AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 July 2021

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-अन्नोत्सव का आयोजन 7 अगस्त को

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-अन्नोत्सव का आयोजन 7 अगस्त को 

खण्डवा 30 जुलाई, 2021 - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना - अन्नोत्सव का आयोजन आगामी 7 अगस्त, 2021 से प्रारंभ होगा। इस दिन मध्यप्रदेश की 25435 दुकानों से प्रातः 10 बजे से अन्न वितरण कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बताया गया कि प्रथम दिवस 7 अगस्त को प्रदेश की प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों से 100 हितग्राहियों को अन्न थैलियों का प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक व्यक्ति को गेहूं/चावल का वितरण प्रति व्यक्ति 5 किलो के मान से प्रतिमाह किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक दुकान पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त रहेंगे। इस दिन प्रत्येक दुकान से 100 बेग हितग्राहियों को बांटे जायेंगे। इसके लिए 6 अगस्त को प्रत्येक व्यक्ति के यहां जाकर उन्हें 7 अगस्त के लिए आमंत्रण दिया जायेगा, जिसमें हितग्राही 7 अगस्त के दिन सही समय पर उपस्थित हो सकेंगे। इस कार्यक्रम में कोविड का ध्यान रखकर दूरी बनाने एवं मास्क लगाने का भी आग्रह किया गया है। कार्यक्रम के पूर्व में दुकान की साफ सफाई, रंगाई पुताई तथा फ्लेक्स, टेंट, माइक साथ ही 100 हितग्राहियों की सूची बनाकर रखी जायेगी, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का नाम पुकार कर मंच से प्रभारी मंत्री द्वारा अनुमोदित अतिथि द्वारा उन्हें अन्न वितरण किया जायेगा। इसमें हितग्राही सेल्फी लेकर फोटो अपलोड कर सकता है। दुकानों पर स्लोगन, रंगोली एवं होर्डिंग की व्यवस्था की जायेगी। अन्न का वितरण प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक होगा साथ ही प्रत्येक दुकान पर टीवी की व्यवस्था रहेगी, जिस पर प्रातः 11 बजे से प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा प्रसारण होगा तथा फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment