AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 July 2021

कस्टम हायरिंग प्रोसेसिंग केन्द्र स्थापित करने हेतु आवेदन 4 अगस्त तक आमंत्रित

 कस्टम हायरिंग प्रोसेसिंग केन्द्र स्थापित करने हेतु आवेदन 4 अगस्त तक आमंत्रित

खण्डवा 20 जुलाई, 2021 - किसानों की सुविधा के लिए कस्टम हायरिंग प्रोसेसिंग केन्द्र किए जाते है, जिनसे किसान आसान दरों पर उन्नत कृषि यंत्र किराये से लेकर अपना कार्य कर सकते है। निजी क्षेत्र में कस्टम हायरिंग प्रोसेसिंग केन्द्र स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। जिले के लिए 5 कस्टम हायरिंग केन्द्र का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी पद्धति से कस्टम हायरिंग केन्द्रों का चयन होगा। इसके लिए आवेदक को धरोहर राशि के रूप में सामान्य वर्ग के आवेदकों को 10 हजार रू. , अनुसूचित जाति , जनजाति व महिला वर्ग के आवेदकों को 5 हजार रू. का बैंक डाफ्ट आवेदन के साथ जमा कराना होगा। आवेदकों के अभिलेखों का सत्यापन 10 अगस्त से 13 अगस्त के बीच कार्यालयीन समय में होगा। लॉटरी पद्धति से चयन की प्रक्रिया 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे से संबंधित सहायक कृषि यंत्री/कार्यपालन यंत्री कार्यालय में सम्पादित होगी। योजना के तहत चयनित आवेदकों की धरोहर राशि कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के बाद लौटाई जायेगी। यदि आवेदक केन्द्र स्थापित करने में असफल रहता है तो राशि जप्त कर ली जायेगी। सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि व्यक्ति केवल एक जिले/ग्राम के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा। जिन ग्रामों में पूर्व से ही कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित है उन ग्रामों के आवेदक को इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नही होगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी की वेबसाइट www.chc.mpdage.org पर विजिट करें या सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment