AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 August 2019

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने मजदूर रामप्रसाद को बनाया ऑटोरिक्शा मालिक

 खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने मजदूर रामप्रसाद को बनाया ऑटोरिक्शा मालिक

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - प्रदेष सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से  बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली आ रही है। अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खण्डवा के भैरव तालाब क्षेत्र के निवासी श्री रामप्रसाद पुत्र हल्कू चौधरी जो कि कुछ माह पूर्व तक मजदूरी कर बड़ी मुश्किल से 4-5 हजार रू. महीने कमा पाते थे, अब उन्हें इस योजना के तहत ऑटो रिक्षा खरीदने के लिए आर्थिक मदद मिली और वे ऑटो मालिक बन गए। अपना खुद का ऑटो चलाकर रामप्रसाद अब हर माह 15-20 हजार रूपये आसानी से कमा लेते है। 
रामप्रसाद ने बताया कि उसने सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में सुना तो अन्त्यवसायी कार्यालय जाकर कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश रघुवंशी से पूछताछ की और आवेदन कर दिया। कुछ दिनों में उनका 2.73 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत हो गया। विजया बैंक खण्डवा शाखा द्वारा दिए गए ऋण के साथ 81900 रूपये अनुदान भी उन्हें मिल गया। रामप्रसाद का मानना है कि इस धंधे में जितनी मेहनत करो कमाई उतनी अधिक होती है, इसलिए वे 12 से 15 घंटे ऑटो चलाकर अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में लगे है।  ऑटो रिक्षा के मालिक बनकर रामप्रसाद बहुत खुष है और कहता है कि स्वयं ऑटो रिक्शा का मालिक बनकर उसके परिवार प्रतिष्ठा तो बढ़ी ही है, साथ ही अपनी बढ़ी हुई आय से वह अपने दोनों बेटों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाकर उनका भविष्य उज्जवल बना सकेगा।   

No comments:

Post a Comment