AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 August 2019

हायर सेकेण्डरी की छात्राओं को पेरामिलिट्री व पुलिस बल में भर्ती हेतु देंगे प्रशिक्षण

हायर सेकेण्डरी की छात्राओं को पेरामिलिट्री व पुलिस बल में भर्ती हेतु देंगे प्रशिक्षण

खण्डवा 27 अगस्त, 2019 - छात्राओं को पेरामिलिट्री फोर्स व पुलिस में भर्ती के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी पास व न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है। कक्षा 12वी में अध्ययनरत बालिकाओं को अर्द्ध सैनिक बल व पुलिस में भर्ती के लिए सरकार आवश्यक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करेगी। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि बालिकाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से हर जिले से 40 से 50 बालिकाओं को इस तरह का निःशुल्क व गैर आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। इस प्रशिक्षण में बालिकाएं अपनी 12वीं की पढ़ाई के साथ साथ पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर सकती है। 
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस प्रशिक्षण में चयन के लिए जो परीक्षा होगी। उसमें 100 अंकों का प्रश्न पत्र होगा जिसमें 40 अंक तर्क शक्ति परीक्षण के लिए, 30 अंक सामान्य ज्ञान, 20 अंक गणित तथा 10 अंकों के विज्ञान संबंधी प्रश्न शामिल होंगे। बालिका की आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसके लिए छात्राएं अपने विद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को 31 अगस्त तक आवेदन जमा करा सकती है। आवेदक बालिका के कक्षा 10 वी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हो। बालिका की उंचाई 153 से.मी. से अधिक होनी चाहिए तथा वजन उंचाई के अनुपात में होना चाहिए। जिला मुख्यालय पर स्थित शालाओं के प्राचार्यो को निर्देश दिए गए है कि वे अपने विद्यालय की इच्छुक बालिकाओं से आवेदन जमा करवायें। इस संबंध में चयन परीक्षा का आयोजन सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा। यह निःशुल्क कोचिंग 10 सितम्बर से प्रारंभ होकर 10 जनवरी तक जारी रहेगी। चयनित शालाओं में कोचिंग प्रातः 8 से 10 बजे तक संचालित की जायेगी। इसके लिए दो शिक्षकों का चयन जिला स्तर से किया जायेगा तथा एक फिजिकल ट्रेनर भी चयनित किया जायेगा, जो सप्ताह में 4 दिन डेढ़ घण्टे तथा रविवार को 2 घंटे की ट्रेनिंग देगा। 

No comments:

Post a Comment