AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 September 2021

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में किया संबोधित

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में किया संबोधित
जिला, विकासखण्ड, वार्डएवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों से की अपील

खण्डवा 24 सितम्बर, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, वार्ड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। आगामी 27 सितम्बर को महाअभियान के तहत प्रथम डोज शत्-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए सभी क्राइसिस मेनेजमेंट के सदस्य, सामाजिक स्वास्थ्य संस्थाएं, सभी डॉक्टर्स, प्रबुद्धजन तथा सभी के सहयोग से शत्-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके। इसके लिए ग्राम में बैठक लेकर प्रथम डोज शेष बच गए उनकी लिस्ट बनाकर घर-घर जाकर उन्हें प्रेरित कर टीका लगवाया जायें। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में पूरी ताकत के साथ जुट जाएं। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना का मुकाबला जनता और जिला प्रशासन के सहयोग से किया है। उन्होंने कहा कि हम सब जुट जाते हैं तो वैक्सीनेशन को गति मिल जाती है। उन्होंने की मुनादी कराकर भी लोगों को टीकाकरण कराने की सूचना दी जायें। खण्डवा के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment