AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 November 2020

जिले के 62 स्व सहायता समूहों को 64 लाख रुपये के ऋण वितरित

 जिले के 62 स्व सहायता समूहों को 64 लाख रुपये के ऋण वितरित

खण्डवा 24 नवम्बर, 2020 - सोमवार को गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत स्व सहायता समूह को कैश क्रेडिट लिंकेज कैंप के माध्यम से जिले के सभी विकास खंडों में कुल 62 समूहों को 64 लाख रुपये की राशि का ऋण वितरण किया गया। वर्तमान में जिले में कुल 438 समूह को 507 लाख राशि का वितरण किया जा चुका है । जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि समस्त विकासखंड स्तर पर जिला स्तर पर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह  के उद्बोधन को सुना। 

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार को भोपाल के मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रदेश के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के वर्चुअल क्रेडिट कैम्प में उन्हें 150 करोड़ रूपए की ऋण राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में 35 लाख बहनें स्व-सहायता समूहों से जुड़ी हैं तथा विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बहनों को स्कूल गणवेश का कार्य दिया गया है। इसी के साथ कई स्थानों पर वे रेडी टू ईट पोषण आहार का निर्माण भी कर रही हैं। हमें इस वर्ष 30 लाख और महिलाओं का आवश्यक प्रशिक्षण देकर स्व-सहायता समूहों से जोड़ना है। ये महिलाएं लोकल को वोकल बनाएंगी तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगी।

No comments:

Post a Comment