AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 July 2021

24 जुलाई को खण्डवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण

 24 जुलाई को खण्डवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण

खण्डवा 23 जुलाई, 2021 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 24 जुलाई को शहर में 10 केन्द्रों पर कोविड वैक्सिनेशन का कार्य किया जायेगा, जिसमें जिला अस्पाताल के बी ब्लॉक में बी-1 व बी-4 तथा स्कॉलर्स डेन स्कूल, सिंधी धर्मशाला सिंधी कॉलोनी, सरस्वती शिशुु मंदिर दादाजी वॉर्ड तथा फुलमाली धर्मशाला गणेष तलाई में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक कोविशील्ड का पहला और दूसरा टीका ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के आधार पर स्लॉट बुक कराने वाले नागरिकों को लगाया जायेगा। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 4 केन्द्रों जिला अस्पताल के बी-5, अग्रवाल धर्मशाला, शुभ परिसर रामनगर तथा गुरूनानक पब्लिक स्कूल टपाल चाल में कोवेक्सिन का दूसरा टीका ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन के आधार पर लगाया जायेगा। कोवैक्सिन के दूसरे डोज के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की आवष्यकता नहीं होगी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 24 जुलाई को जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोविड़़ टीकाकरण किया जायेगा, जिनमें कन्या शाला खालवा, सांवलीखेड़ा, आशापुर, खेड़ी, पाड्ल्या, रोशनी, लखनपुर, झिरपा, सेंधवाल, गुलाई, चाकरा, खार, मलगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, ओंकारेश्वर, पामाखेड़ी, सिवरिया, सिंगाजी पावर प्लान्ट बीड़, पुनासा, मोहना, करोली, दौलतपुरा, बड़ी फिफरी, गुयड़ा, दुधवास, गोराडिया, सिंगाजी, भगवानपुरा, बायफल, सरल्या, नवलगांव, गौल, नंदखेड़ा माफी, गुजरखेड़ी, नर्मदानगर हॉस्पिटल एन.एच.ड़ी.सी, बांगरदा, घोसली, जलवा, केलवा, बोराड़ीमाल, दियानतपुरा, भोगांवा, बिलाया, बड़नगर, सक्तापुर, इंधावड़ी, निमाड़खेडी, नेतनगांव, छैगांवमाखन, बरूड़, धनगांव, सय्यदपुर छैागांवड़ा, कोलाडि़ट, डाभी, सिलौदा, सिरसौद, देशगांव, छिरवेल, चिचगोहन, कांकंरिया, मलगंाव,ंअजटी, अत्तर, अहमदपूर, प्राथ.स्वा.केन्द्र जावर, सिहाड़ा, सहेजला, कालमुखी, केलहारी, सांवखेड़ा, गोकुलगांव, बिजौरा भील, पांजरिया, बोरगांव खुर्द, बेडि़यांव, जसवाड़ी, भावसिंगपुरा, अमलपुरा, कोटवाड़ा, हरसूद, सडि़यापानी, छापाकुण्ड़, मांड़ला, चारखेड़ा, किल्लौद, सोमगांव, सेमरूड़, कुण्डि़़या, पंधाना, महावीर धर्मशाला पंधाना, गाांधवा, आरूद, बोरगावं, सिगोंट, पिपलौद, गूड़ी,  में नागरिकों को कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सिनेशन पूर्व की भॉति ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही होगा। 

No comments:

Post a Comment