AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 August 2019

कुपोषित बच्चों के पोषण आहार के लिए 300 टिफिन दान में प्राप्त हुए

कुपोषित बच्चों के पोषण आहार के लिए 300 टिफिन दान में प्राप्त हुए

खण्डवा 29 अगस्त, 2019 - इंदौर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा ‘‘कुपोषण मुक्त इंदौर संभाग‘‘ कुपोषण दूर करने के लिये कार्य योजना तैयार की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि इसी कार्य योजना के तहत जिले के अतिकम वजन के बच्चों को घर तक थर्डमील पहुचाया जा रहा है, जिससे कि बच्चों को उचित मात्रा एवं समय पर पौष्टिक आहार मिल सके। इस पहल में श्रीमती सीमा, प्रकाश स्पंदन समाज सेवा समिति रामनगर खण्डवा द्वारा जिले के आदिवासी विकासखण्ड खालवा के अतिकम वजन के बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र से उनके घर तक थर्डमील देने के लिए 300 स्टील के टिफिन बाक्स दान में देकर उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया है।

No comments:

Post a Comment