AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 August 2019

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

खण्डवा 21 अगस्त, 2019 - भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु नामांकन ऑनलाइन किए गए हैं। इनमें बाल शक्ति पुरस्कार के तहत नवीन अविष्कार, असाधारण शैक्षिक योग्यता कला, खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र, समाज सेवा, बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 अगस्त को 5 वर्ष से 18 वर्ष तक की हो को 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। बाल कल्याण पुरस्कार-ऐसे व्यक्ति, व्यक्तियों, संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा। जिनने बाल कल्याण के क्षेत्र में असाधारण कार्य किया हो। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रूपए की राशि एवं एक मैडल प्रदान किया जाएगा। बाल शक्ति पुरस्कार विजेताओं को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया जाएगा। विस्तृत जानकारी www.nca.wcd.nic.in  पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment