AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 September 2021

जिले में सितम्बर माह को ’’पोषण माह’’ के रूप में मनाया गया

 जिले में सितम्बर माह को ’’पोषण माह’’ के रूप में मनाया गया 

खण्डवा 30 सितंबर, 2021 - शासन निर्देशानुसार जिले में माह सितम्बर 2021 को ’’पोषण माह’’ के रूप में मनाया गया, जिसमें समाज के सभी वर्ग को शामिल कर पोषण विषय को प्राथमिकता में लाने का प्रयास किया गया। साथ ही सहयोगी विभागों एवं अशासकीय संस्थाओं के समन्वय से विभिन्न अभिनव गतिविधियों का आयोजन कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कराया गया। माह के प्रथम सप्ताह में आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर पोषण जागरूकता रैली, पोषण पालकी, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आयोजन के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र एवं उसके आसपास रिक्त भूमि पर पोषण वाटिका निर्मित भी की गई। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि माह के द्वितीय सप्ताह में आयुष विभाग के समन्वय से ’’पोषण योग एवं आयुर्वेदिक शिविर’’ का आयोजन किया गया जिसमें आयुष विभाग की टीम के द्वारा कुपोषित बच्चों को घरेलू उपचार से कैसे ठीक किया जाए एवं आयुर्वेदिक का क्या महत्व है, की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों की मालिष किस से की जाए इसकी प्रेक्टिकल जानकारी दी गई। इस अवसर पर योग ट्रेनर के द्वारा योग के महत्व से सभी गर्भवती एवं धात्री माताओं को अवगत कराया गया एवं पोषण के महत्व के बारे मे जानकारी दी गई । षिविर के दौरान हितग्राहियों को पौधों का वितरण एवं आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण हितग्राहियों को किया गया। माह के तृतीय सप्ताह में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से तैयार विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि माह के चतुर्थ सप्ताह में समुदाय का गंभीर कुपोषण प्रबंधन पर संवेदीकरण, पोषण एवं स्वास्थ्य पर एनीमिया कैम्प गृह भेट समुदाय आधारित गतिविधियां,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मीटिंग, स्व सहायता समुहो की बैठक, सेमिनार, पोषण रैली, हॉट बाजार गतिविधयां, वेबिनार, स्कूल आधारित गतिविधियां, एन.जी.ओ.एस. का पोषण माह पर संवेदीकरण, सहयोगीनी मातृ समिति के सदस्यो का समाजिक अंकेक्षण हेतु उन्मुखीकरण, पोषण थाली का प्रदर्शन एवं पोषण संवाद, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण संबंधी बैठकों कम्यूनिटी ग्रोथ चार्ट का उपयोग एवं प्रदर्शन किया गया। 

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

 विश्व हृदय दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

खण्डवा 30 सितम्बर, 2021 -  विश्व हृदय दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला चिकित्सालय खण्डवा में विषेष स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिविल सर्जन डॉ ओ.पी.जुगतावत द्वारा उपस्थित मरीजों को स्वस्थ्य हृदय ही दीर्घायु की कंुजी है, हमें स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करना चाहिए एवं किसी भी बीमारी के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.एस. चौहान द्वारा उपस्थित सभी लोगों को बताया की अगर किसी को सीने में दर्द होने पर, साँस फुलने पर, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द घबराहट एवं षरीर के किसी भी अंग में कमजोरी आने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्ष लेने को कहा गया। इस अवसर डॉ. मोहित गर्ग असीसटेंट प्रोफेसर मेडीकल कालेज खण्डवा एवं डॉ जी.एस.छाबड़ा दंत रोग विषेषज्ञ, डॉ राकेष रेवारी, डॉ सुजीत वर्मा, डॉ विषाल श्रीवास्तव, डॉ नितिन कपूर, डॉ. संजय इंगले मनोरोग विषेषज्ञ, डीपीएम डॉ शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


सभी को करना होगा आदर्श आचरण संहिता का पालन

 सभी को करना होगा आदर्श आचरण संहिता का पालन

खण्डवा 30 सितम्बर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचरण संहिता के अनुसार पालन किये जाने वाले साधारण आचरण में किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिये, जो विभिन्न जातियों व धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ावा दे या घृणा की भावना उत्पन्न करे या तनाव पैदा करे। मस्ज़िदों, गिरजाघरों, मन्दिरों या पूजा के अन्य स्थानों का निर्वाचन प्रचार के लिये मंच के रूप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिये। 

पेम्पलेट व पोस्टर पर मुद्रक-प्रकाशक का नाम-पता न होने पर होगी कार्यवाही

 पेम्पलेट व पोस्टर पर मुद्रक-प्रकाशक का नाम-पता न होने पर होगी कार्यवाही
धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

खण्डवा 30 सितम्बर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए गए है कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई पेम्पलेट या पोस्टर मुद्रित, वितरित, प्रदर्शित व प्रकाशित नहीं करेगा जिसमें मुद्रक व प्रकाशक का नाम व पता न हो। उल्लेखनीय है कि प्रेस व पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1867 की धारा 3 में यह स्पष्ट प्रावधान है कि प्रत्येक पेम्पलेट, पोस्टर आदि पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम होना चाहिए। साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के तहत प्रकाशक को अपनी पहचान के संबंध में घोषणा मुद्रक को देना होगी, जो कि उससे संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट को भेजेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है कि ऐसा कोई पेम्पलेट व पोस्टर मुद्रित, प्रकाशित, प्रदर्शित व वितरित नहीं किया जा सकेगा, जिसके संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के तहत घोषणा प्रस्तुत नहीं की गई है। जारी आदेश अनुसार पम्पलेट व पोस्टर में मुद्रक व प्रकाशक के नाम का उल्लेख न करने पर अधिनियम की धारा-12 में 6 मास के दण्ड और दो हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।  

2 नवम्बर को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान ‘‘डाइट‘‘ में होगी मतगणना

 2 नवम्बर को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान ‘‘डाइट‘‘ में होगी मतगणना

खण्डवा 30 सितम्बर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान 30 अक्टूबर को व मतगणना 2 नवम्बर को सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि मतगणना स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ‘‘डाइट‘‘ में सम्पन्न होगी। मतगणना स्थल का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन किया जा चुका है। 

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बाहरी व्यक्तियों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

 निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बाहरी व्यक्तियों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

खण्डवा 30 सितम्बर, 2021 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। लोकसभा उप निर्वाचन के दौरान प्रचार प्रसार आदि कार्य में बाहरी व्यक्तियों में कुछ असामाजिक तत्व भी निर्वाचन क्षेत्र में घुसपैठ कर शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास कर सकते है, जिसके कारण लोक शांति को आसन्न खतरा उत्पन्न हो सकता है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने सभी सरायों, धर्मशाालाओं, होटलों तथा लॉज के मालिकों व प्रबंधकों को आदेश जारी किए है कि वे अपने होटल, लॉज, सराय एवं धर्मशाला में ठहरने वाले बाहरी व्यक्तियों की दैनिक जानकारी संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्रीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करें। यह सूचना संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्रीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी के पास अगले दिवस सायंकाल 5 बजे तक भेजना अनिवार्य है। यह आदेश आगामी 5 नवम्बर तक लागू रहेगा। 

लोकसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित

 लोकसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित

खण्डवा 30 सितम्बर, 2021 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन की घोषणा के दिनांक से निर्वाचन समाप्ति तक नवीन शस्त्र लायसेंस जारी करने पर रोक रहेगी। जारी आदेश अनुसार अवैध अस्त्र-श़स्त्रों को जप्त करना, सर्वे करना एवं संलग्न तत्वों एवं व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जायेगा। जमानत पर छूटे तत्वों की निगरानी की जायेगी। हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर कार्यवाही की जायेगी। पूर्व निर्वाचन के समय मतदान केन्द्र पर लूट करने वाले तत्वों पर कार्यवाहीं एवं उनके अस्त्र आदि जप्त किए जायेंगे। शस्त्रों को लाने-ले जाने पर निर्वाचन अवधि में प्रतिबंधित किया जायेगा। 

ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं वाहनों के पंजीयन की अनुमति एडीएम द्वारा दी जायेगी

 ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं वाहनों के पंजीयन की अनुमति एडीएम द्वारा दी जायेगी

खण्डवा 30 सितम्बर, 2021 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने लोकसभा उप निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए है कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा दी जायेगी। इसके अलावा चुनाव प्रचार के लिए प्रयुक्त होने वाले वाहनों के संचालन की अनुमति भी अपर जिला दण्डाधिकारी से लेना होगी। जारी आदेश अनुसार राजनीतिक प्रचार प्रसार के लिए ऐसा कोई वाहन प्रयुक्त नहीं किया जा सकेगा, जिसका पंजीयन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में न हो। पंजीयन प्रमाण पत्र वाहन के विंड स्क्रीन पर चस्पा करना होगा। 

ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीनों के रेण्डमाइजेशन एवं कमीशनिंग हेतु तिथियां निर्धारित

 ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीनों के रेण्डमाइजेशन एवं कमीशनिंग हेतु तिथियां निर्धारित

खण्डवा 30 सितम्बर, 2021 - खण्डवा लोकसभा निर्वाचन के लिए उप निर्वाचन-2021 के लिए ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीनों के प्रथम रेण्डमाइजेशन, द्वितीय रेण्डमाईजेशन एवं कमीशनिंग के लिए तिथियां आयोग के द्वारा निर्धारित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन 5 अक्टूबरक को, द्वितीय रेण्डमाईजेशन 16 अक्टूबर को होगी तथा कमीशनिंग 18 अक्टूबर को प्रारंभ होगी। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्धारत तिथियों में उपस्थित रहने के लिए कहा।

Wednesday 29 September 2021

बीएलओ, सुपरवाइजर एवं जनपद सीईओ की बैठक सम्पन्न

 बीएलओ, सुपरवाइजर एवं जनपद सीईओ की बैठक सम्पन्न 

खण्डवा 29 सितम्बर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बुधवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों का अभी से निरीक्षण कर लें तथा वहां मतदान से पूर्व जो भी आवश्यक कार्यवाही की जाना है उसे प्रारंभ करें। बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जायें। एसडीएम श्री पाण्डे ने सभी को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र भवनों में 2 दरवाजें हो, प्रवेश द्वार पर रेम्प हो, मतदान केन्द्र के बाहर शेड की व्यवस्था तथा महिला व पुरूषों के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था है कि नहीं यह देखें। साथ ही सड़क मार्गो में आवश्यक मरम्मत की आवश्यकता तो नहीं हैं इस पर भी ध्यान दें। बैठक में तहसीलदार श्री प्रताप अगास्या सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। 

मतदान के लिए लालच देकर प्रेरित करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही

 मतदान के लिए लालच देकर प्रेरित करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही

खण्डवा 29 सितम्बर, 2021 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्वतंत्र व निष्पक्ष रहकर लोकसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान करें। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी दल या अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में मतदान के लिए लालच या पारितोषिक की पेशकश करता है तो उसकी शिकायत निर्वाचन कन्ट्रोल रूम 0733-2226666 पर करें। इसके अलावा पुलिस कन्ट्रोल रूम में दूरभाष क्रमांक 0733-2226690 पर भी इस तरह की शिकायत की जा सकती है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा-171 ख के तहत किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को अपने पक्ष में अथवा अन्य किसी के पक्ष में मतदान करने के लिये किसी प्रकार से ईनाम या पारितोषिक अथवा अन्य कोई लालच देकर प्रेरित या आष्वासन दिया जाना इस धारा के तहत अपराध होगा। इसी तरह धारा-171-ग के तहत जो कोई किसी व्यक्ति को किसी के पक्ष में मतदान करने या न करने के लिये किसी प्रकार की क्षति की धमकी देता है वह इस अपराध का अपराधी होगा। इसके लिए 1 वर्ष तक का कारावास तथा जुर्माने की सजा हो सकती है। 

आचरण संहिता लागू रहने तक नए निर्माण कार्य शुरू नहीं होंगे

 आचरण संहिता लागू रहने तक नए निर्माण कार्य शुरू नहीं होंगे 

खण्डवा 29 सितम्बर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। अतः शासकीय योजनाओं के तहत अब कोई भी नया निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने सभी निर्माण विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो कार्य पूर्व से संचालित है वे ही जारी रखे जायेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, पीएचई, आरईएस, जल संसाधन विभाग, नगर निगम व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उनके विभाग से संबंधित स्वीकृत कार्य तथा वर्तमान में प्रचलित कार्यो की सूची निर्वाचन कार्यालय में 1 अक्टूबर तक सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से भिजवाये। 

सभी अधिकारी अपने कार्यालयों की सम्पत्ति विरूपण संबंधी जानकारी भेजें

 लोकसभा उप निर्वाचन 
सभी अधिकारी अपने कार्यालयों की सम्पत्ति विरूपण संबंधी जानकारी भेजें

खण्डवा 29 सितम्बर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री अनय द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागीय शासकीय भवनों पर सम्पत्ति विरूपण न होने संबंधी प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें तथा भविष्य में भी आदर्श आचरण संहिता के दौरान उनके शासकीय कार्यालय भवनों पर सम्पत्ति विरूपण न हो यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनी एवं बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सुनिश्चित करें कि बिजली व टेलीफोन के खम्भों पर चुनाव प्रचार से संबंधित झंडिया न लगाई जायें।

अवकाश के दिनों में कार्यालय खुले रखे जायें

 लोकसभा उप निर्वाचन 
अवकाश के दिनों में कार्यालय खुले रखे जायें

खण्डवा 29 सितम्बर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन 2021 के लिए 28 सितम्बर को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही लोकसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने निर्देश दिए कि सभी कार्यालय प्रमुख निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपने विभागीय कार्यालय में प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक कार्यालयीन समय में तो खुले रखे ही। साथ ही कार्यालयीन समय के पश्चात रात्रि 9 बजे तक की अतिरिक्त अवधि में कम से कम 1 जिम्मेदार कर्मचारी की उपस्थिति अवकाश के दिनों में भी सुनिश्चित की जायें, जिससे निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण डाक का वितरण समय सीमा में कराया जा सके।

लोकसभा उप निर्वाचन के लिए स्टेंडिंग कमेटी गठित

 लोकसभा उप निर्वाचन के लिए स्टेंडिंग कमेटी गठित 

खण्डवा 29 सितम्बर, 2021 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने जिला स्तर पर लोकसभा उप निवार्चन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दालें के प्रतिनिधियों व अधिकारियों को शामिल किये गये है। जारी आदेश अनुसार सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुनासा, खण्डवा एवं पंधाना को भी शामिल किया गया है। स्टेंडिंग कमेटी में लोकसभा उप निर्वाचन के नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को भी सम्मिलित किया जायेगा। समिति की बैठक एवं तिथि की सूचना पृथक से समय समय पर दी जायेगी।

अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश व कार्यमुक्त होने पर प्रतिबंध

 लोकसभा उप निर्वाचन
अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश  व कार्यमुक्त होने पर प्रतिबंध

खण्डवा 29 सितम्बर, 2021 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने लोकसभा उप निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश  पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जारी आदेश अनुसार यह प्रतिबंध मतगणना समाप्ति तक की अवधि के लिए लगाया गया है। इस संबंध में की गई व्यवस्था अनुसार सभी अधिकारी कर्मचारियों को अवकाश   पर जाने से पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय की सहमति लेना होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री द्विवेदी ने बताया कि कोई भी जिला अधिकारी बिना निर्वाचन कार्यालय की सहमति के अवकाश  स्वीकृत नहीं कर सकेगा। साथ ही उन्होंने निर्देश  दिए है कि यदि किसी अधिकारी कर्मचारी का स्थानांतरण जिले में ही या जिले के बाहर हुआ हो तो उसे नए कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की अनुमति के बिना कार्य मुक्त न किया जाये।

लोकसभा उप निर्वाचन हेतु पेट्रोल डीजल का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश

लोकसभा उप निर्वाचन हेतु पेट्रोल डीजल का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश

खण्डवा 29 सितम्बर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने जिले में संचालित समस्त पेट्रोल, डीजल पम्प संचालक को आगामी आदेश तक डीजल तथा पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक हमेशा आरक्षित रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन शासकीय कार्य से होगा, जिसके लिए डीजल पेट्रोल की काफी आवश्यकता होगी। 

लोकसभा उप निर्वाचन में है कुल 1959436 मतदाता, कुल 2367 केन्द्रों पर होगा मतदान

 लोकसभा उप निर्वाचन में है कुल 1959436 मतदाता, कुल 2367 केन्द्रों पर होगा मतदान
---
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री द्विवेदी ने मीडिया प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी


खण्डवा 29 सितम्बर, 2021 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लोकसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1959436 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 1004509 पुरूष, 954854 महिला मतदाता तथा 73 अन्य मतदाता है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मीडिया प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि लोक सभा उप निर्वाचन के लिए कुल 2367 मतदान केन्द्र है। कोविड-19 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए 544 सहायक संभावित मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, एसडीएम खण्डवा श्री प्रमोद कुमार पाण्डे सहित विभिन्न अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

इस दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन की लोक सूचना का प्रकाशन 1 अक्टूबर को किया जायेगा। नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर को सायं 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 अक्टूबर को तथा नाम वापसी 13 अक्टूबर को की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदान 30 अक्टूबर को तथा मतगणना 2 नवम्बर को होगी एवं निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में सभी सशस्त्र लायसेंस निलंबित किए जा रहे है तथा धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए गए है। उप निर्वाचन के लिए ईव्हीएम मशीन की व्यवस्था कर ली गई है। इसके लिए 2620 बैलेट यूनिट, 2573 कन्ट्रोल यूनिट व 2510 वीवीपैट मशीन उपलब्ध है। स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट का चयन कर लिया गया है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दौरान कोविड-19 के प्रावधानों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था की जा रही है। ईव्हीएम के साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा मतदाताओं के लिए पृथक से मास्क व हेण्ड ग्लब्स की व्यवस्था की जायेगी। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा उप निर्वाचन के लिए कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में प्राप्त निर्देशों के अनुसार नामांकन प्रस्तुत करते समय उम्मीदवार के साथ केवल 2 व्यक्ति ही हो सकेंगे। नामांकन प्रस्तुत करते समय आरओ कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में वाहनों की संख्या केवल 3 तक सीमित की गई है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नाम निर्देशन जमा कर सकेंगे। डोर-टू-डोर अभियान अंतर्गत उम्मीदवार सहित प्रचार में शामिल व्यक्तियों की संख्या 5 तक ही सीमित की गई है। प्रचार प्रसार हेतु रोड शो में वाहनों के काफिले को 10 के बजाय 5 (सुरक्षा वाहन को छोड़कर) तक सीमित कर काफिले को 100 मीटर के अंतराल के बजाय आधा घंटा रखा गया है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने वाले पंजीकृत मतदाता मतदान कर सकेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री द्विवेदी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर एशयोर्ड मिनिमम सुविधा सुनिश्चित की जायेगी। आयोग द्वारा पहचान हेतु 11 वैकल्पिक दस्तावेज भी मान्य किये गये है। मतदान केन्द्रों पर तथा निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के दौरान कोविड-19 की प्रतिरोधक प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मॉकपोल उपस्थित एजेंटों के समक्ष 90 मिनट पहले किया जायेगा। सभी संवेदनशील घटनाओं की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन के दौरान रोड शो तथा मोटर, बाइक, साइकल रैली निषेध की गई है। मतदान समाप्ति के लिए नियत समय के 72 घंटे पूर्व प्रचार प्रसार बंद किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन केवल 2 वाहन अधिकतम 3 व्यक्तियों की सीमा के साथ अनुमति होंगी।

Tuesday 28 September 2021

विद्यार्थियों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान कर मनाई सरदार भगत सिंह की जयंती

 विद्यार्थियों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान कर मनाई सरदार भगत सिंह की जयंती

खण्डवा 28 सितम्बर, 2021 - आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवाओं के आदर्श एवं क्रांतिकारी शिरोमणि भगत सिंह की जयंती पर श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने कॉलेज परिसर में श्रमदान किया। वर्षा ऋतु के परिणाम स्वरूप महाविद्यालय के संपूर्ण परिसर में उत्पन्न हुई गाजर-घास एवं झाड़ियों को साफ करते हुए विद्यार्थियों ने सरदार भगत सिंह को याद किया है। इस अवसर पर एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ. एस.एस. डाबर, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन प्रो. चंद्रपाल सिंह रावत, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष तिवारी उपस्थित रहे।

दो दिवसीय कार्यशाला एवं दुर्लभ पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन एस.एन. कॉलेज में होगा

 दो दिवसीय कार्यशाला एवं दुर्लभ पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन एस.एन. कॉलेज में होगा

खण्डवा 28 सितम्बर, 2021 - नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उच्च शिक्षा में लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है। नवीन शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को तथा जन सामान्य को लगातार परिचित कराया जा रहा है। इसी संदर्भ में 29 एवं 30 सितंबर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया जा रहा है। संस्था के प्राचार्य डॉ मुकेश जैन ने नवप्रवेशित समस्त विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा नगर के शिक्षा जगत में रुचि रखने वाले गणमान्य नागरिकों से इस कार्यक्रम में सहभागिता करने का आह्वान किया है। कार्यशाला के संयोजक डॉ एस.के. गोयल ने बताया 1 अक्टूबर को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विशिष्ट एवं दुर्लभ पुस्तकों का प्रदर्शन पुस्तक प्रदर्शनी के अंतर्गत एस.एन. कॉलेज के पुस्तकालय विभाग द्वारा किया जाएगा। ग्रंथपाल श्रीमती हेमलता नागर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी से संबंधित दुर्लभ एवं विशिष्ट पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस पुस्तक प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के साथ सामान्य गणमान्य नागरिक भी एसएन कॉलेज स्थित पुस्तकालय में 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आमंत्रित है।

जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण व जागरूकता शिविर सम्पन्न

 जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण व जागरूकता शिविर सम्पन्न

खण्डवा 28 सितम्बर, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण/शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी, उप जेल अधीक्षक ललित दीक्षित उपस्थित थे। उक्त निरीक्षण व शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव द्वारा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदी के अधिकार आदि कानून की जानकारी दी गयी व जेल अधीक्षक व उप अधीक्षक को जेल में कोरोना वायरस से बचाव, स्वच्छता, भोजन, बंदीयों के स्वास्थ्य आदि के संबंध में उचित आवश्यक निर्देश दिये गये।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

 कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


खण्डवा 28 सितम्बर, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा उप निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण करें। साथ ही आदर्श आचरण संहिता का भी पालन सुनिश्चित करें। सभी जिला अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का अध्ययन कर उनका पालन सुनिश्चित करें तथा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें और अपने अपने क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं दूरूस्थ करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत व नगरीय क्षेत्र में वैक्सीनेशन का प्रथम डोज पूर्ण हो गया है, वे उनके प्रमाण पत्र भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों ने कोविड टीकाकरण नहीं लगाया है वह कर्मचारी लगवाना सुनिश्चित करें। 

दिनांक 28 सितम्बर 2021 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.........