AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 18 September 2021

प्याज उत्पादक किसान भाईयों के लिए उपयोगी सलाह

 प्याज उत्पादक किसान भाईयों के लिए उपयोगी सलाह

खण्डवा 18 सितम्बर, 2021 - वर्तमान में मौसम की प्रतिकूलता के कारण जिले में प्याज की फसल में कवक जनित रोग एवं रसचुुसक कीटो का प्रकोप बढ़ रहा है। इस कारण प्याज की फसल प्रभावित हो रही है। उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया ने प्याज उत्पादक किसान भाईयों को सलाह दी है कि प्याज फसल पर मेटालेक्जील + मेन्कोजेब या कार्बेंडाजीम + मेन्कोजेब 2 ग्राम प्रति लीटर एवं एसीडामीप्रीट 20 ग्राम प्रति पम्प दवा का छिड़काव करें एवं अमोनियम सल्फेट 20 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

No comments:

Post a Comment