AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 August 2019

कैंसर रोग निदान शिविर में 403 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

कैंसर रोग निदान शिविर में 403 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
इंदौर कैंसर फाउण्डेशन के डॉक्टर धारकर व उनकी टीम ने की मरीजों की जांच



खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - कमिश्नर इंदौर संभाग श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्तन व मुख केंसर परीक्षण के लिए गत दिनों आयोजित विकासखण्ड स्तरीय कैंसर रोग शिविरों में चिन्हित कुल 403 मरीजों का शनिवार को जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में सभी मरीजों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण इंदौर कैंसर फाउण्डेशन के अध्यक्ष व संस्थापक डॉ. दिगपाल धारकर ने किया। डॉ. धारकर के साथ इंदौर से आए डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. वर्षा मंडलोई व डॉ. सुरेश वर्मा ने भी मरीजों की विस्तृत जांच की। डॉ. धारकर ने इस अवसर पर कहा कि संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर इंदौर कैंसर फाउण्डेशन संभाग के सभी जिलों में कैंसर मरीजों का परीक्षण कर उनके इंदौर में निःशुल्क उपचार की व्यवस्था करेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर मरीजों का ऑपरेशन भी निःशुल्क कराया जायेगा।
 डॉ. धारकर ने खण्डवा जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की, जिसके सहयोग से आज 403 मरीजों की जांच की जा सकी। इनमें स्तन कैंसर संबंधी कुल 131, मुख कैंसर संबंधी 189 तथा अन्य तरह के कैंसर के 83 संभावित मरीज जिले की विभिन्न तहसीलों से आए थे। सभी मरीजों के परीक्षण के बाद डॉ. धारकर व उनके दल ने स्तन कैंसर के 10 व ओरल कैंसर के 12 मरीजों को इंदौर में उपचार के लिए चिन्हित किया, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा अगले 2-3 दिनों में इंदौर भेजने की व्यवस्था की जायेगी, ताकि इन मरीजों के कैंसर रोग का निःशुल्क उपचार किया जा सके। डॉ. धारकर ने इस अवसर पर बताया कि हर गठान कैंसर की नही होती है, अतः यदि शरीर के किसी भी भाग में गठान हो तो उसका परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों से करा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैंसर रोग से डरने की आवश्यकता नही है, बल्कि कैंसर रोग का उपचार किया जा सकता है। 
डॉ. धारकर ने बताया कि खण्डवा, इंदौर संभाग का पहला जिला है, जहां इस तरह का शिविर इंदौर कैंसर फाउण्डेशन द्वारा आज आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में संभाग के सभी जिलों में इस तरह के शिविर आयोजित किए जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने भी शनिवार सुबह व शाम को जिला अस्पताल पहुंचकर कैंसर मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मरीजों से चर्चा की। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान को मरीजों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि आज के शिविर में विभिन्न विकासखण्डों से कैंसर मरीजों को जिला अस्पताल लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई। 
इस जिला स्तरीय शिविर में मेडिकल कॉलेज खण्डवा के सर्जरी विभाग में डॉ. चन्द्रशेखर अम्ब, डॉ. विशाल सोनवने, नाक कान गला विभाग में डॉ. अनिरूद्ध कौशल, डॉ. सुनील बाजोलिया, सहायक प्रधयपाक जी.एम.सी.खंडवा , दंत रोग विभाग में डॉ. जी.एस. छाबड़ा, डॉ. सुजीत वर्मा , स्त्री रोग विभाग में डॉ. लक्ष्मी डुडवे , डॉ. सपना मेश्राम, एसोशिएट प्रोफेसर जीएमसी खंडवा, डॉ. लीना परिहार सहा. प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज खंडवा, डॉ. सचिन परमार सहा. प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज खंडवा, डॉ. प्रियेश मर्सकोले, सहा. प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज खंडवा तथा कैसर नोडल अधिकारी डॉ. विजय मोहरे द्वारा भी सेवायें दी गई।

आज से बीएलओ घर घर जाकर एप के माध्यम से मतदाताओं का करेंगे सत्यापन

आज से बीएलओ घर घर जाकर एप के माध्यम से मतदाताओं का करेंगे सत्यापन
अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया 

खण्डवा 31 अगस्त 2019 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 1 जनवरी 2020 की स्थिति में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार 1 से 30 सितम्बर तक बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन आगामी 15 अक्टूबर को किया जायेगा। इसके बाद 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच इसके संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त की जायेगी। बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर घर जाकर उनके सत्यापन का कार्य मोबाइल एप के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसडीएम हरसूद श्री अशोक जाधव, एसडीएम पंधाना श्रीमती हेमलता सोलंकी तथा जिले के विभिन्न तहसीलदार भी मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को एनव्हीएसपी पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 के बारे में भी जानकारी दी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने प्रशिक्षण में बताया कि सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन करायेंगे और दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप 6 में अपना आवेदन निकटतम मतदान केन्द्र में निर्धारित अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया है कि ऐसे मतदाता जो मृत हो गए है या अन्यत्र स्थानांतरित हो गए है उनके नाम कटवाने के लिए निर्धारित प्रारूप 7 में तथा नाम में संशोधन के लिए प्रारूप 8 में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीएलओ के कार्य पर नजर रखने के लिए प्रत्येक 10 मतदान केन्द्र पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है जो कुल 5 प्रतिशत प्रकरणों की रेण्डमली जांच करेगा। संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा कुल एक प्रतिशत मामलों का सत्यापन किया जायेगा।  

स्वरोजगार के लिए मिली मदद, तो देवकी बनी आत्मनिर्भर

खुशियों की दास्तां

स्वरोजगार के लिए मिली मदद, तो देवकी बनी आत्मनिर्भर

खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - प्रदेश सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत सी स्वरोजगार योजनाएं संचालित की है। इन योजनाओं में मिली मदद से युवा अपने सपने साकार कर रहे है। इन्हीं में से एक है सुश्री देवकी पिता माणिकलाल , जिन्होंने अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पी.जी.डी.सी.ए. तथा टाईपिंग की परीक्षा पास कर ली। कुछ दिनों तक दूसरों के संस्थानों में टाईपिंग का कार्य किया, लेकिन इस सब में मेहनताना बहुत कम मिलता था। देवकी का सपना था कि उसका खुद का कम्प्यूटर सेंटर हो जिससे वह खुद तो आत्म निर्भर बने ही और दूसरों को भी रोजगार दे सके। लेकिन परिवार की आर्थिक हालत ऐसी नही थी कि वह स्वयं का कम्प्यूटर सेंटर प्रारंभ कर पाती।  
  एक दिन देवकी को पता लगा कि अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में उसे कम्प्यूटर सेंटर प्रारंभ करने के लिए ऋण मिल सकता है। फिर क्या था देवकी ने अन्त्यावसायी कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन कर दिया। कुछ दिनों बाद उसे खबर मिली की उसका प्रकरण स्वीकृत हो गया है। इस योजना में मिली मदद से देवकी ने 6 कम्प्यूटर व अन्य सामग्री क्रय कर दुकान किराये से ली और अपना व्यवसाय प्रारंभ कर दिया। देवकी बताती है कि उसे यूनियन बैंक से 1.50 लाख रू. का ऋण मिला, जिसमें 45 हजार रू. का अनुदान भी शामिल था। आज देवकी बैंक ऋण की किश्ते तो नियमित रूप से चुका ही रही है और साथ ही कम्प्यूटर सेंटर से अन्य युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देकर नियमित आय भी कर रही है। देवकी कहती है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मिली मदद से स्वयं का कम्प्यूटर सेंटर प्रारंभ करने का उसका सपना साकार हो गया है। 

खण्डवा में 242 मि.मी. तथा पंधाना व खालवा में 1-1 मि.मी. हुई वर्षा

खण्डवा में 242 मि.मी. तथा पंधाना व खालवा में 1-1 मि.मी. हुई वर्षा

खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - कलेक्टर भू अभिलेख कार्यालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घण्टो में खण्डवा में 242, पंधाना में 1 मि.मी. व खालवा के वर्षा मापक केन्द्र में 1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि हरसूद व पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नही की गई। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 1 जून से आज तक जिले में कुल 3985.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें खण्डवा में 1541, हरसूद में 478 मि.मी., पंधाना में 706.8 मि.मी., पुनासा में 519 मि.मी. व खालवा में 741 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस तरह इस वर्ष अब तक औसत वर्षा 797.1 मि.मी. दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष 31 अगस्त तक 643.9 मि.मी. औसतन वर्षा दर्ज की गई थी। 

मिशन इन्द्रधनुष में टीकाकरण से छूटे बच्चों का किया जायेगा टीकाकरण

मिशन इन्द्रधनुष में टीकाकरण से छूटे बच्चों का किया जायेगा टीकाकरण 

खण्डवा 31 अगस्त 2019 - गत दिनों मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों के टीकाकरण के लिए अभियान आयोजित किया गया था। इस दौरान जिन बच्चों का टीकाकरण किन्हीं कारणों से नही हो पाया था उनके टीकाकरण के लिए आगामी सितम्बर, अक्टूबर व नम्वबर माह में टीकाकरण की तिथियां शासन द्वारा निर्धारित की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि प्रथम चरण में 23 सितम्बर से 5 अक्टूबर , द्वितीय चरण में 23 अक्टूबर से 2 नवम्बर तथा तृतीय चरण में 23 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से सुभाष के परिवार में आई खुशहाली

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से सुभाष के परिवार में आई खुशहाली

खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - प्रदेष सरकार की स्वरोजगार योजनाएं बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली ला रही है। इन्हीं में से एक हैं सुभाष जो कि पहले दूसरों के वाहन चलाकर थोड़ा बहुत कमा लेते थे, अब अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिली मदद से उन्होंने अपना खुद का ऑटो रिक्षा खरीद लिया है। अपना स्वयं का ऑटो रिक्शा चलाकर पहले से तीन गुनी आय सुभाष प्राप्त कर रहे है। इस बढ़ी हुई आय से उनके परिवार में खुशहाली आने लगी है। 
सुभाष बताते है कि पूर्व में जब वे दूसरों की गाडि़यां चलाते थे तो मुश्किल से 5-6 हजार रू. ही कमा पाते थे। अब खुद का ऑटो चलाकर सुभाष ऋण की किश्त भी नियमित रूप से चुका रहे है और इसके बाद भी हर माह 15-20 हजार रूपये आसानी से बचा लेते है। सुभाष ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बैंक ऑफ इण्डिया छनेरा शाखा ने उनका लगभग 2.89 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत किया, जिसमें से 86880 रूपये अनुदान की सुविधा भी उन्हें मिल गई । अब सुभाष बहुत खुष है और कहता है कि स्वयं ऑटो रिक्शा का मालिक बनकर उसके परिवार की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। 

बाल अधिकार पर डाक टिकिट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन

बाल अधिकार पर डाक टिकिट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2019

खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बाल दिवस 2019 के अवसर पर बाल अधिकार विषय पर डाक टिकिट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रविष्ठियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर है और इसमें कक्षा 1 से 12 वी तक के छात्र छात्राऐं भाग ले सकतें है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को स्वंय के द्वारा बाल अधिकार विषय पर डाक टिकिट के लिये डिजाइन बनाना होगा। यह डिजाइन किसी और के द्वारा बनाई हुई नही होना चाहिये। प्रतिभागी द्वारा बनाई गई डिजाइन इंक, वॉटर कलर, ऑइल कलर या किसी अन्य माध्यम से डिजाईन की जानी है। डिजाइन कम्प्यूटर, मुद्रित या प्रिंट आउट नहीं होना चाहिये। प्रतियोगी द्वारा बनाया गया चित्र ड्रॅाइंग पेपर, आर्ट पेपर और ए-4 साइज के पेपर पर होना चाहिये। प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई डिजाइन के पीछे प्रतिभागी का नाम, लिंग, आयु, कक्षा, राष्ट्रीयता, निवास का पुरा पता पिनकोड सहित, फोन-मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी की जानकारी देना होगा।
     प्रतिभागी द्वारा बनाई गई डिजाईन पूर्ण कर ए-4 साईज के लिफाफे में भरकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजना होगा। लिफाफे पर यह उल्लेख करना है, बाल दिवस 2019 डाक टिकिट डिजाइन प्रतियोगिता। पुरस्कार विजेता डिजाईनों को बाल दिवस पर डाक टिकटों और अन्य फिलाटेलिक सामग्री के लिए उपयोग किया जायेगा। बाल दिवस 2019 स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये और सांत्वना पुरस्कार 5 हजार रूपये है। 20 सितम्बर 2019 की अंतिम तारीख के बाद प्राप्त प्रतिष्टियों को सम्मिलित नही किया जायेगा। प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए वेवसाईट www.postagestamps.gov.in या www.indiapost.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है। प्रविष्टियां केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही सहायक महानिदेशक (फिलैटली), कमरा सं. 108, डाक भवन संसद मार्ग नई दिल्ली-110001 के पते पर स्वीकार की जायेंगी।

कर्मचारियों में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु होंगे अल्प विराम कार्यक्रम


कर्मचारियों में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु होंगे अल्प विराम कार्यक्रम 

खण्डवा 31 अगस्त 2019 - राज्य आनंद संस्थान द्वारा शासकीय सेवकों को परिपूर्ण जीवन जीने की विधा सीखाने तथा उनमें अपने जीवन एवं कार्यो के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के उद्देश्य से अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल ने सभी कलेक्टर्स को इस तरह के कार्यक्रम अपने अपने जिलों में आयोजित करने के लिए कहा है। जारी निर्देशों के अनुसार ये कार्यक्रम जिलों में राज्य आनंद संस्थान के जिला कार्यक्रम लीडर व मास्टर टेªनर्स के मार्गदर्शन में आयोजित किए जायेंगे।

सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा

सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा 

खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण अभियान में इस वर्ष भी सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। आगामी 1 से 30 सितम्बर तक मनाये जाने वाले पोषण माह की टैग लाईन ‘‘हर घर पोषण का त्यौहार‘‘ रखी गयी है। पूरे सितम्बर माह में राज्य, जिला, विकासखण्ड और आँगनवाड़ी स्तर पर पोषण जागरूकता एवं इसे जन-आंदोलन का रूप देने विभिन्न कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, गर्भावस्था जाँच और पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार और निरन्तरता आदि पर प्रचार-प्रसार कर समुदाय को जागरूक करना है। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि पोषण माह आयोजन का उद्देश्य एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों तथा पाँच वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि निगरानी, किशोरी-शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई और स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से पोषण विषय को जन-आन्दोलन का रूप देना है। पोषण माह के सफल आयोजन में महिला-बाल विकास विभाग के साथ-साथ नगरीय प्रशासन एवं विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उच्च शिक्षा, दूरदर्शन एवं रेडियो, आकाशवाणी तथा यूनिसेफ, पीरामल फाउन्डेशन, न्यूट्रीशन बोर्ड, व ल्यूपिन जैसे डेव्हलपमेंट पार्टनर्स इस कार्यक्रम में सहभागी होंगे।

अमानक बीज के क्रय-विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

अमानक बीज के क्रय-विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - कृषिधन छनेरा द्वारा बेचा जा रहा कृषिधन सीड प्रायवेट लिमिटेड कृषि भवन औरंगाबाद रोड जालना द्वारा निर्मित मक्का बीज का नमूना लेकर भोपाल प्रयोगशाला में परीक्षण कराया गया। परीक्षण के दौरान यह बीज अमानक स्तर का पाया गया, जिस पर उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने इस बीज के क्रय विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटकर उन्नत खेती के बारे में बताया गया

किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटकर उन्नत खेती के बारे में बताया गया

खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का आयोजन गत दिनों खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम पलकना, भामगड, एंव भैंसावा में किया गया। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कृषकों को तकनीकि प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि किसान कल्याण तथा कृषि विकास से सहायक संचालक कृषि श्रीमति कविता गवली, जिला परामर्शदाता श्रीमति नीलिमा मौर्य, शस्य वैज्ञानिक डॉ. सूरज कश्यप, श्री सुनील पंवार आई.टी.सी. से उपस्थित थे। श्री सुनील पंवार द्वारा कृषको को सोयाबीन में कीट व्याधी व रोगो के नियंत्रण की तकनीकी जानकारी किसानों को बताई। सहायक संचालक कृषि श्रीमति कविता गवली द्वारा कृषकों को जैविक खेती को बढावा देने की समझाईश दी, साथ ही बीजोपचार के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। 
इस दौरान डॉ. सूरज कश्यप द्वारा कृषको को आय बढाने हेतु स्वीट कार्न की खेती के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमति नीलिमा मौर्य जिला परामर्शदाता द्वारा खेती में सूक्ष्म पोषक तत्व जिंक सल्फेट, तिलहनी फसलों में तेल के लिए सल्फर को उपयोग एंव चने में मोलिब्डेनम के बारे में जानकारी दी। कृषको के साथ पलकना ग्राम में प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान सोयाबीन फसल की स्थिति का जायजा लिया गय। ग्राम भैंसावा में किसानों को मृदा स्वास्थय कार्ड की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि मृदा पीएच मान 6.5 से कम होने पर अम्लीय एंव 8.5 से अधिक होने पर क्षारीय होती है जिसके लिए मृदा उपचार की आवश्यकता होती है।

Friday 30 August 2019

दिनांक 31 अगस्त, 2019 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......








































मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से संदीप का परिवार हुआ खुशहाल

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से संदीप का परिवार हुआ खुशहाल

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - प्रदेष सरकार की स्वरोजगार योजनाओं की मदद से बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बनने लगे है। इसी क्रम में खण्डवा के अवस्थी चौक निवासी संदीप पुत्र चन्द्रकांत जो कि पहले लोकल केबल टीवी के लिए वीडियोग्राफी का कार्य करते थे, अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिली 5 लाख रू. की मदद से उन्होंने वीडियो शूटिंग का अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर दिया है। अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा उन्हें लगभग 1.50 लाख रू. का अनुदान भी स्वीकृत किया गया है। संदीप बताते है कि दूसरों की नौकरी करने पर बमुश्किल परिवार का पालन पोषण हो पाता था, अब स्वयं का व्यवसाय स्थापित होने से आय बढ़कर लगभग दुगुनी हो गई है और समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। संदीप ने बताया कि बढ़ी हुई आय से वह अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर पा रहे है।

सातवी आर्थिक गणना का कार्य 2 सितम्बर से प्रारम्भ होगा

सातवी आर्थिक गणना का कार्य 2 सितम्बर से प्रारम्भ होगा

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम, केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश में सातवी आर्थिक गणना का कार्य 2 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। सातवीं आर्थिक गणना में कृषि एवं गैर-कृषि क्षेत्र में घरेलू उद्यमों, वस्तुओं, सेवाओं के उत्पादन या वितरण सहित सभी प्रतिष्ठानों को कवर किया जायेगा। आर्थिक गणना की जानकारी समस्त शासकीय योजनाओं को बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी तथा प्रदाय की गई जानकारी को गोपनीय रखा जायेगा। आर्थिक गणना की जानकारी का वेल्यू एडेड टैक्स (वेट) या अन्य कोई टैक्स योजना से किसी भी प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं है। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अन्तर्गत सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड को सातवी आर्थिक गणना के फील्ड वर्क के संचालन के लिये क्रियान्वयन एजेन्सी के रूप में चुना गया है। सातवीं आर्थिक गणना के क्षेत्रीय कार्य के सम्पादन हेतु जब सीएससी के प्रतिनिधि प्रतिष्ठानों में जानकारी प्राप्त करने हेतु जायें तो अपने-अपने क्षेत्र में सर्वेक्षणकर्ताओं को सहयोग करें, ताकि गणना कार्य में कोई रूकावट न हो पाये।

अल्पसंख्यक व ओबीसी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज

अल्पसंख्यक व ओबीसी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य शासन निर्देशानुसार पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर वर्ष 2018-19 में विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाईन नहीं भरे गये है। उनके द्वारा इस अवधि के अन्दर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार भरे जाए। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थाओं के संस्था प्रमुखों को है कि संस्था प्रमुख यह सुनिश्चित किया जाए कि संस्था के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन समयावधि में भरवाये जाकर प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही शत-प्रतिशत की जाए।

हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल की त्रैमासिक परीक्षा के लिए निर्देश जारी

हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल की त्रैमासिक परीक्षा के लिए निर्देश जारी

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - षिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं की त्रैमासिक परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी किया गया है। जारी पाठ्यक्रम में कक्षा 9वीं में हिंदी (विषिष्ठ), अंग्रेजी (सामान्य) एवं गणित विषय की ब्रिजकोर्स की कक्षाएं संचालित है। त्रैमासिक परीक्षा में ब्रिज कोर्स से इन विषयों में 80 प्रतिषत एवं निर्धारित पाठ्यक्रम में 20 प्रतिषत प्रष्न पूछे जाएंगे। लोक षिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी जिला षिक्षा अधिकारी एवं षासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किए है। जारी निर्देशों के अनुसार कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षा का त्रैमासिक परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम षैक्षणिक कैलेंडर अनुसार होगा। कक्षा 11वीं में सत्र 2019 से कला संकाय में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू होने से षिक्षकों द्वारा अलग-अलग यूनिट पढ़ा दिए जाने से इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थषास्त्र, मनोविज्ञान एवं समाजषास्त्र विषयों को छोड़कर षेष विषयों में त्रैमासिक परीक्षा का पाठ्यक्रम षैक्षणिक कैलेंडर अनुसार रहेगा। त्रैमासिक परीक्षा में कक्षा 11वीं में इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थषास्त्र, मनोविज्ञान एवं समाजषास्त्र विषय के प्रष्न पत्र विद्यालय स्तर से ही तैयार होंगे। 

गत 24 घंटे में केवल खालवा में हुई कुल 1 मि.मी. वर्षा

गत 24 घंटे में केवल खालवा में हुई कुल 1 मि.मी. वर्षा

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - कलेक्टर भू अभिलेख कार्यालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घण्टो में खालवा के वर्षा मापक केन्द्र में 1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि खण्डवा, हरसूद, पंधाना व पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नही की गई। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 1 जून से आज तक जिले में कुल 3741.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें खण्डवा में 1299, हरसूद में 478 मि.मी., पंधाना में 705.8 मि.मी., पुनासा में 519 मि.मी. व खालवा में 740 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस तरह इस वर्ष अब तक औसत वर्षा 748.3 मि.मी. दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष 30 अगस्त तक 643.9 मि.मी. औसतन वर्षा दर्ज की गई थी। 

मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने की अपील की

मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने की अपील की

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि गणेश चतुर्दशी के अवसर पर प्लास्टर ऑफ पेरिस व अन्य रासायनिक पदार्थो से बनी गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित न करें, बल्कि मिट्टी से बनी इकोफ्रेंडली प्रतिमाओं को ही स्थापित करें। उन्होंने कहा है कि स्वस्थ पर्यावरण के लिये जरूरी है कि हमारे जलस्त्रोत निर्मल रहें और इसके लिए सभी लोग मिट्टी से बनी गणेश जी की प्रतिमाओं की ही स्थापना करें ताकि पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान न हो। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर हमें पर्यावरण, नदी-तालाबों तथा जलीय जीव-जन्तुओं की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मिट्टी से बनी प्रतिमाएं जलस्रोतों के पानी में अच्छी तरह से घुल जाती हैं और इनका किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है। जबकि प्लास्टर ऑफ पेरिस व अन्य रासायनिक पदार्थो से बनी गणेश जी की प्रतिमाएं पानी में विसर्जित करने पर लम्बे समय तक भी पानी में नही गलती है तथा इनके कारण पानी रसायन युक्त व विषेला हो जाता है, जिससे पानी में रहने वाले जीव जन्तु नष्ट हो जाते है। 

गणेशोत्सव के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

गणेशोत्सव के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - आगामी 2 से 12 सितम्बर तक जिले में गणेशोत्सव व मोहरर्म पर्व से संबंधित विभिन्न आयोजन होंगे। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सूचनाओं के आदान प्रदान के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिला स्तरीय कन्ट्रोम रूम स्थापित करने के निर्देश दिए है। यह नियंत्रण कक्ष अपर कलेक्टर कार्यालय खण्डवा में स्थापित होगा। इसका दूरभाष क्रमांक 0733-2222329 है। 
इस कन्ट्रोल रूम में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जारी आदेश अनुसार सहायक ग्रेड-2 अरूण गाडे, सुधांश सिंह ठाकुर, किशोरी लाल व जगन्नाथ यादव की ड्यूटी 2 व 7 सितम्बर को सायं 6 से रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिए लगाई गई है। इसके अलावा श्री पारस अत्रे, अंशकुमार पाण्डे, नंदकिशोर मण्डलोई, नानकराम महाजन की ड्यूटी 3 व 8 सितम्बर को शाम 6 से रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिए लगाई गई है। इसी तरह श्री राजेश तिवारी सहायक ग्रेड-2 , गनंजय बाकोड़े, बाबूलाल, राजेन्द्र पाराशर की ड्यूटी 4 व 9 सितम्बर को शाम 6 से रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिए लगाई गई है। जबकि श्री सुनील सोनकर, मुकेश वर्मा, सचिन सोनी, नारायण नीलकण्ड की ड्यूटी 5 व 10 सितम्बर को शाम 6 से रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिए लगाई गई है। इसके अलावा चन्द्रकांत काजले, सिद्धार्थ दीक्षित , अभिषेक चौहान व सज्जन सिंह वास्कले की ड्यूटी 6 व 11 सितम्बर को शाम 6 से रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिए लगाई गई है।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु 23 सितम्बर तक करें ऑनलाईन आवेदन

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु 23 सितम्बर तक करें ऑनलाईन आवेदन

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - सैनिक स्कूल में कक्षा छठवीं और नवमीं में वर्ष 2020-21 में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2020 को होगी। परीक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन 23 सितम्बर तक ऑन लाइन किये जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए सैनिक स्कूल की वेबसाइट www.sainikschoolrewa.ac.in  अथवा www.sainikschooladmission.in  पर किये जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में केन्द्र बनाये गये हैं। 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने मजदूर रामप्रसाद को बनाया ऑटोरिक्शा मालिक

 खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने मजदूर रामप्रसाद को बनाया ऑटोरिक्शा मालिक

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - प्रदेष सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से  बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली आ रही है। अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खण्डवा के भैरव तालाब क्षेत्र के निवासी श्री रामप्रसाद पुत्र हल्कू चौधरी जो कि कुछ माह पूर्व तक मजदूरी कर बड़ी मुश्किल से 4-5 हजार रू. महीने कमा पाते थे, अब उन्हें इस योजना के तहत ऑटो रिक्षा खरीदने के लिए आर्थिक मदद मिली और वे ऑटो मालिक बन गए। अपना खुद का ऑटो चलाकर रामप्रसाद अब हर माह 15-20 हजार रूपये आसानी से कमा लेते है। 
रामप्रसाद ने बताया कि उसने सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में सुना तो अन्त्यवसायी कार्यालय जाकर कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश रघुवंशी से पूछताछ की और आवेदन कर दिया। कुछ दिनों में उनका 2.73 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत हो गया। विजया बैंक खण्डवा शाखा द्वारा दिए गए ऋण के साथ 81900 रूपये अनुदान भी उन्हें मिल गया। रामप्रसाद का मानना है कि इस धंधे में जितनी मेहनत करो कमाई उतनी अधिक होती है, इसलिए वे 12 से 15 घंटे ऑटो चलाकर अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में लगे है।  ऑटो रिक्षा के मालिक बनकर रामप्रसाद बहुत खुष है और कहता है कि स्वयं ऑटो रिक्शा का मालिक बनकर उसके परिवार प्रतिष्ठा तो बढ़ी ही है, साथ ही अपनी बढ़ी हुई आय से वह अपने दोनों बेटों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाकर उनका भविष्य उज्जवल बना सकेगा।   

गणेशोत्सव के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

गणेशोत्सव के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व 

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - आगामी 2 से 12 सितम्बर के बीच गणेशोत्सव पर्व के दौरान कानून व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां साैंपी गई है। अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान खण्डवा शहर में विद्युत व्यवस्था निर्वाध जारी रखने के लिए अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चल समारोह के दौरान चिकित्सकों सहित एम्बूलेंस की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। जबकि विद्युत सुरक्षा के कार्यपालन यंत्री श्री आर.के. बटोले को झांकियों व गणेश प्रतिमा पाण्डालों में विद्युत साज सज्जा की जांच कर सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला सैनानी होमगार्ड को गणेशोत्सव के दौरान चल समारोह में 12 सितम्बर को प्रतिमा विसर्जन स्थल रामेश्वर कुण्ड व पदम कुण्ड में पर्याप्त मात्रा में होमगार्ड सैनिकों व गोताखोर तैराकों की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। 
जारी आदेश अनुसार नगर निगम आयुक्त को गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान मार्ग पर व सकरी गलियों में बेरिकेटिंग करने तथा स्ट्रीट लाईट व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही चल समारोह के मार्ग पर सड़क मरम्मत कराने व निर्माण सामग्री गिट्टी, पत्थर के डेरो को हटवाने के निर्देश दिए गए है। नगर निगम आयुक्त को गणेशोत्सव पर्व के दौरान शहर में साफ सफाई व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया है। साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों की गेंग के माध्यम से चल समारोह के मार्ग से आवारा पशुओं को हटाने के लिए भी कहा गया है। जारी आदेश अनुसार वनमण्डलाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए वन रक्षकों की सेवाएं विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों, लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम के अग्नि शमन दल के कर्मचारियों की सेवाएं गणेशोत्सव के दौरान पुलिस कन्ट्रोल रूम में सायं 6 से सुबह 7 बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए है। 

अल्पसंख्यक समुदाय से जाति प्रमाण.पत्र नहीं लिया जायेगा

अल्पसंख्यक समुदाय से जाति प्रमाण.पत्र नहीं लिया जायेगा

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं बैंक ऋण तथा छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदको से जाति प्रमाण.पत्र नहीं लिया जायेगा। बल्कि इसके स्थान पर केवल अल्पसंख्यक समुदाय का सदस्य होने का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में नॉन ज्यूडीशियल स्टाम्प पेपर पर मान्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत के राजपत्र में प्रकाशित भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अधिसूचित 6 समुदायों मुस्लिम, ईसाईयों, सिक्खों, बौद्धों, पारसियों और जैन समुदाय से जाति प्रमाण पत्र के स्थान पर केवल अल्पसंख्यक समुदाय का सदस्य होने का शपथ पत्र नॉन ज्यूडीशयल स्टांम पेपर पर मान्य किया जाएगा। 

जिला चिकित्सालय में आज आयोजित होगा स्तन व ओरल कैंसर का परीक्षण शिविर

जिला चिकित्सालय में आज आयोजित होगा स्तन व ओरल कैंसर का परीक्षण शिविर 

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - कमिश्नर इंदौर संभाग श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्तन व मुख केंसर परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक जिला चिकित्सालय खंडवा के ब्लॉक बी में स्तन व मुख कैंसर शिविर आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि इस जिला स्तरीय शिविर में उन मरीजों का विस्तृत परीक्षण इंदौर के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा, जो कि गत दिनों विकासखण्ड स्तर पर आयोजित शिविरों में चिन्हित किए गए है। इस जिला स्तरीय शिविर में इन्दौर कैंसर फाउंडेशन के चिकित्सक डॉ. दिगपाल धारकर, डॉ. सुरेश वर्मा, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. वर्षा मंडलोई, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञ तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा सेवायें दी जायेगी। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि सर्जरी विभाग में डॉ. चन्द्रशेखर अम्ब, डॉ. विशाल सोनवने, नाक कान गला विभाग में डॉ. अनिरूद्ध कौशल, डॉ. सुनील बाजोलिया, सहायक प्रधयपाक जी.एम.सी.खंडवा , दंत रोग विभाग में डॉ. जी.एस. छाबड़ा, डॉ. सुजीत वर्मा , स्त्री रोग विभाग में डॉ. लक्ष्मी डुडवे , पी.एस.एम. विभाग में डॉ. सपना मेश्राम, सोसोसिऐट प्राध्यापक जीएमसी खंडवा, डॉ. लीना परिहार सहा. प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज खंडवा, डॉ. सचिन परमार सहा. प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज खंडवा, डॉ. प्रियेश मर्सकोले, सहा. प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज खंडवा तथा कैसर नोडल अधिकारी डॉ. विजय मोहरे द्वारा भी सेवायें दी जोयगी।  

खाद्य पदार्थो में मिलावट पाए जाने पर 1 व्यवसायी पर 1 लाख रू. का जुर्माना

खाद्य पदार्थो में मिलावट पाए जाने पर 1 व्यवसायी पर 1 लाख रू. का जुर्माना
बिना पंजीयन दुकान संचालन करने वाले 3 दुकानदारों पर 25-25 हजार रू. का अर्थदण्ड

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - जिले में खाद्य पदार्थो की जांच के लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देशन में कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में गत दिनों जांच के दौरान खाद्य पदार्थो के 4 विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के दल ने सेम्पल लिए थे, जो कि जांच के दौरान अमानक व मित्थाछाप पाए गए। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश जैन ने मिलावटी तथा अमानक खाद्य पदार्थो के 4 विक्रेताओं पर कुल 1.75 लाख रू. का अर्थदण्ड करने के आदेश किए है। जारी आदेश अनुसार रामेश्वर रोड खण्डवा के नमकीन एवं मिठाई के विक्रेता मोहन पिता सीताराम अग्रवाल पर 1 लाख रू. का अर्थदण्ड लगाया गया है। जांच के दौरान इनके प्रतिष्ठान से मावा व नमकीन के सेम्पल लिए गए थे जो कि मित्थाछाप पाए गए। इसके अलावा रितेश पिता मदन लाल अग्रवाल, अग्रवाल स्वीट्स रामेश्वर रोड खण्डवा, बस स्टेण्ड गुड़ीखेड़ा स्थित यादव किराना स्टोर के संचालक महेन्द्र यादव तथा बस स्टेण्ड गुड़ीखेड़ा स्थित अन्नपूर्णा किराना स्टोर के संचालक प्रहलाद पिता सुखदेव सिंह पर बिना पंजीयन के प्रतिष्ठान के संचालन किए जाने पर 25-25 हजार रू. का अर्थदण्ड लगाया गया है। 

दिनांक 30 अगस्त, 2019 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......