AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 June 2020

पैरालीगल वालेटियर्स के साथ ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेसिंग सम्पन्न

पैरालीगल वालेटियर्स के साथ ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेसिंग सम्पन्न

खण्डवा 27 जून, 2020 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,खण्डवा के सचिव श्री बी.एल. प्रजापति, ने शनिवार को जिले के पैरालीगल वालेटियर्स के साथ ऑनलाईन बैठक की गयी । इस बैठक में लगभग 35 पैरालीगल वालेटिंयर्स सम्मिलित हुए। बैठक में श्री प्रजापति ने पैरालीगल वालेटियर्स से कहा कि घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को विधिक सहायता के माध्यम से मदद पहॅचायी जावे। उन्होंने कहा कि अप्रवासी मजदूरों जो कि विभिन्न राज्यों से अपने जिले में वापिस आये है उनको प्रशासन स्तर पर रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है इसमें हमें यह देखना है कि उक्त मजदूरों का पोर्टल पर पंजीयन हुआ है या नही तथा उनको उचित रोजगार व पारिश्रमिक प्राप्त हो रहा है या नही यदि किसी मजदूरों को उक्त संबंध में कोई शिकायत हो तो उक्त शिकायत को भी विधिक सेवा के माध्यम से दूर किया जाना है।  विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने पैरालीगल वालेटियर्स से लॉकडाउन की अवधि में उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किये गये आदि के बारे में जानकारी ली और बताया कि घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं के लिए विधिक सहायता का हेल्प लाईन नम्बर 15100 व वन स्टाप सेन्टर पर विधिक सेवा के माध्यम से मदद दी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment