AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 November 2020

बैंकर्स स्वरोजगार योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें

 बैंकर्स स्वरोजगार योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैंकर्स की बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 26 नवम्बर, 2020 - प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व अन्य स्वरोजगार योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत करें तथा स्वीकृत प्रकरणों में सहायता राशि भी हितग्राहियों को वितरित करें। जो प्रकरण स्वीकृति योग्य नहीं हैं उन्हें निरस्त करने का कारण बताते हुए सम्बंधित विभाग को वापस करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने गुंरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैंकर्स की बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह व लीड बैंक अधिकारी श्री बी.के. सिन्हा सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पथ विक्रेताओं की परेशानी को समझते हुए इस वर्ग के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के शहरी पथ विक्रेता की बड़ी आबादी को कार्यशील पूँजी उपलब्ध करवाने के लिये प्रधानमंत्री स्वनिधि प्रारम्भ की है। इस योजना में पंजीकृत शहरी पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये की क्रियाशील पूँजी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होने बैंकर्स से कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अधिकाधिक जरुरतमंद हितग्राहियों को मदद दिलायें। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने बेंकर्स से कहा कि सभी ए.टी.एम. पर सी. सी. टी. वी. केमरे व एलार्म सिस्टम चालू रखें। ए.टी.एम. में प्रवेश करते समय ग्राहक को बिना मास्क के प्रवेश की व्यवस्था करें ताकि एटीएम में कोई भी घटना होने पर सी सी टी वी केमरे के फुटेज के माध्यम से अपराधी की पहचान आसानी से हो सके।               

No comments:

Post a Comment