AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 August 2019

आज से बीएलओ घर घर जाकर एप के माध्यम से मतदाताओं का करेंगे सत्यापन

आज से बीएलओ घर घर जाकर एप के माध्यम से मतदाताओं का करेंगे सत्यापन
अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया 

खण्डवा 31 अगस्त 2019 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 1 जनवरी 2020 की स्थिति में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार 1 से 30 सितम्बर तक बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन आगामी 15 अक्टूबर को किया जायेगा। इसके बाद 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच इसके संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त की जायेगी। बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर घर जाकर उनके सत्यापन का कार्य मोबाइल एप के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसडीएम हरसूद श्री अशोक जाधव, एसडीएम पंधाना श्रीमती हेमलता सोलंकी तथा जिले के विभिन्न तहसीलदार भी मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को एनव्हीएसपी पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 के बारे में भी जानकारी दी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने प्रशिक्षण में बताया कि सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन करायेंगे और दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप 6 में अपना आवेदन निकटतम मतदान केन्द्र में निर्धारित अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया है कि ऐसे मतदाता जो मृत हो गए है या अन्यत्र स्थानांतरित हो गए है उनके नाम कटवाने के लिए निर्धारित प्रारूप 7 में तथा नाम में संशोधन के लिए प्रारूप 8 में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीएलओ के कार्य पर नजर रखने के लिए प्रत्येक 10 मतदान केन्द्र पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है जो कुल 5 प्रतिशत प्रकरणों की रेण्डमली जांच करेगा। संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा कुल एक प्रतिशत मामलों का सत्यापन किया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment