AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 September 2021

पॉक्सो एक्ट बच्चों को छेड़खानी, कुकर्म आदि गंभीर अपराध से सुरक्षा प्रदान करता है - न्यायाधीश श्री अतलसिया

 पॉक्सो एक्ट बच्चों को छेड़खानी, कुकर्म आदि गंभीर अपराध से सुरक्षा प्रदान करता है - न्यायाधीश श्री अतलसिया

खण्डवा 16 सितम्बर, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा गुरूवार को मोतीलाल नेहरू शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, खण्डवा में स्थापित विधिक साक्षरता क्लब का निरीक्षण एवं उक्त संस्थान में पॉक्सो एक्ट के संबंध में जागरूकता आदि विषय पर छात्रों के मध्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई के समन्वय व सहभागिता से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस थाना मोघट के थाना प्रभारी श्री बी.एल. अटोदे व मोघट थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक श्री राम यादव एवं मोतीलाल नेहरू शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय खण्डवा के प्राचार्य श्री संजीव मण्डलोई व शिक्षकगण श्री राजेश महाजन, श्रीमति उमा भाटे, श्रीमति संतोष, श्रीमति ज्योत्सना गार्गव, रेखा अंकले, सहित छात्रगण उपस्थित थे।  

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा कहा गया कि लैंगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम बालकों को सुरक्षा प्रदान करता है। उनके द्वारा बालकों के प्रति किसी प्रकार की हिंसा/लैंगिग हमला के संबंध में बनाये गये पॉक्सों एक्ट की जानकारी दी गयी। साथ ही उनके द्वारा बच्चों से कहा कि  समय का सद्उपयोग ही समय का सही निवेश है, हमें जीवन में समय को अनावश्यक व व्यर्थ के काम में बर्बाद नही करना चाहिए अगर हम समय का जितना सद्उपयोग करेगें उतना ही उसके हमे सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगें साथ ही उनके द्वारा नशे व मादक पदार्थ के दुष्परिणाम आदि के बारे में बच्चों को बताया गया। 

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा बालकों से कहा कि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। हमें अपने आप पर पूर्ण आत्मविश्वास होना चाहिए इसी के साथ उनके  द्वारा पॉक्सो एक्ट एवं कानून क्या है तथा यह कैसे काम करता है एवं इसके क्या प्रावधान है आदि के बारे में बच्चों को बताया गया। इस दौरान पुलिस थाना मोघट के थाना प्रभारी श्री बी.एल. अटोदे द्वारा बालकों को गुड टच व बेड टच एवं किस तरह के कृत्य इस अपराध की श्रेणी में आते है इसे बारे में बताया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारीगण द्वारा बच्चों से बीच-बीच में प्रश्न भी पूछे गये तथा सही प्रश्नों का जबाव देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही उनके द्वारा मोतीलाल नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा स्थापित विधिक साक्षरता क्लब का निरीक्षण भी किया गया।      

No comments:

Post a Comment