AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 September 2021

दो दिवसीय कार्यशाला एवं दुर्लभ पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन एस.एन. कॉलेज में होगा

 दो दिवसीय कार्यशाला एवं दुर्लभ पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन एस.एन. कॉलेज में होगा

खण्डवा 28 सितम्बर, 2021 - नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उच्च शिक्षा में लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है। नवीन शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को तथा जन सामान्य को लगातार परिचित कराया जा रहा है। इसी संदर्भ में 29 एवं 30 सितंबर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया जा रहा है। संस्था के प्राचार्य डॉ मुकेश जैन ने नवप्रवेशित समस्त विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा नगर के शिक्षा जगत में रुचि रखने वाले गणमान्य नागरिकों से इस कार्यक्रम में सहभागिता करने का आह्वान किया है। कार्यशाला के संयोजक डॉ एस.के. गोयल ने बताया 1 अक्टूबर को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विशिष्ट एवं दुर्लभ पुस्तकों का प्रदर्शन पुस्तक प्रदर्शनी के अंतर्गत एस.एन. कॉलेज के पुस्तकालय विभाग द्वारा किया जाएगा। ग्रंथपाल श्रीमती हेमलता नागर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी से संबंधित दुर्लभ एवं विशिष्ट पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस पुस्तक प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के साथ सामान्य गणमान्य नागरिक भी एसएन कॉलेज स्थित पुस्तकालय में 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आमंत्रित है।

No comments:

Post a Comment