AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 November 2020

दिनांक 29 नवम्बर, 2020 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.........

 














































आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण युवाओं को दिया गया व्यवसायिक प्रशिक्षण

 आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण युवाओं को दिया गया व्यवसायिक प्रशिक्षण

खण्डवा 30 नवम्बर, 2020 - कृषि विज्ञान केंद्र खंडवा में ग्रामीण युवक और युवतियों के लिए दो दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस व्यवसायिक प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डी.के. वाणी द्वारा  प्रशिक्षुओं को जैविक खेती हेतु केंचुआ और नाडेप खाद बनाने हेतु वेस्ट डीकंपोजर को किस प्रकार से उपयोग करना है व इसके उपयोग की क्या विधि है, इसके क्या क्या फायदे हैं आदि की जानकारी विस्तार से दी गई। जबकि कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एम.के. कुरील ने प्रतिभागियों को हॉर्टिकल्चर के स्कोप के बारे में विस्तार से बताया। वैज्ञानिक डॉ एम.के. गुप्ता ने इस दौरान खेती में केंचुए के महत्व, उसके प्रकार और रबी की फसलों के उत्पादन व तकनीकों के बारे में जानकारी दी एवं समस्त स्वयंसेवकों को फील्ड विजिट भी करवाई गई, जिसमें बताया गया कि वर्मी कंपोस्ट बनाने की क्या विधि है एवं वर्मी बेड के उपयोग से हम किस प्रकार बेहतर वर्मी कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं तथा वर्मी कंपोस्ट का फसलों में महत्त्व के बारे में जानकारी दी। कंपोस्ट उत्पादन हेतु पॉलीबैग प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण स्वयंसेवक इंगेजमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत करवाया गया ताकि ग्रामीण युवक-युवतियों के कौशल विकास  के साथ जीविकोपार्जन के नवीन तरीको से अवगत करवाया जा सकें। यह प्रशिक्षण एजुकेट गर्ल्स संस्था खंडवा द्वारा ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए आयोजित किया गया था।


14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 12 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए

 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 12 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए

खण्डवा 30 नवम्बर, 2020 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गत चौबीस घंटे में जिले में 14 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस तरह अब तक जिले में कुल 2026 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, इस तरह अब तक कुल 1872 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 

वन मंत्री डॉ. शाह 1 दिसम्बर को ग्राम कोटवारिया, धावड़ी व रोशनी का दौरा करेंगे

 वन मंत्री डॉ. शाह 1 दिसम्बर को ग्राम कोटवारिया, धावड़ी व रोशनी का दौरा करेंगे

खण्डवा 30 नवम्बर, 2020 - प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 1 दिसम्बर को खालवा विकासखण्ड के ग्राम कोटवारिया, धावड़ी व रोशनी ग्रामों का दौरा करेंगे तथा इन ग्रामों में मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत पंचायतों को बर्तन वितरित करेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन मंत्री डॉ. शाह 1 दिसम्बर को सुबह 10 बजे खण्डवा से प्रस्थान कर खालवा विकासखण्ड के ग्राम कोटवारिया जायेंगे जहां दोपहर 12 बजे वे मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत ग्राम पंचायत को सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग हेतु बर्तन प्रदान करेंगे। इसके बाद वन मंत्री डॉ. शाह दोपहर 2 बजे कोटवारिया से रवाना होकर अपरान्ह 3 बजे ग्राम धावड़ी पहुंचकर वहां भी मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत ग्राम पंचायत को सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग हेतु बर्तन प्रदान करेंगे। वन मंत्री डॉ. शाह धावड़ी से अपरान्ह 4 बजे प्रस्थान कर 4ः30 बजे ग्राम रोशनी पहुंचेंगे और वहां भी मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत ग्राम पंचायत को सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग हेतु बर्तन प्रदान करेंगे तथा रात्रि 7 बजे रोशनी से प्रस्थान कर रात्रि 7ः30 बजे आंवल्या पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 

Sunday 29 November 2020

शासकीय सेवकों के लिये विशेष नगद पैकेज योजना घोषित

 शासकीय सेवकों के लिये विशेष नगद पैकेज योजना घोषित
12 हजार की खरीदी पर एक तिहाई राशि मिलेगी नगद

खण्डवा 29 नवम्बर, 2020 - राज्य शासन ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिये 4 हजार रुपये तक की विशेष नगद पैकेज योजना घोषित की है। योजना के अंतर्गत 12 हजार रुपये तक की सामग्री अथवा सेवाएँ बाजार से क्रय करने पर प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को 4 हजार रुपये, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 3 हजार रुपये और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 2 हजार रुपये विशेष नगद पैकेज मिलेगा। विशेष नगद पैकेज योजना 31 मार्च, 2021 तक लागू रहेगी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों को सीधा लाभ पहुँचाने के लिये आर्थिक गतिविधियों को सक्रिय करने और कोविड-19 की आपदा के परिदृश्य में उपभोक्ता खपत को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से यह योजना लागू करने का निर्णय लिया है। योजना का लाभ लेने के लिये सामग्री क्रय अथवा सेवा पंजीकृत जीएसटी वेण्डर या सेवा प्रदाता से 12 प्रतिशत या अधिक जीएसटी अंतर्गत आने वाली सामग्री या सेवाएँ क्रय करना होगी। इनका भुगतान डिजिटल होना आवश्यक है। अधिकारी-कर्मचारियों को योजना में प्रतिपूर्ति के लिये अपने विभाग के कार्यालय प्रमुख को आवेदन देना होगा। आवेदन में सामग्री, सेवाओं के क्रय का देयक एवं डिजिटल पेमेंट प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। देयक अनुसार क्रय की गई सकल राशि का एक तिहाई अथवा पात्रता राशि सीमा तक प्रतिपूर्ति की पात्रता होगी। योजना के अंतर्गत प्रतिपूर्ति के लिये दावा 30 अप्रैल, 2021 तक कार्यालय प्रमुख को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

राज्य शासन द्वारा सतत शासकीय सेवकों के हित में निर्णय लिये गये हैं। शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की तृतीय किश्त के 25 प्रतिशत का भुगतान करने तथा विशेष त्यौहार पैकेज के अंतर्गत 40 हजार रुपये या इससे कम कुल वेतन पाने वाले शासकीय सेवकों के लिये 10 हजार रुपये का अग्रिम योजना का निर्णय लिया जा चुका है।

 12 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 9 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए

खण्डवा 29 नवम्बर, 2020 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गत चौबीस घंटे में जिले में 12 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस तरह अब तक जिले में कुल 2012 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, इस तरह अब तक कुल 1860 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 48374 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है, जिसमें से 44987 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब 8 दिसम्बर को

 समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब 8 दिसम्बर को
मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करेंगे जनसमस्याओं की सुनवाई

खण्डवा 29 नवम्बर, 2020 - समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 1 दिसम्बर को आयोजित किया जाना था, जो कि अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह वीडियो कान्फ्रेंस कार्यक्रम 8 दिसम्बर को आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के शिकायतकर्ताओं के आवेदन पत्रों की सुनवाई करेंगे। इस कार्यक्रम में संबंल योजना के तहत प्रसूति सहायता के वितरण, खाद्यान्न पर्ची वितरण, कर्मकार मण्डल संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी प्रकरणों, मनरेगा योजना में लंबित मजदूरी के भुगतान तथा नगरीय निकायों में सड़क सुधार से संबंधित आवेदन पत्रों की सुनवाई की जायेगी। 

Saturday 28 November 2020

कार्तिक पूर्णिमा पर बुखारदास बाबा मेला नहीं लगेगा

 कार्तिक पूर्णिमा पर बुखारदास बाबा मेला नहीं लगेगा 
श्रद्धालु सीमित संख्या में ही आकर चढ़ा सकेंगे निशान

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि प्रतिवर्ष बुखार दास बाबा मंदिर समाधि स्थल छनेरा नया हरसूद पर कार्तिक  पूर्णिमा के दिन भक्तजनों द्वारा निशान चढ़ाया जाते है एवं बुखार दास का विशाल मेला लगता है। परंतु इस वर्ष, कोरोना महामारी को देखते हुए बुखार दास बाबा समाधि के महंत एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 30 नवम्बर को केवल निशान चढ़ाया जाएंगे। आसपास क्षेत्र एवं ग्रामों से आने वाले भक्तगण जो बाबा को निशान चढ़ाने आते हैं, उनसे महंत एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करें और प्रत्येक निशान के साथ केवल 5-10 श्रद्धालु ही आयें। एसडीएम डॉ. झाडे ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय करें।


रेरा में पहली लोक अदालत 12 दिसम्बर को

 रेरा में पहली लोक अदालत 12 दिसम्बर को

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण ‘‘रेरा‘‘ में पहली लोक अदालत 12 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे से रेरा भवन में आयोजित की जा रही है। प्रभारी रेरा अध्यक्ष तथा सदस्य न्यायिक श्री दिनेश कुमार नायक ने बताया कि रेरा की प्रस्तावित लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिये तीन खण्डपीठ की स्थापना की गई है। लोक अदालत के आयोजन से पूर्व अनावेदकों के अधिवक्ताओं तथा सी.ए. से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा भी की जायेगी। सचिव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप कुमार कापसे को लोक अदालत के आयोजन का समन्वयक बनाने के साथ ही अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के अनुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर यह लोक अदालत लगायी जा रही है। लोक अदालत के आयोजन से पूर्व 4 दिसम्बर 2020 को दोपहर 3 बजे सभी सी.ए. तथा 5 दिसम्बर को सभी अधिवक्तागण के साथ दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीधे चर्चा की जायेगी। लोक अदालत के आयोजन की सूचना अनावेदकगण के अधिवक्तागण एवं सी.ए. को रेरा की आई.टी.शाखा द्वारा उनके ई-मेल के पते पर भेजी जायेगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 31 दिसम्बर तक जमा करें आवेदन

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 31 दिसम्बर तक जमा करें आवेदन 

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वयन की जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2020 में अधिसूचित फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 है। कृषक भाई निर्धारित तिथि के पूर्व अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते हैं। जिसमें पटवारी हल्का स्तर पर गेहू एवं चना फसलों का बीमा करवाया जा सकता है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि रबी मौसम में गेहूं फसल के लिए स्केल ऑफ फायंनेस राशि रू. 42,000/- एवं चना फसल के लिए स्केल ऑफ फायंनेस राशि रू. 30,000/- है।  रबी मौसम में गेहूं एवं चना फसलों हेतु बीमित राषि का मात्र अधिकतम 1.5 प्रतिषत् प्रीमियम कृषक भाईयों द्वारा देय है, शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। रबी वर्ष 2020-21 में कृषको द्वारा निम्नानुसार प्रीमियम की राशि का भूगतान किया जाना है।  उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि गेहूं फसल के लिए प्रीमियम 630 रूपये प्रति हैक्टेयर तथा चना फसल के लिए 450 रूपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित है। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा सभी कृषको हेतु स्वेच्छिक कि गई है। कृषक योजना से बाहर होने का विकल्प बीमंाकन की अतिंम तारीख के सात दिवस पूर्व तक चुन सकता है। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक एवं निर्धारित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि के माध्यम से स्वेच्छिक रुप से करवा सकते हैं। अऋणी कृषकों के लिये फसल बीमा योजना में जो दस्तावेज आवश्यक होंगे, उनमें  फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, आधार कार्ड, पहचान पत्र शासन द्वारा मान्य दस्तावेज जैसे - वोटर कार्ड, राषन कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आई.डी., ड्रायविंग लायसेंस इत्यादि, भू-अधिकार पुस्तिका, पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी बुआई प्रमाण-पत्र शामिल है। श्री गुप्ता ने बताया कि सभी  ऋणी एव अऋणी कृषकों हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है तथा मोबाईल नम्बर वांछित है। 

ऑनलाइन बिजली बिल भरो और हर भुगतान पर छूट पाओ

 ऑनलाइन बिजली बिल भरो और हर भुगतान पर छूट पाओ

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - न दिन-रात का झंझट, न छुट्टी का संकट, न ही खुल्ले रूपए की समस्या... यही नहीं कैशलैस तरीके से चुकाए हर बिल पर छूट का लाभ भी मिल रहा है। यह सब संभव हो रहा है बिजली बिलों की कैशलैस तरीके से घर बैठे अदायगी पर। बिजली कंपनी मालवा और निमाड़ अंचल के करीब बारह लाख उपभोक्ताओं को घर बैठे बिल भरने पर प्रोत्साहन राशि दे रही है।      मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि डिजिटल इंडिया व कैशलैस भुगतान को कंपनी क्षेत्र के सभी 438 केंद्रों पर सतत प्रोत्साहित किया जा रहा है। निम्नदाब उपभोक्ता को कैशलैस तरीके से बिल राशि जमा कराने पर पांच से बीस रुपये प्रदान किए जाते है। इसी तरह उच्च दाब उपभोक्ताओं को अधिकतम एक हजार रुपये की छूट दी जा रही है। यह प्रोत्साहन राशि अगले बिल की कुल राशि में कम हो जाती है। 

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि मालवा और निमाड़ में वर्तमान में घर बैठे बिल भरने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब 12 लाख हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हर माह ही इन उपभोक्ताओं को करीब 1.7 करोड़ अर्थात वार्षिक 20.10 करोड़ की छूट प्रदान की जा रही है। इसके अलावा समय पर घर बैठे बिल भरने से अंतिम तिथि चूकने से अधिभार लगने की नौबत से भी मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि उक्त छूट अगले माह के बिजली बिल में स्पष्ट उल्लेखित होती है। दिसंबर तक कंपनी का प्रयास है कि 15 लाख और मार्च तक 20 लाख बिजली उपभोक्ता स्वयं के मोबाइल, लैपटाप, टेबलेट से बिल भरे। यह कंपनी व उपभोक्ता दोनों के लिए फायदेमंद और सुविधाजनक रहेगा। उपभोक्ताओं को छूट मिलेगी व कंपनी को नकद राशि संभालने के लिए संसाधन नहीं लगाने होंगे, जोखिम नहीं उठानी पड़ेगी। आन लाइन भुगतान चौबीसों घंटे संभव होगा, यह प्रक्रिया भुगतान केंद्र पर संभव नहीं है। बिजली का बिल भरने के लिए उपभोक्ता कैशलैस भुगतान- पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, एयरटेल मनी, सेमसंग पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एमपी अनलाइन आदि का उपयोग कर सकता है। भुगतान पर वालेट सर्विस प्रोवाइडर एवं एमपी आन लाइन दोनों ही रसीद प्रदान करते हैं तथा यह रसीद बिजली कंपनी मान्य भी करती है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में करेंगे योजनाओं की समीक्षा

 मुख्यमंत्री श्री चौहान कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में करेंगे योजनाओं की समीक्षा

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 7 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित कलेक्टर्स व कमिश्नर्स कान्फ्रेंस में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में आयुष्मान भारत कार्यक्रम, मिलावट से मुक्ति अभियान, खरीफ 2020 में धान, ज्वार, बाजरा का उपार्जन, रबी 2020-21 में उर्वरक उपलब्धता, स्वामित्व योजना के तहत आबादी सर्वे तथा आत्म निर्भर मध्यप्रदेश पोर्टल से संबंधित विषयों पर मुख्यमंत्री श्री चौहान विस्तार से समीक्षा करेंगे। 

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड तत्काल बना, शिवकुमार करा सकेगा मुफ्त इलाज

 खुशियों की दास्ताँ

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड तत्काल बना, शिवकुमार करा सकेगा मुफ्त इलाज

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - खण्डवा जिले के खालवा निवासी श्री शिवकुमार त्रिपाठी कई वर्षो से हाइड्रोसिफेलस नामक बीमारी से परेशान थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने से किसी अच्छे अस्पताल में चाह कर भी अपना इलाज नही करा पा रहे थे। गांव के कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि आयुष्मान भारत योजना में यदि उनकी पात्रता हो तो जाने माने बड़े अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में हो सकता है। शिवकुमार ने पता लगाया तो उसका नाम पात्रता सूची में था। बस फिर क्या था शिवकुमार खालवा के लोक सेवा केन्द्र पहुंचा और मात्र 30 रूपये का शुल्क जमा कर आवेदन कर दिया। आवेदन के कुछ देर बाद उसे मोबाइल पर सूचना मिली कि गोल्डन कार्ड तैयार हो गया है, तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा और वह तत्काल खालवा के लोक सेवा केन्द्र पहुंच गया तथा कार्ड प्राप्त कर लिया। शिवकुमार ने बताया कि अब वह शीघ्र ही अपनी पुरानी गंभीर बीमारी का इलाज करा सकेगा।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लोक सेवा केन्द्र में दें आवेदन

 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लोक सेवा केन्द्र में दें आवेदन

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए शासन ने नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों में बताया गया है कि आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम्‘‘ योजना में गोल्डन कार्ड धारक परिवार कोविड-19 सहित अन्य गंभीर रोगों का चिन्हित अस्पताल में एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क करा सकते हैं। जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री शैलेन्द्र सिंह जादम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर नागरिक घबराएं नहीं बल्कि निकटतम लोक सेवा केन्द्र पहुँचकर पात्रता की जाँच कराएं। कुल 30 रूपए की फीस जमाकर गोल्डन कार्ड बनवाएं जा सकते है। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पारिवारिक समग्र आई.डी, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ में अवश्य लेकर लोक सेवा केन्द्र जाना होगा। वर्ष 2011 की पात्रता सूची में नाम होने पर संबंधित व्यक्ति का आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड तैयार किया जायेगा। नागरिक अधिक जानकारी के लिए निकटतम लोक सेवा केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है। 

जिले में कुल 2000 मरीजों की रिपोर्ट आ चुकी हैं कोरोना पॉजिटिव

 जिले में कुल 2000 मरीजों की रिपोर्ट आ चुकी हैं कोरोना पॉजिटिव

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गत चौबीस घंटे में जिले में 16 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस तरह अब तक जिले में कुल 2000 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया, इस तरह अब तक कुल 1851 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 47980 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है, जिसमें से 44777 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 

वाहनों के बकाया कर में छूट दी गई

 वाहनों के बकाया कर में छूट दी गई 

खण्डवा 28 नवम्बर, 2020 - मध्यप्रदेश शासन के परिवहन विभाग ने मोटर वाहनों के बकाया मोटरयान कर तथा अन्य करों में छूट के आदेश जारी किए है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि ऐसे वाहन जो बिनिर्माण की तारीख से 20 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है तथा अभी भी परिवहन विभाग में पंजीबद्ध है और पंजीयन निरस्त करना चाहता है, इन वाहनों के मोटरयान कर में 90 प्रतिशत की छूट दी गई है। इसी तरह जिन वाहनों पर मोटरयान कर और शास्ति दोनों लंबित है तथा वाहन स्वामी इनका पंजीयन निरस्त करना चाहता है उन्हें भी 90 प्रतिशत छूट दी गई है। इस छूट के लिए ऐसे वाहन ही पात्र होंगे जिन पर अधिसूचना जारी होने की तारीख से विगत 5 वर्षो में कोई अपराध पंजीबद्ध न हुआ हो।

एआरटीओ श्री बिल्लौरे ने बताया कि एक मुश्त भुगतान करने की दशा में भी वाहन स्वामियों को वाहन कर में छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने की तारीख से 5 वर्ष पुराने पंजीकृत वाहनों पर 20 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसी तरह 5 वर्ष से अधिक किन्तु 10 वर्ष तक पुरानी वाहन पर 40 प्रतिशत छूट मिलेगी। जबकि 10 से 15 वर्ष पुराने वाहनों के मामले में 50 प्रतिशत तथा अधिसूचना की तारीख से 15 वर्ष अधिक पुराने पंजीकृत वाहनों पर 70 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है। यह योजना 31 मार्च 2021 तक के लिए लागू की गई है। एआरटीओ श्री बिल्लौरे ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे शासन द्वारा दी गई छूट का लाभ उठायें।