AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 August 2019

जननी सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान वाले हितग्राही दस्तावेज प्रस्तुत करें

जननी सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान वाले हितग्राही दस्तावेज प्रस्तुत करें

खण्डवा 27 अगस्त, 2019 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि खंडवा जिले में जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निराकरण 6 विकासखंडांे में कर लिया गया है। पुनासा ब्लॉक व सिविल अस्पताल मून्दी के क्षेत्र अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना से संबंधित लगभग 700 प्रकरण अभी भी पर्याप्त दस्तावेजों के अभाव में लंबित है और इन प्रकरणों में बैंक खाता नम्बर नहीं होने से संबंधित हितग्राहियों को बुलाकर उनके बैक खाते नम्बर लिये जाकर भुगतान की प्रक्रिया जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने मूंदी क्षेत्र के ऐसे हितग्राही जिनके जननी सुरक्षा योजना संबंधी भुगतान लंबित है उनसे अपील की है कि वे अपने दस्तावेज- अस्पताल डिस्चार्ज टिकिट व बैंक खाता क्रमांक संबंधित ग्राम की आशा, ए.एन.एम. को दे देवे ताकि उनका भुगतान शीघ्रता से किया जा सके।

No comments:

Post a Comment