AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 August 2019

नगरीय निकाय निर्वाचन से पूर्व मतदाता सूची में अपने नाम जुडवा लें

नगरीय निकाय निर्वाचन से पूर्व मतदाता सूची में अपने नाम जुडवा लें

खण्डवा 24 अगस्त, 2019 - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2019 अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 की स्थिति में प्रक्रिया एवं कार्यक्रम जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन प्रत्येक नगरीय निकाय के वार्डवार निर्धारित मतदान केन्द्रों पर किया जा चुका है। प्रकाशन के दौरान नगर निगम खण्डवा के 50 वार्डो के संबंधित मतदान केन्द्रों पर तथा नगर परिषद पंधाना, मूंदी, छनेरा एवं ओंकारेश्वर के प्रत्येक वार्ड में स्थित मतदान केन्द्र पर प्राधिकृत कर्मचारी प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची के साथ नियत समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान केन्द्र पर बैठेंगे तथा आम नागरिक को मतदाता सूची का अवलोकन करायेंगे। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त तक अपरान्ह 3 बजे तक प्राधिकृत कर्मचारी दावा, आपत्ति आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि जिन्होंने 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, नगरी निकाय के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में अपने नाम जुडवाने के लिये निर्धारित प्रारूप ई.आर.-1, नाम कटवाने के लिये निर्धारित प्रारूप ई.आर.-2 तथा  नाम संशोधित करवाने के लिये  निर्धारित प्रारूप ई.आर.-3  में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा ये आवेदन के प्रारूप निःशुल्क उपलब्ध कराए जायेंगे।

No comments:

Post a Comment