AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 July 2021

22 जुलाई को खण्डवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण

 22 जुलाई को खण्डवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण
खंडवा शहर के नागरिको का ऑनलाईन स्लॉट बुक करने पर ही होगा 
वैक्सिनेशन 

खण्डवा  21 जुलाई, 2021 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 22 जुलाई को शहर में 10 केन्द्रों पर कोविड वैक्सिनेशन का कार्य किया जायेगा, जिसमें जिला अस्पाताल के बी ब्लॉक में बी-1, 4 व 5  तथा अग्रवाल धर्मशाला, गुरूनानक पब्लिक स्कूल टपाल चाल, शुभ परिसर रामनगर, स्कॉलर डेन स्कूल शास्त्री नगर, सिंधी धर्मशाला, सरस्वती शिशु मंदिर दादाजी वार्ड, फूलमाली धर्मशाला गणेश तलाई में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक टीकाकरण होगा। सी.एम.एच.ओ. डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविशील्ड वैक्सिन के टीके लगाया जायेगा। डॉ. चौहान ने बताया कि शासन से प्राप्त नये निर्देशों के अनुसार खण्डवा शहरी क्षेत्र में कोविड टीकाकरण हेतु नागरीकों को पूर्व की भॉंति ऑनलाईन स्लॉट बुक करवाना होगा, जिन नागरिकों का अपॉंइटमेंट बुक है उन्हें ही टीकाकरण किया जायेगा। अपॉंइंटमेंट बुक करवाने के बाद यदि कोई नागरिक केन्द्र पर टीकाकरण हेतु नहीं पहुॅंचते हैं तब दोपहर 3ः30 बजे के बाद ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन कर शेष बचे डोज लगायें जायेंगे जो दोपहर 3ः30 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 22 जुलाई को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 116 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। इनमें सिहाड़ा, सहेजला, जावर, कालमुखी, मातपुर, कोलगांव, रनगांव, गोकुलगांव, जामली सैयद, रोशनाई, सिरपुर, टिगरिया, बेडि़याव, भावसिंगपुरा, सिवना, जुनापानी, सतवाड़ा, मूंदी, पीपलकोटा, बीड़, पुरनी, सिकंदर, पुनासा, नर्मदा नगर, रिछफल, नवलगांव, मोहना, गौल, बोराड़ीमाल, डुडगांव, इंधावड़ी, अटुट खास, सुलगांव, नेतनगांव, मांधाता, किल्लोद, लहाड़पुर, मिनावा, जुनापानी, खालवा, मोजवाड़ी, गारबेयड़ी, मल्हारगढ़, ढकोची, कोठा, करवानी, आषापुर, रजुर, पाडल्या, फेफरी सरकार, जामनी गुर्जर, रोशनी, महलु, लखनपुर, बागड़ा, झिरपा, सामुढाना, केकड़ीया, सेंधवाल, गुलाई, धामा, नागोतार, खार, सुकवी, मलगांव, देवलीकला, छैगांवमाखन, बरूड़, धनगांव, कोलाडीट, सैयदपुर खैगांवड़ा, डाभी, निहालवाड़ी, देषगांव, सोनगीर, भुईफल, चिगिोहन, कांकरीया, टेम्भी कला, मलगांव, अहमदपुर, अजंटी, अत्तर, सीर्रा, पंधाना, दिवाल, कुमठी, आरूद, घाटाखेड़ी, बोरगांव, टाकलीकला, कोहदड़, गांधवा, मोरदड़, खिडगांव, पाडल्या, सिंगोट, भगवानपुरा, पिपलोदखास, गुड़ी, हरसुद, सडियापानी, निषानीया, बोरीसराय, बोथीयाखुर्द, मोजवाड़ी, भराड़ी, रेवापुर, बरूड़, चारखेड़ा में नागरिकों को काविशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सिनेशन पूर्व की भॉति ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही होगा। 


No comments:

Post a Comment