AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 July 2021

खंडवा शहर के नागरिको का ऑनलाईन स्लॉट बुक करने पर ही होगा वैक्सिनेशन

 22 जुलाई को खण्डवा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण

खंडवा शहर के नागरिको का ऑनलाईन स्लॉट बुक करने पर ही होगा वैक्सिनेशन

खण्डवा 20 जुलाई, 2021 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 22 जुलाई को शहर में 10 केन्द्रों पर कोविड वैक्सिनेशन का कार्य किया जायेगा, जिसमें जिला अस्पाताल के बी ब्लॉक में बी-1, 4 व 5 तथा अग्रवाल धर्मषाला, गुरूनानक पब्लिक स्कूल टपालचाल, शुभ परिसर रामनगर, स्कॉलर डेन स्कूल शास्त्री नगर, सिंधी धर्मशाला, सरस्वती शिशु मंदिर दादाजी वार्ड, फूलमाली धर्मशाला गणेश तलाई में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक टीकाकरण होगा। सी.एम.एच.ओ. डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविषील्ड वैक्सिन के टीके लगाये जायेंगे। डॉ. चौहान ने बताया कि शासन से प्राप्त नये निर्देषों के अनुसार खण्डवा शहरी क्षेत्र में कोविड टीकाकरण हेतु नागरिकों को पूर्व की भॉंति ऑनलाईन स्लॉट बुक करवाना होगा। जिन नागरिकों का अपॉंइटमेंट बुक है उन्हीं का टीकाकरण किया जायेगा। अपॉइंटमेंट बुक करवाने के बाद यदि कोई नागरीक केन्द्र पर टीकाकरण हेतु नहीं पहुॅंचते हैं तब दोपहर 3ः30 बजे के बाद ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन कर शेष बचे डोज लगायें जायेंगे। इसके अलावा 22 जुलाई को जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में भी नागरिकों को कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सिनेशन पूर्व की भॉति ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही होगा।

No comments:

Post a Comment