AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 September 2021

बीएलओ, सुपरवाइजर एवं जनपद सीईओ की बैठक सम्पन्न

 बीएलओ, सुपरवाइजर एवं जनपद सीईओ की बैठक सम्पन्न 

खण्डवा 29 सितम्बर, 2021 - लोकसभा उप निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बुधवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों का अभी से निरीक्षण कर लें तथा वहां मतदान से पूर्व जो भी आवश्यक कार्यवाही की जाना है उसे प्रारंभ करें। बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जायें। एसडीएम श्री पाण्डे ने सभी को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र भवनों में 2 दरवाजें हो, प्रवेश द्वार पर रेम्प हो, मतदान केन्द्र के बाहर शेड की व्यवस्था तथा महिला व पुरूषों के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था है कि नहीं यह देखें। साथ ही सड़क मार्गो में आवश्यक मरम्मत की आवश्यकता तो नहीं हैं इस पर भी ध्यान दें। बैठक में तहसीलदार श्री प्रताप अगास्या सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment