AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 August 2019

सातवी आर्थिक गणना का कार्य 2 सितम्बर से प्रारम्भ होगा

सातवी आर्थिक गणना का कार्य 2 सितम्बर से प्रारम्भ होगा

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम, केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश में सातवी आर्थिक गणना का कार्य 2 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। सातवीं आर्थिक गणना में कृषि एवं गैर-कृषि क्षेत्र में घरेलू उद्यमों, वस्तुओं, सेवाओं के उत्पादन या वितरण सहित सभी प्रतिष्ठानों को कवर किया जायेगा। आर्थिक गणना की जानकारी समस्त शासकीय योजनाओं को बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी तथा प्रदाय की गई जानकारी को गोपनीय रखा जायेगा। आर्थिक गणना की जानकारी का वेल्यू एडेड टैक्स (वेट) या अन्य कोई टैक्स योजना से किसी भी प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं है। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अन्तर्गत सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड को सातवी आर्थिक गणना के फील्ड वर्क के संचालन के लिये क्रियान्वयन एजेन्सी के रूप में चुना गया है। सातवीं आर्थिक गणना के क्षेत्रीय कार्य के सम्पादन हेतु जब सीएससी के प्रतिनिधि प्रतिष्ठानों में जानकारी प्राप्त करने हेतु जायें तो अपने-अपने क्षेत्र में सर्वेक्षणकर्ताओं को सहयोग करें, ताकि गणना कार्य में कोई रूकावट न हो पाये।

No comments:

Post a Comment