AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 August 2019

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने दिलीप को बनाया आत्मनिर्भर

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने दिलीप को बनाया आत्मनिर्भर

खण्डवा 22 अगस्त, 2019 - प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ की है। इस योजना की मदद से कई युवा अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बन चुके है। इन्हीं में से एक है दिलीप जो कि पहले बस ड्राइवर के रूप में 8 हजार रू. महीने कमाते थे, जिससे उन्हें परिवार के पालन पोषण में काफी परेशानी आती थी। लेकिन पिछले दिनों जब दिलीप को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आर्थिक मदद मिली और इससे उन्होंने मेजिक वाहन खरीदकर अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित किया है, उनकी आय बढ़कर 3 गुनी हो गई है। 
  खण्डवा शहर के दिलीप पिता राजाराम नीरज निवासी आई.टी.आई. कॉलोनी आनंद नगर बताते है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत खुद का मेजिक एक्सप्रेस वाहन खरीदने के लिए 6,34,500 रू. का ऋण बैंक ऑफ इण्डिया आनंद नगर शाखा से मिला है, जिससे उन्होंने स्वयं का मेजिक वाहन खरीद लिया है। इस योजना के तहत उन्हें अन्त्यावसायी कार्यालय की ओर से 1,90,350 रू. का अनुदान भी मिला है। दिलीप बताता है कि अपने नए वाहन से वह स्कूल के बच्चों घर से स्कूल व स्कूल से घर पहुंचाने का कार्य करता है, जिससे हर माह बैंक ऋण की किश्त के लगभग 10 हजार रू. चुकाने के बाद भी लगभग 24-25 हजार रू. आसानी से कमा लेता है। अब दिलीप और उसके परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हैं। 

No comments:

Post a Comment