AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 17 September 2021

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित कार्यक्रम 18 सितम्बर को

 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित कार्यक्रम 18 सितम्बर को
जिला स्तरीय कार्यक्रम गौरीकुंज सभागृह में आयोजित होगा

खण्डवा 17 सितम्बर, 2021 -  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु जिले की 30 गैस एजेंसियों पर आवेदन पत्र की प्रक्रिया जारी है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 18 सितंबर को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 लाँच की जाएगी, जिसमें प्रत्येक गैस एजेंसी पर मुख्य अतिथि की उपस्थिति में हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण कर लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिला स्तर पर गौरीकुंज सभागृह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले के ऐसे वंचित हितग्राही जो वर्तमान में योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं है एवं पात्रता रखते है वे निकटतम गैस एजेंसी में जाकर वांछित दस्तावेज जैसे परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक खाता, समग्र आईडी इत्यादि जमा कर कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment