AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 July 2021

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऑनियन प्रोसेसिंग इकाई हेतु आवेदन आमंत्रित

 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऑनियन प्रोसेसिंग इकाई हेतु आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 23 जुलाई, 2021 - प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद आईएमसी द्वारा अनुमोदित योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु जिले में 40 ऑनियन प्रोसेसिंग व्यक्तिगत इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है एवं SHGs, Cooperatives and FPOs हेतु ऑनियन प्रोसेसिंग इकाईयों का लक्ष्य जिले की मांग अनुसार आवंटित किया जाएगा। उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि इसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपये अनुदान शासन के द्वारा देय है। उन्होंने बताया कि योजना में व्यक्तिगत इकाई के लिये आवेदन हेतु ऑनलाईन पोर्टल की शुरूआत की जा चुकी है एवं समूहों हेतु आवेदन नोडल एजेंसी एम.पी.एग्रो. में ऑफलाईन किया जाना है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही समूहों हेतु आवेदन को भी ऑनलाईन करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक उद्यान जिला खण्डवा, जेल रोड़, सिविल लाईन्स (0733-2224877) में एवं रिसोर्स पर्सन श्री जितेन्द्र चौधरी प्र. वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकास खण्ड छैगांवमाखन के मोबाइल नम्बर 7974594760 से संपर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment