AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 September 2021

आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया

 आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया

खण्डवा 23 सितम्बर, 2021 - भारत शासन की जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर योजना के सफल क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक तथा आयुष्मान मित्रों का गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने बताया कि योजना के पात्र हितग्र्राही को एक वित्तीय वर्ष में योजना से संबंद्ध अस्पताल में पॉंच लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है, योजना का लाभ हितग्राही आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड दिखाकर प्राप्त कर सकता है। डॉ. सेठिया ने बताया कि योजना के गोल्डन कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत एवं संबंद्ध चिकित्सालयों में निःशुल्क बनाये जाते है। जिले में अधिक संख्या में कार्ड बनाने वाले कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों, ग्राम रोजगार सहायक एवं पंचायत सचित सम्मानित किये गये। प्रदेश स्तर प्राप्त सूची अनुसार पंचायत सचिव श्री जितेन्द्र गौड़, श्री विकास पाराशर, ग्राम रोजगार सहायक श्री मजहर अली, श्री संतोष सिंह, श्री राजेन्द्र पंवार, कॉमन सर्विस सेंटर संचालक श्री संजय पदरेशी, भीमा राठौर, निखिल जगताप, जितेन्द्र राठौर, कमलेश मालाकार, आयुष्मान मित्र श्री योगेश भटनागर तथा कैलाश बागड़ी को सम्मानित किया गया। योजना मंे जिले को संभाग में दूसरा स्थान मिलने पर आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक श्री अनीस खान को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment