AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 November 2020

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन आज

 फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन आज

नागरिक अपने दावे आपत्ति 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं

खण्डवा 24 नवम्बर, 2020 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षप्ति पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया है। भारत निर्वाचन आयोग के नवीन कार्यक्रम अनुसार 25 नवंबर 2020 को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है। दावे आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 25 नवंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020, विशेष कैम्प की तिथि 12 दिसंबर 2020 एवं 13 दिसंबर 2020 तथा 19 दिसंबर 2020 एवं 20 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 तक एवं निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामीटरों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि तथा डेटाबेस को अद्यतन करने की तिथि 14 जनवरी 2021 है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने निर्देश दिये है कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के लिए आयोग के निर्देशो का गहन अध्ययन कर समस्त कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करंे।

No comments:

Post a Comment