AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 September 2021

‘‘रोगी सुरक्षा सप्ताह‘‘ के तहत मरीजों को दी गई जानकारी

 ‘‘रोगी सुरक्षा सप्ताह‘‘ के तहत मरीजों को दी गई जानकारी

खण्डवा 16 सितम्बर, 2021 भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन अनुसार 17 सितंबर 2021 तक “रोगी सुरक्षा सप्ताह” मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को जिला चिकित्सालय खण्डवा के रेडियोलाजी विभाग एवं लेडी बटलर के सोनोग्राफी विभाग में रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान डॉ. शरद हरणे रेडियोलाजी विभाग के प्रभारी नोडल अधिकारी एवं सिविल सर्जन डॉ ओ.पी. जुगतावत द्वारा उपस्थित सभी मरीजों व उनकें परीजनो को एक्सरे  रेडियेशन से होने वाले नुकसान एवं उससे बचाव की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को एक्सरे रेडियेशन से गर्भ में पल रहे शिशु के लिए हानिकारक होती है, जिससे शिशु का विकास अवरूद्ध हो सकता है। इसलिए अति आवश्यक होने पर ही चिकित्सक की सलाह पर एक्सरे करवाये। सोनोग्राफी विभाग में डॉ लक्ष्मी डोडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओ को एंव उनके परिजनों को बताया कि पूरे गर्भकाल में कम से कम 3 बार ही सोनोग्राफी करवायें, इससे अधिक ना करवाये। एक्सरे के साइड इफेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment