AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 July 2021

जिले में 11 केन्द्रों पर आयोजित होगी लोक सेवा आयोग की परीक्षा

 जिले में 11 केन्द्रों पर आयोजित होगी लोक सेवा आयोग की परीक्षा

खण्डवा 24 जुलाई, 2021 - लोक सेवा आयोग मध्यप्रदेश से प्राप्त पत्र के अनुसार खण्डवा जिले में 11 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद पाण्डे ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा खण्डवा में 25 जुलाई को दो पारियों में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि पहली पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2ः15 बजे से अपरानह 4ः15 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में जिले के 3619 विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय सिहाडा रोड खण्डवा, मोतीलाल नेहरू शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मोघट रोड खण्डवा, श्री रायचंद नागड़ा हायर सेकेण्डरी स्कूल खण्डवा , शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल खण्डवा, श्रीमती सुन्दरबाई गुप्ता हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाइन्स खण्डवा, एम.पी. जे. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिहाडा रोड खण्डवा, प्राचार्य कृषि कॉलेज जसवाडी रोड खण्डवा, माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय पी.जी. कन्या महाविद्यालय पड़ावा खण्डवा, संत पाल हायर सेकेण्डरी स्कूल भण्डारिया रोड खण्डवा, जेंट जोसफ कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल, सिविल लाइन पुलिस लाइन के पास खण्डवा एवं नीलकण्ठेश्वर कॉलेज सिविल लाइन खण्डवा में परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए इसके अतिरिक्त एक परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज को भी बनाया गया है, जिसमें कोविड से संक्रमित विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे।

No comments:

Post a Comment