AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 17 September 2021

डिफेक्टिव ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनें बीईएल बैंगलुरू भेजने के निर्देश

 डिफेक्टिव ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनें बीईएल बैंगलुरू भेजने के निर्देश
ग्राम नहाल्दा स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस 20 सितम्बर को खोला एवं बंद किया जायेगा

खण्डवा 17 सितम्बर, 2021 - संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिये उप निर्वाचन 2021 अंतर्गत एफ.एल.सी. के दौरान डिफेक्टिव पाई गई मशीनों को बीईएल बैंगलुरू भेजा जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि खण्डवा जिले के साथ ही 15 अन्य जिलों की एफएलसी, कमिशनिंग, डिस्पर्सल एवं मॉकपोल की डिफेक्टिव ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनें भी बीईएल बैंगलुरू भेजे जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए ग्राम नहाल्दा स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस 20 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से प्रतिदिन कार्य समाप्ति तक खोला एवं बंद किया जाना है। इस हेतु उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नियत दिनांक एवं समय पर ग्राम नहाल्दा स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस पर उपस्थित रहने के लिए कहा है।

No comments:

Post a Comment