AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 September 2021

जिले में सितम्बर माह को ’’पोषण माह’’ के रूप में मनाया गया

 जिले में सितम्बर माह को ’’पोषण माह’’ के रूप में मनाया गया 

खण्डवा 30 सितंबर, 2021 - शासन निर्देशानुसार जिले में माह सितम्बर 2021 को ’’पोषण माह’’ के रूप में मनाया गया, जिसमें समाज के सभी वर्ग को शामिल कर पोषण विषय को प्राथमिकता में लाने का प्रयास किया गया। साथ ही सहयोगी विभागों एवं अशासकीय संस्थाओं के समन्वय से विभिन्न अभिनव गतिविधियों का आयोजन कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कराया गया। माह के प्रथम सप्ताह में आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर पोषण जागरूकता रैली, पोषण पालकी, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आयोजन के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र एवं उसके आसपास रिक्त भूमि पर पोषण वाटिका निर्मित भी की गई। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि माह के द्वितीय सप्ताह में आयुष विभाग के समन्वय से ’’पोषण योग एवं आयुर्वेदिक शिविर’’ का आयोजन किया गया जिसमें आयुष विभाग की टीम के द्वारा कुपोषित बच्चों को घरेलू उपचार से कैसे ठीक किया जाए एवं आयुर्वेदिक का क्या महत्व है, की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों की मालिष किस से की जाए इसकी प्रेक्टिकल जानकारी दी गई। इस अवसर पर योग ट्रेनर के द्वारा योग के महत्व से सभी गर्भवती एवं धात्री माताओं को अवगत कराया गया एवं पोषण के महत्व के बारे मे जानकारी दी गई । षिविर के दौरान हितग्राहियों को पौधों का वितरण एवं आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण हितग्राहियों को किया गया। माह के तृतीय सप्ताह में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से तैयार विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि माह के चतुर्थ सप्ताह में समुदाय का गंभीर कुपोषण प्रबंधन पर संवेदीकरण, पोषण एवं स्वास्थ्य पर एनीमिया कैम्प गृह भेट समुदाय आधारित गतिविधियां,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मीटिंग, स्व सहायता समुहो की बैठक, सेमिनार, पोषण रैली, हॉट बाजार गतिविधयां, वेबिनार, स्कूल आधारित गतिविधियां, एन.जी.ओ.एस. का पोषण माह पर संवेदीकरण, सहयोगीनी मातृ समिति के सदस्यो का समाजिक अंकेक्षण हेतु उन्मुखीकरण, पोषण थाली का प्रदर्शन एवं पोषण संवाद, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण संबंधी बैठकों कम्यूनिटी ग्रोथ चार्ट का उपयोग एवं प्रदर्शन किया गया। 

No comments:

Post a Comment