AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 July 2021

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर हस्ताक्षर कर रोग संबंधी जानकारी दी

 विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर हस्ताक्षर कर रोग संबंधी जानकारी दी 


खण्डवा 28 जुलाई, 2021 - विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला अस्पताल खंडवा में आमजनों से हस्ताक्षर करवाकर हेपेटाइटिस के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. नितिन कपूर ने बताया कि हेपेटाइटिस वायरस से होने वाला रोग जो लीवर को प्रभावित करता है, रोग बढ़ने पर सिरोसस लीवर कैंसर या जिगर फेल होना बीमारियां हो सकती है। नोडल अधिकारी डॉ. कपूर ने बताया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर भी हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने हस्ताक्षर कर उपस्थित जन समूह को हेपेटाइटिस की जानकारी दी। हेपेटाइटिस के मुख्य लक्षण कम भूख लगना, जी मिचलाना, अत्यधिक थकान होना, मतली, पेटदर्द और सूजन, रोग की गंभीर स्थिति में पैरों में सूजन होना और पेट में तरल पदार्थ का संचित होना, रोग की अत्यंत गंभीर स्थिति में कुछ रोगियो के मुंह या नाक से खून की उल्टी आना इत्यादि शामिल है। हेपेटाइटिस रोग से बचाव के लिए स्वच्छ व ताजा भोजन खायें, बाजार के कटे हुए फल व सलाद न खाएं, पानी को उबालकर पीये, टैटू बनवाते समय उपकरणों से सावधान रहें, सुरक्षित यौन सम्बन्ध, गर्भवती महिला को संक्रमण होने पर उनके नवजात षिषु को एचबीआईजी का डोज लगवायें, शौच के बाद हाथों को स्वच्छ पानी व साबुन से अच्छी तरह धोयें।   

No comments:

Post a Comment