AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 July 2021

23 जुलाई से होगा गर्भवती महिलाओं का कोविड टीकाकरण

 23 जुलाई से होगा गर्भवती महिलाओं का कोविड टीकाकरण
मीडिया प्रतिनिधियों को दी जानकारी


खण्डवा 22 जुलाई, 2021 - गर्भवती महिलाओं को कोविड टीकाकरण करने के संबंध में यूनिसेफ भोपाल के सहयोग से झूम ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित की गई। इसमें प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान भोपाल से झूम के माध्यम से 23 जुलाई से गर्भवती महिलाओं का होने वाले कोविड टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार भी उपस्थित थे। भोपाल से कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को कल से जिला चिकित्सालय खंडवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और सिविल अस्पताल में टीके लगाये जावेंगे। टीकाकरण के लिये आने वाली महिलाओं को संवाद कर टीकाकरण के फायदे व ए.ई.एफ.आई. संबंधी जानकारी दी जावेगी। गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के बाद 20 दिन तक निगरानी रखा जावेगा, जिसमें कोई समस्या होने पर ए.एन.एम. से संपर्क कर जानकारी दे सकते है। साथ ही 104 और 1075 कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता हैै। यूनिसेफ प्रतिनिधि द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी का इसी प्रकार हमेशा सहयोग मिलता रहे । 

कोविड नियमों के अनुकुल व्यवहार करें नागरिक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया जरूर शुरू हो गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। हमें कोविड नियमों के अनुकुल व्यवहार करते हुए सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस समय सामाजिक शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने की आदत को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए रखने की जरूरत है। बाजार में भीड़भाड़ से बचें, बगैर धोये हाथों से नाक, मुॅंह और आखों को छूने से बचे। 

No comments:

Post a Comment