AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 August 2019

मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति 30 अगस्त तक प्रस्तुत करें

नगरीय निकाय निर्वाचन - 2019 

मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति 30 अगस्त तक प्रस्तुत करेंखण्डवा शहर के सभी 50 वार्डो में दावे आपत्ति लेने के लिए स्थान निर्धारित

खण्डवा 24 अगस्त, 2019 - आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। इस सूची के संबंध में दावे आपत्ति 30 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित केन्द्रों पर लिए जायेंगे। इन केन्द्रों पर प्रारूप मातदाता सूची आम नागरिकांे के अवलोकन के लिए उपलब्ध है। दावे आपत्ति 30 अगस्त से पूर्व प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा प्राप्त किए जायेंगे। एसडीएम खण्डवा एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री संजीव केशव पाण्डेय ने बताया कि शहर के सभी 50 वार्डो में दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए स्थान व अधिकारी निर्धारित कर दिए गए है। 
वार्ड क्रमांक 1 से 10 के मतदाता यहां करें सम्पर्क
      वार्ड क्रमांक 1 गणेशगंज वार्ड में श्री अमन कश्यप सहायक ग्रेड-3 द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी प्राथमिक शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 रणजीत वार्ड में श्री यू सी कोगे सहायक ग्रेड-3 द्वारा सेंट जोसफ कान्वेट स्कूल खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 3 सूरजकुंड वार्ड में श्रीमती क्षमा सूर्यवंशी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा शासकीय कन्या उ.मा.स्कूल सूरजकुण्ड खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 4 नीलकण्डेश्वर वार्ड में श्री एस.के. पारे सहायक ग्रेड-3 द्वारा शासकीय मोहनलाल शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 5 किशोर कुमार गांगोली वार्ड में श्रीमती संगीता वर्मा सहायक ग्रेड-3 द्वारा कार्यालय आयुक्त आदिवासी खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 6 लोकनायक जयप्रकाश नारायण वार्ड में श्री अशोक सोनी द्वारा साक्षरता विभाग कार्यालय आरआई भवन खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 7 संत विनोबा भावे वार्ड में श्री रूपेन्द्र कुमार मारकंडे सहायक ग्रेड-3 द्वारा भगवत राव मण्डलोई कृषि महाविद्यालय खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 8 सांई रामनगर वार्ड में श्री जगदीश नामदेव सहायक ग्रेड-3 द्वारा शासकीय नवीन माध्यमिक शाला रामनगर खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 9 डाॅ. अम्बेडकर वार्ड में श्री गजेन्द्र सिंह चैहान द्वारा हरिकिशन पब्लिक स्कूल खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 10 संत रैदास वार्ड में श्री देवेन्द्र विजयवर्गीय द्वारा संत थामस स्कूल खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। 
वार्ड क्रमांक 11 से 20 के मतदाता यहां करें सम्पर्क
                वार्ड क्रमांक 11 सरोजनी नायडू वार्ड में श्रीमती रजनी सोनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जवाहर उर्दू हाई स्कूल खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 12 महाराणा प्रताप वार्ड में श्री विपिन किशोर तिगा द्वारा अब्बास तैयब प्राथमिक शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 13 सरदार भगतसिंह वार्ड में श्री सी.एल. भालेकर द्वारा शासकीय लोकमान्य तिलक मराठी शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 14 छत्रपति शिवाजी वार्ड में श्री उमेश देशमुख द्वारा शासकीय माध्यमिक कन्या शाला घासपुरा खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 15 गुरूनानक  वार्ड में श्री अरूण श्रीवास द्वारा गुरू नानक हाई स्कूल खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 16 डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में श्री काशीराम गोयल  द्वारा शासकीय अब्बास तैयब प्राथमिक शाला नवीन भवन खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 17 सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में श्री डी.डी. बहोत्रा सहायक ग्रेड-3  द्वारा जिला आबकारी कार्यालय खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 18 रामकृष्णगंज वार्ड में श्री आर.एस. मेहता द्वारा कृषि उपज मण्डी कार्यालय खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 19 राष्ट्रकवि रसखान वार्ड में श्री समाधान सिसौदिया  द्वारा शासकीय घनश्याम प्रसाद प्राथमिक शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 20 रामगंज वार्ड में श्री अमित डोगरे द्वारा शासकीय परोपकारिणी कन्या शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। 
वार्ड क्रमांक 21 से 30 के मतदाता यहां करें सम्पर्क
           वार्ड क्रमांक 21 पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में श्रीमती ममता मारकंडेय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जैन धर्मशाला में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे।  वार्ड क्रमांक 22 हाटकेश्वर वार्ड में श्रीमती रजनी जोशी आंगनवाड़ी द्वारा हकीम अजमल खां उर्दू प्राथमिक शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 23 डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में श्री शिवप्रकाश यादव सहायक ग्रेड-3  द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर कल्लनगंज खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 24 कुण्डलेश्वर वार्ड में श्री अनादि शास्त्री द्वारा रोटरी मान्टेसरी स्कूल खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 25 भवानी माता वार्ड में श्री महेन्द्र सिंह गिन्नारे द्वारा नामदेव धर्मशाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 26 स्व. प्रेमचंद जैन वार्ड में श्रीमती प्रीती गंगराडे आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा नामदेव धर्मशाला जाटआवार खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 27 दादीजी धूनिवाले वार्ड में श्री गोविन्द मसराम द्वारा ठक्कर बप्पा शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 28 संजय गांधी वार्ड में श्री एन.के. चैबे सहायक ग्रेड-3 द्वारा डाॅ. अम्बेडकर भवन जूनी इंदौर लाइन खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 29 पदमकुण्ड वार्ड में श्री पियूष चैकड़े सहायक ग्रेड-3  द्वारा कन्या महाविद्यालय पड़ावा खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 30 भैरोतालाब वार्ड में श्री सी.के. दास  द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला पदमनगर खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। 
वार्ड क्रमांक 31 से 40 के मतदाता यहां करें सम्पर्क
          वार्ड क्रमांक 31 स्वामी विवेकानंद वार्ड में श्री राजेश ढोके सहायक ग्रेड-3 द्वारा शासकीय कमला नेहरू प्राथमिक शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 32 संतोषी माता वार्ड में श्री लोकेन्द्र सिंह मोर्य  द्वारा मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ कार्यालय इंदौर रोड खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे।  वार्ड क्रमांक 33 लोकमान्य तिलक वार्ड में श्रीमती ममता सैनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दयानंद एग्लो वैदिक विद्यालय रमा काॅलोनी खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे।  वार्ड क्रमांक 34 वीररानी दुर्गावती वार्ड में श्री के.एल. कोरी द्वारा जनता स्कूल खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 35 महालक्ष्मी माता वार्ड में श्रीमती रेखा गुहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हिन्दू बाल सेवा सदन स्कूल खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 36 हजरत खानशाहवली वार्ड में श्री उदय सिंह जमरा सहायक ग्रेड-3  द्वारा प्राथमिक शाला भवन छिपा काॅलोनी खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 37 सिन्धु सम्राट दाहिर सेन वार्ड में श्री महेश पटेल द्वारा वल्लभ भाई पुरूषार्थी शाला मोघट रोड खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 38 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड में श्रीमती आरती लेवारीकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा शासकीय मोतीलाल नेहरू स्कूल खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 39 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड में श्री मदन मंडलोई सहायक ग्रेड-3  द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 40 अमर शहीद असफाकउल्ला वार्ड में श्री उमाकांत ठोम्बरे द्वारा शासकीय मोतीलाल नेहरू स्कूल खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। 
वार्ड क्रमांक 41 से 50 के मतदाता यहां करें सम्पर्क
             वार्ड क्रमांक 41 डाॅ. जाकिर हुसैन वार्ड में श्री एस.के. बसद्धार द्वारा रायचंद नागड़ा उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 42 हरिगंज वार्ड में श्री नरेन्द्र भुरिया सहायक ग्रेड-3 द्वारा उर्दू कन्या शाला हरिगंज खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 43 पं. रामनारायण उपाध्याय वार्ड में श्री पंकज अग्रवाल द्वारा नार्मदीय धर्मशाला बड़ाबम खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 44 जवाहरगंज वार्ड में श्री अंशुल पारे  द्वारा कस्तूरबा कन्या शाला नवीन भवन खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 45 अमर शहीद चन्द्रशेखर वार्ड में श्री सुयोग द्विवेदी सहायक ग्रेड-3 द्वारा लाला लाजपतराय प्राथमिक शाला खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 46 महात्मा गांधी वार्ड में श्रीमती प्रीती मालवीया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कन्या शाला पड़ावा मोघट रोड खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 47 रामेश्वर वार्ड में श्री संदीप भमोरे सहायक ग्रेड-3  द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 48 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में श्री महेश निहारे सहायक ग्रेड-3 द्वारा स्काॅलर डेन स्कूल में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 49 सुभाषचन्द्र बोस वार्ड में श्री राकेश चैहान द्वारा महात्मा ज्योति. बा. फुले पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 50 आनंद नगर वार्ड में श्री बनवारीलाल निमोले सहायक ग्रेड-3  द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला आनंद नगर खण्डवा में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment