AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 July 2021

सामाजिक न्याय योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले

 सामाजिक न्याय योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले
दिव्यांगजन योजनाओं के लाभ से न छूटें
आयुक्त निःशक्तजन श्री रजक ने जनपद पंचायत पुनासा में योजनाओं की समीक्षा की

खण्डवा 29 जुलाई, 2021 - प्रदेश के निःशक्तजन आयुक्त श्री संदीप रजक ने गुरुवार को जिले के पुनासा जनपद का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ/सहायता की जानकारी ली। आयुक्त श्री रजक ने निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं में कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए मैदानी अमला पूरी सजगता से कार्य करें। यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कठिनाई आ रही है तो उसका भी निराकरण किया जाए।

बैठकों में उन्होंने दिव्यांगजनों को मिलने वाले लाभों की भी गहनता से समीक्षा की। साथ ही कहा कि सभी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड आवश्यक रूप से तैयार किए जाएं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार योजनांतर्गत यूडीआईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत दिव्यांगजन की समुचित जानकारी समाहित होती है। भविष्य में शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से ही दिया जाएगा, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक दिव्यांगजन का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में निःशक्त कल्याण शिविर आयोजित कर पात्र दिव्यांगों को आवश्यक सहयोगी उपकरण एवं अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से जुड़े अधिकारी विभाग की प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन के प्रति गंभीर रहें। सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ एवं सहायता मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमति अनुभा जैन, सहायक संचालक श्री सुनील शर्मा एवं समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री प्रमोद मुजाल्दे, श्री अशोक सावरकर भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment