जिला बदर व 11 अपराधियों से बंधपत्र भरवाने के आदेष

1 अपराधी जिला बदर व 11 अपराधियों से बंधपत्र भरवाने के आदेष 

खण्डवा 29 जून, 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 1 अपराधी को जिला बदर करने तथा 11 अन्य अपराधियों से बंधपत्र भरवाने की कार्यवाही के आदेष जारी किए है। जारी आदेष के अनुसार अपराधी सुजित उर्फ गोलू पिता दिनेश नायक निवासी रोशनाई खण्डवा थाना पदमनगर को 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इस अवधि में यह जिला बदर अपराधि खण्डवा जिले के साथ साथ बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बैतूल, हरदा, इंदौर जिले की सीमा में प्रवेश नही कर सकेगा। 
इसके अलावा जिन अपराधियों से 10-10 हजार रूपये के बंध पत्र भरवाने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने दिए है, उनमें लवकुश पिता राजसिंह राजपूत निवासी ग्राम रोहणी, नितेश पिता जयराम बलाही निवासी ग्राम गांधवा, आशीष पिता माखनलाल जायसवाल निवासी रोशनी, साकिर पिता सईद निवासी रामेश्वर टेकडा, हासिम उर्फ आसिम पिता असलम खान निवासी शिवशक्ति होटल के पीछे रामेश्वर रोड खण्डवा, योगेश पिता नत्थूलाल वर्मा निवासी सोनकर मोहल्ला भगतसिंह चौक खण्डवा, पप्पू उर्फ अमृतलाल पिता कालूराम जायसवाल निवासी पुरनी, रूपचंद उर्फ रूपा पिता किशन गवली निवासी मालीकुंआ खण्डवा,जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता राजेन्द्र राठौर निवासी मूंदी, शांतिलाल पिता गेंदालाल भील निवासी ग्राम टेमाचा तथा नंदकुमार पिता जसवंत सिंह राजपूत निवासी ग्राम सोमगांव शामिल है। इन अपराधियों से 10-10 हजार रूपये के बंध पत्र भरवाएं जायेंगे कि वे ‘‘भविष्य में वह किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं रहेगा।‘‘ इन सभी अपराधियों को निर्देश दिए गए है कि आदेष जारी होने की तिथि से आगामी 1 वर्ष तक संबंधित अपराधी को प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को अपरान्ह 3 बजे अपने क्षेत्र के तहसीलदार के न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी।  

No comments:

Post a Comment