AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 22 September 2021

23 सितम्बर को जनपद पंचायत खण्डवा में आयोजित होगा रोजगार मेला

 23 सितम्बर को जनपद पंचायत खण्डवा में आयोजित होगा रोजगार मेला

खण्डवा 22 सितम्बर, 2021 -  बेरोजगारी की विकराल समस्या को ध्यान में रखते हुए जिले के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासी श्रमिकों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार अवसर मेला/कैम्पस डाईव का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलौटे ने बताया कि यह आयोजन 23 सितम्बर को जनपद पंचायत खण्डवा के सभागृह सिविल लाइन रोड खण्डवा में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों के द्वारा 500 बेरोजगार युवक/युवतियों की निजि क्षेत्र में भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 5वी, 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई , डिप्लोमा ( सभी ट्रेड ), स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास आवेदक इस भर्ती में शामिल हो सकते है। आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि वेतनमान 6000 से 15000 रुपये दिया जावेगा। अन्य सुविधा कम्पनियों के नियमानुसार रहेगी। इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में शामिल होने के लिए https://forms.gle/gGx6hqsQLa6ubkr48  में गुगल फार्म भरकर आवेदन कर सकते है। आवेदक अपने समस्त मूल दस्तावेज की फोटोकॉपी, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित होकर मेला का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेतु मार्ग व्यय देय नही होगा। कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2221073 पर सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment