AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 31 August 2019

सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा

सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा 

खण्डवा 31 अगस्त, 2019 - प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण अभियान में इस वर्ष भी सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। आगामी 1 से 30 सितम्बर तक मनाये जाने वाले पोषण माह की टैग लाईन ‘‘हर घर पोषण का त्यौहार‘‘ रखी गयी है। पूरे सितम्बर माह में राज्य, जिला, विकासखण्ड और आँगनवाड़ी स्तर पर पोषण जागरूकता एवं इसे जन-आंदोलन का रूप देने विभिन्न कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, गर्भावस्था जाँच और पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार और निरन्तरता आदि पर प्रचार-प्रसार कर समुदाय को जागरूक करना है। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि पोषण माह आयोजन का उद्देश्य एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों तथा पाँच वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि निगरानी, किशोरी-शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई और स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से पोषण विषय को जन-आन्दोलन का रूप देना है। पोषण माह के सफल आयोजन में महिला-बाल विकास विभाग के साथ-साथ नगरीय प्रशासन एवं विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उच्च शिक्षा, दूरदर्शन एवं रेडियो, आकाशवाणी तथा यूनिसेफ, पीरामल फाउन्डेशन, न्यूट्रीशन बोर्ड, व ल्यूपिन जैसे डेव्हलपमेंट पार्टनर्स इस कार्यक्रम में सहभागी होंगे।

No comments:

Post a Comment