AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 June 2020

मोटर बाईडिंग का व्यवसाय शुरू कर लोकेश हुआ आत्मनिर्भर

सफलता की कहानी

मोटर बाईडिंग का व्यवसाय शुरू कर लोकेश हुआ आत्मनिर्भर 

खण्डवा 23 जून, 2020 - बलड़ी विकासखण्ड के ग्राम गारबेडी माल निवासी लोकेश राजपूत अपने छोटे से खेत में मेहनत कर जीवन यापन कर रहा था, वह खेती के साथ साथ कोई अन्य व्यवसाय भी शुरू करके अपनी आय बढ़ाना चाहता था। लोकेश के रूचि विद्युत उपकरणों को सुधारने में शुरू से ही थी। नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए पूंजी भी नही थी। एक दिन ग्रामीण आजीविका परियोजना के विकासखण्ड प्रबंधक से लोकेश ने स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के बारे में बताया जहां उसे प्रशिक्षण भी मिल सकता था और प्रशिक्षण उपरांत बैंक से ऋण भी मिल सकता था। 
लोकेश अगले ही दिन हरसूद नाके के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी गया और पूछताछ की, तो वहां उसे बताया गया कि घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत व मोटर बाईडिंग का प्रशिक्षण दिया जा सकता है। लोकेश ने सहमति दे दी और प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण उपरांत लोकेश को बैंक ऑफ इंडिया ने 50 हजार रूपये का ऋण भी दे दिया, जिससे उसने गांव में ही मोटर बाईडिंग का व्यवसाय शुरू कर दिया। अब लोकेश खेती के अलावा यह व्यवसाय करके 10 हजार रू. महीने आसानी से कमा लेता है, जिससे अब परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से हो पा रहा है।

No comments:

Post a Comment