AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 August 2019

मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने की अपील की

मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने की अपील की

खण्डवा 30 अगस्त, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि गणेश चतुर्दशी के अवसर पर प्लास्टर ऑफ पेरिस व अन्य रासायनिक पदार्थो से बनी गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित न करें, बल्कि मिट्टी से बनी इकोफ्रेंडली प्रतिमाओं को ही स्थापित करें। उन्होंने कहा है कि स्वस्थ पर्यावरण के लिये जरूरी है कि हमारे जलस्त्रोत निर्मल रहें और इसके लिए सभी लोग मिट्टी से बनी गणेश जी की प्रतिमाओं की ही स्थापना करें ताकि पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान न हो। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर हमें पर्यावरण, नदी-तालाबों तथा जलीय जीव-जन्तुओं की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मिट्टी से बनी प्रतिमाएं जलस्रोतों के पानी में अच्छी तरह से घुल जाती हैं और इनका किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है। जबकि प्लास्टर ऑफ पेरिस व अन्य रासायनिक पदार्थो से बनी गणेश जी की प्रतिमाएं पानी में विसर्जित करने पर लम्बे समय तक भी पानी में नही गलती है तथा इनके कारण पानी रसायन युक्त व विषेला हो जाता है, जिससे पानी में रहने वाले जीव जन्तु नष्ट हो जाते है। 

No comments:

Post a Comment