AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 July 2021

वर्षा की जानकारी

 


अपील, हर सजा प्राप्त अभियुक्त का कानूनी अधिकार हैं -न्यायाधीश श्री अतलसिया

 अपील, हर सजा प्राप्त अभियुक्त का कानूनी अधिकार हैं -न्यायाधीश श्री अतलसिया 

खण्डवा 30 जुलाई, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा शुक्रवार को प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा श्री एल.डी. बौरासी के निर्देशन व मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के जिला व अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट राकेश पाटीदार व जेल अधीक्षक ललित दीक्षित की उपस्थिति में जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा कहा गया कि, अपराध करने से अपराध करने वाला व्यक्ति ही नही उस पर आश्रित उसके माता पिता व पूरा परिवार प्रभावित होता है तथा उन्हें कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता उनके समक्ष कई प्रकार के आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाते है इसलिए व्यक्ति को अपराध करने से पूर्व अपने व अपने परिवार की समस्या व भविष्य के बारे में चिन्तन अवश्य करना चाहिए, साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि व्यक्ति क्षण भर के क्रोध या किसी भी नशीले पदार्थ के सेवन के चलते कभी-कभी अज्ञानतावश भी अपराध में लिप्त हो जाता है। इसलिए व्यक्ति को क्रोध के समय शांति पूर्वक विचार करना चाहिए तथा नशे के सेवन से हमेशा दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक दोनों रूप से प्रभावित करता है उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक सजा प्राप्त व्यक्ति को अपील का अधिकार प्राप्त है इस संबंध में उनके द्वारा अपील करने के संबंध में कानूनी प्रावधानों की जानकारी व विधिक सहायता किस प्रकार से प्राप्त हो सकती है के संबंध में बताया गया।              

              इस अवसर पर सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा प्ली बार्गेनिंग, लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण, निशुल्क विधिक सहायता , राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, की योजना आदि कानून के संबंध में भी जानकारी देते हुए ंबंदियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग, मास्क वैक्सीन, स्वच्छता  आदि केे महत्व के बारे में बताया गया साथ ही निरीक्षण के दौरान सचिव हरिओम अतलसिया व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश पाटीदार ने जेल अधीक्षक को खान-पान, स्वच्छता, कोरोना वायरस से बचाव आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

175 से अधिक गर्भवती माताओं का किया गया कोविड टीकाकरण

 175 से अधिक गर्भवती माताओं का किया गया कोविड टीकाकरण 


खण्डवा 30 जुलाई, 2021 - जिले में गर्भवती माताओं के कोविड टीकाकरण हेतु शुक्रवार को विषेष सत्र में 175 गर्भवती माताओं को कोविड का टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान सभी गर्भवती महिलाओ की काउन्सलिंग कर उन्हें समझाया जा रहा कि कोई भी समस्या हो तो वे टोल फ्री नंबर- 104 एव 1075 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकती हैं। इसके साथ ही सुरक्षित मातृत्व आश्वासन के तहत् समुन हेल्प डेस्क के माध्यम से भी टीकाकरण करवा चुकी गर्भवती माताओं से टेलीफोन पर संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की निरंतर जानकारी ली जा रही है। टीकाकरण के पश्चात भी कोविड नियमों के अनुकुल व्यवहार करते हुए सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस समय सामाजिक शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने की आदत को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए रखने की जरूरत है। बाजार में भीड़भाड़ से बचें, बगैर धोये हाथों से नाक, मुॅंह और आखो को छूने से बचे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि गर्भवती माताओं को कोरोना से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण सत्र लगाकर उन्हें टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रति मंगलवार और शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, पुनासा, छैगांव माखन, पंधाना, खालवा, हरसुद, किल्लोद, सिविल हॉस्पिटल ओंकारेश्वर के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में कोविड वैक्सिनेशन के विशेष सत्र आयोजित किये जायेंगे। 

फरार अज्ञात आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया

 फरार अज्ञात आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया

खण्डवा 30 जुलाई, 2021 - पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने अज्ञात आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पदमनगर एवं थाना पंधाना में अपहृत बालिकाओं की दस्तयाबी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2500-2500 रूपये का इनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में मदद करेगा या इन्हंे गिरफ्तार कराने के लिए जरूरी सूचना देगा उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। इनाम के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का होगा। इन अज्ञात आरोपियों से संबंधित सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0733-2222690 तथा 7049101036 अथवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के मोबाइल नम्बर 7049139002, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मोबाइल नम्बर 9479994702 अथवा उप पुलिस अधीक्षक खण्डवा के मोबाइल नम्बर 9479994738, नगर पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नम्बर 9479994703, थाना प्रभारी पदमनगर के मोबाइल नम्बर 9479994678 एवं थाना प्रभारी पंधाना के मोबाइल नम्बर 9479994714 पर दे सकते है।

31 जुलाई को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण

 31 जुलाई को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण 

खण्डवा 30 जुलाई, 2021 - जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको को टीका लगाया जायेगा। शहरी क्षेत्र खंडवा नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठीया ने बताया कि 31 जुलाई को शहर में 19 केन्द्रों कोविड-19 टीकाकरण होगा जिसमें कोवैक्सिन का दूसरा डोज जिला अस्पताल के बी ब्लाक के 4 और 5 केन्द्रों पर, अग्रवाल धर्मशाला बाम्बे बाजार, गुरूनानक पब्लिक स्कूल में लगाया जायेगा। साथ ही कोविषील्ड वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज अग्रवाल धर्मशाला बाम्बे बाजार, नगर निगम दुकान चीराखदान, माया फ्रूट्स इंडस्ट्रीयल एरिया इन्दौर नाका, मालवीय धर्मशाला, सिंधी धर्मशाला, रेल्वे गोदाम ऑफिस सियाराम चौक, जुबेदा हॉल खानशाहवली, बोहरा मस्जिद सैफी कॉलोनी, शास. कस्तूरबा स्कूल रामेश्वर चौकी, गुलाबचंद मालाकार का मकान नारायण नगर, यूनिक अकादमी भंडारिया रोड़, रेल्वे हॉस्पिटल सिविल लाईन, सब्जी मण्डी पंधाना रोड़, आर्य समाज स्कूल रमा कॉलोनी, जिला अस्पताल बी-ब्लॉक 1 केन्द्र पर होगा टीकाकरण। 

टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 31 जुलाई को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका एकदम सुरक्षित हैं और सभी पात्र नागरिकों को टीकाकरण कराना चाहिये। उन्होंने कहा कि नागरिक अपना टीकाकरण अवष्य करायें। साथ ही टीकाकरण के बाद भी अपने मुॅंह पर मास्क लगायें, सामाजिक शारीरीक दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोयें ताकि हम इस बीमारी पर विजय पा सकें।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों को आय एवं सम्पत्ति प्रमाण पत्र जारी किए

 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों को आय एवं सम्पत्ति प्रमाण पत्र जारी किए

खण्डवा 30 जुलाई, 2021 - आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के अभ्यार्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी करना को लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित कर सेवा के परिपत्र को जारी किया जा चुका है। अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि इस सेवा को लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रक्रिया को तैयार कर पोर्टल एम.पी. ई-डिस्ट्रिक्ट पर लाइव किया गया है एवं सेवा के प्रदाय के लिए तहसीलदार को पदाभिहित अधिकारी बनाया गया है। इस सेवा का उद्देश्य मध्यप्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) जो संविधान के अनुच्छेद के 341 एवं 342 के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा राज्य सरकार द्वारा समय समय पर संशोधित अधिसूचना क्रमांक एफ-85-25-4-84 दिनांक 26 दिसम्बर, 1984 द्वारा विनिर्दिष्ट अन्य पिछड़े वर्ग को प्रदत्त आरक्षण में नहीं आते है को शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश एवं शासकीय नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण हेतु आय एवं सम्पत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाना है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त करने हेतु आय एवं सम्पत्ति का प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मापदण्ड निर्धारित किए गए है, जिसमें ऐसे परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक न हो, आय में सभी स्त्रोतों की आय शामिल होगी, जो वेतन कृषि व्यवसाय से होवे। जिनके पास 5 एकड़ से अधिक भूमि हो जिनके खसरे में 3 साल से लगातार उसर बंजर पत्थरीली बीहड़ भूमि अंकित हो वह इसमें शामिल नही होगी। इसके पास 1200 वर्गफूट से अधिक का आवासीय मकान, फ्लेट नगर निगम क्षेत्र में स्थित हो, जिसके पास नगर पालिका क्षेत्र में 1500 वर्गफूट से अधिक का आवासीय मकान, फ्लेट हो, नगर परिषद क्षेत्र में जिसके पास 1800 वर्गफूट से अधिका का आवासीय मकान फ्लेट हो, यह व्यक्ति उक्त योजना के पात्र नहीं होंगे तथा ई.डब्ल्यू.एस. के लिए 5 एकड़ तथा इससे अधिक भूमि एक हजार वर्गफूट या इससे अधिक के आवासीय फ्लेट, अधिसूचित नगर पालिकाओं में 100 वर्गगज या उससे अधिक का आवासीय भूखण्ड, अधिसूचित नगर पालिकाओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में 200 वर्ग गज या उससे अधिक का आवासीय भूखण्ड हो पात्र नहीं होंगे। आवेदक को आवश्यक दस्तावेजों में समग्र आईडी, समग्र परिवार आईडी होने की दशा में एप्लीकेशन फार्म भरें। अधिक जानकारी के लिए लोक सेवा केन्द्र पर सम्पर्क करें। 

प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति संबंधी आदेश जारी

 प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति संबंधी आदेश जारी

खण्डवा 30 जुलाई, 2021 - विधायक स्वेच्छानुदान निधि वर्ष 2021-22 के लिए विधानसभा क्षेत्र हरसूद के विधायक श्री विजय शाह की अनुशंसा पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खालवा द्वारा ग्राम आशापुर निवासी सुनिता पिता गेंदालाल को शिक्षा के लिए 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसके अलावा खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा की अनुशंसा पर सहायक यंत्री जनपद पंचायत खण्डवा द्वारा ग्राम पांझरिया में ग्रामवासियों के लिए सार्वजनिक उपयोग हेतु मांगलिक भवन निर्माण कार्य के लिए 3.50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा की अनुशंसा पर कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इंदौर संभाग इंदौर द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर नगरीय क्षेत्र खण्डवा में पेवर ब्लाक कार्य के लिए 1,71,679 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

कोविड-19 में मृत कर्मचारियों के उत्तराधिकारी को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदाय

 कोविड-19 में मृत कर्मचारियों के उत्तराधिकारी को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदाय


खण्डवा 30 जुलाई, 2021 - कोविड-19 में मृत शासकीय कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों को शुक्रवार को कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिसमें श्री विवेक मिश्रा को उनके पिता स्व. अनिल कुमार मिश्रा शिक्षक भोजाखेड़ी की मृत्यु होने पर प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर पदस्थ किया गया। इसी तरह इमरान खान पुत्र स्व. युसुफ खान खिरकिया को भृत्य के पद पर विकासखण्ड किल्लौद के लिए अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।  

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-अन्नोत्सव का आयोजन 7 अगस्त को

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-अन्नोत्सव का आयोजन 7 अगस्त को 

खण्डवा 30 जुलाई, 2021 - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना - अन्नोत्सव का आयोजन आगामी 7 अगस्त, 2021 से प्रारंभ होगा। इस दिन मध्यप्रदेश की 25435 दुकानों से प्रातः 10 बजे से अन्न वितरण कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बताया गया कि प्रथम दिवस 7 अगस्त को प्रदेश की प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों से 100 हितग्राहियों को अन्न थैलियों का प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक व्यक्ति को गेहूं/चावल का वितरण प्रति व्यक्ति 5 किलो के मान से प्रतिमाह किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक दुकान पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त रहेंगे। इस दिन प्रत्येक दुकान से 100 बेग हितग्राहियों को बांटे जायेंगे। इसके लिए 6 अगस्त को प्रत्येक व्यक्ति के यहां जाकर उन्हें 7 अगस्त के लिए आमंत्रण दिया जायेगा, जिसमें हितग्राही 7 अगस्त के दिन सही समय पर उपस्थित हो सकेंगे। इस कार्यक्रम में कोविड का ध्यान रखकर दूरी बनाने एवं मास्क लगाने का भी आग्रह किया गया है। कार्यक्रम के पूर्व में दुकान की साफ सफाई, रंगाई पुताई तथा फ्लेक्स, टेंट, माइक साथ ही 100 हितग्राहियों की सूची बनाकर रखी जायेगी, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का नाम पुकार कर मंच से प्रभारी मंत्री द्वारा अनुमोदित अतिथि द्वारा उन्हें अन्न वितरण किया जायेगा। इसमें हितग्राही सेल्फी लेकर फोटो अपलोड कर सकता है। दुकानों पर स्लोगन, रंगोली एवं होर्डिंग की व्यवस्था की जायेगी। अन्न का वितरण प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक होगा साथ ही प्रत्येक दुकान पर टीवी की व्यवस्था रहेगी, जिस पर प्रातः 11 बजे से प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा प्रसारण होगा तथा फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा।  

दिनांक 30 जुलाई, 2021 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.........

 








































Thursday 29 July 2021

सतत परिवेशीय वायु गुणवता मापन यंत्र डिस्प्ले बोर्ड का लोकार्पण

 सतत परिवेशीय वायु गुणवता मापन यंत्र डिस्प्ले बोर्ड का लोकार्पण
शहरवासियों को मिलेगी पर्यावरण, मौसम, वायु मंडल की जानकारी



खंडवा 29 जुलाई, 2021 - बड़े शहरों की तर्ज पर जिला मुख्यालय खंडवा में भी श्री सिंगाजी ताप परियोजना दोंगालिया के माध्यम से सतत परिवेशीय वायु गुणवता मापन यंत्र कलेक्टर परिसर और नगर निगम परिसर में डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। इसके माध्यम से पर्यावरण की शुद्धता एवं मौसम की जानकारी आमजन को प्राप्त हो सकेगी। इस डिस्प्ले बोर्ड का लोकार्पण खंडवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा पूजा कर फीता काट कर किया गया। वर्तमान में शहर में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियां जैसे दमा, सिर दर्द, अस्थमा, फेफड़ों की समस्या के कारण आमजन पर इसका दुष्प्रभाव हो रहा है जिसके लिए जन साधारण में जन जागरूकता लाने के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा केन्द्र शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगालिया को सामाजिक उत्तरदायित्व के आधार पर खंडवा शहर में सतत परिवेशीय वायु गुणवता मापन यंत्र एवं वायु प्रदूषण के मानको के प्रदर्शन हेतु इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी द्वारा बताए गए स्थान पर श्री सिंगाजी ताप परियोजना द्वारा लगाया गया। जिसमें नगर निगम प्रशासन का भी सहयोग रहा। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रकृति के साथ हुए खिलवाड़ के कारण पर्यावरण गड़बड़ा गया है और आक्सीजन की भी लगातार कमी होती जा रही है। बीते वर्षो में जहां वृक्षों के कारण वातावरण शुद्ध बना रहता था और आक्सीजन का लेवल बना रहता था। आज उसमें कमी आई है। आवश्यकता है हम सब जागरूक हो और पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्रदूषण को दूर करें साथ ही उचित स्थान पर पौधा रोपण करें। खंडवा नगर के लिए हर्ष का विषय है कि हमारे शहर में प्रदूषण को लेकर माप यंत्र स्थापित किया गया है जिससे पर्यावरण, मौसम, वायु मंडल की जानकारी शहरवासियों को डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से प्राप्त होगी। साथ ही आने वाले समय में इस माप यंत्र को मोबाइल से भी जोड़ा जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति वातावरण का पता लगा सके। सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगालिया द्वारा सतत परिवेशीय वायु गुणवता मापन यंत्र स्टेशन एवं डिस्प्ले बोर्ड लोक सेवा केन्द्र कलेक्टर परिसर एवं इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड को नगर निगम परिसर जहां शहर के आमजनों का सर्वाधिक आवागमन रहता है इस हेतु शहर के वायु प्रदूषण स्तर को वे बोर्ड के माध्यम से देख सके इस हेतु स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि ताप परियोजना के सभी अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं कि नगर में जन जागरूकता को लेकर यंत्र स्थापित किया गया। 

डिस्प्ले बोर्ड के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद कुमार पांडे, निगमायुक्त श्रीमति सविता प्रधान गौड़, श्री सिंगाजी परियोजना के श्री वी.के. कैलाशिया, मुख्य अभियंता श्री ए.के. शर्मा, उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

सामाजिक न्याय योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले

 सामाजिक न्याय योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले
दिव्यांगजन योजनाओं के लाभ से न छूटें
आयुक्त निःशक्तजन श्री रजक ने जनपद पंचायत पुनासा में योजनाओं की समीक्षा की

खण्डवा 29 जुलाई, 2021 - प्रदेश के निःशक्तजन आयुक्त श्री संदीप रजक ने गुरुवार को जिले के पुनासा जनपद का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ/सहायता की जानकारी ली। आयुक्त श्री रजक ने निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं में कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए मैदानी अमला पूरी सजगता से कार्य करें। यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कठिनाई आ रही है तो उसका भी निराकरण किया जाए।

बैठकों में उन्होंने दिव्यांगजनों को मिलने वाले लाभों की भी गहनता से समीक्षा की। साथ ही कहा कि सभी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड आवश्यक रूप से तैयार किए जाएं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार योजनांतर्गत यूडीआईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत दिव्यांगजन की समुचित जानकारी समाहित होती है। भविष्य में शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से ही दिया जाएगा, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक दिव्यांगजन का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में निःशक्त कल्याण शिविर आयोजित कर पात्र दिव्यांगों को आवश्यक सहयोगी उपकरण एवं अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से जुड़े अधिकारी विभाग की प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन के प्रति गंभीर रहें। सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ एवं सहायता मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमति अनुभा जैन, सहायक संचालक श्री सुनील शर्मा एवं समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री प्रमोद मुजाल्दे, श्री अशोक सावरकर भी मौजूद रहे। 

वर्षा की जानकारी