AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 September 2021

धनगांव से बोरगांव तक 58 कि.मी. सड़क का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

 धनगांव से बोरगांव तक 58 कि.मी. सड़क का भूमिपूजन एवं लोकार्पण


खण्डवा 16 सितम्बर, 2021 - भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 34 बीजी एवं 753 एलके धनगांव से बोरगांव खण्ड के फोरलेन चौड़ीकरण, उन्नयन की परियोजना का शिलान्यास जिसकी लम्बाई 58 कि.मी. तथा लागत 866 करोड़ है का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग श्री नितिन गड़करी के कर कमलों एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री कृषि किसान कल्याण श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता डॉ. विरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय मंत्री नागरिक विमानन श्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, केन्द्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नागरिक विमानन डॉ. बी.के. सिंह, केन्द्रीय राज्य  मंत्री जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री प्रहलाद पटेल तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री स्पात, ग्रामीण विकास श्री फगलन सिंह कुलस्ते, मंत्री लोक निर्माण एवं कुटीर एवं ग्रामोद्योग मध्यप्रदेश श्री गोपाल भार्गव वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल तथा बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला, सेवादास पटेल आदि उपस्थित थे। इस रोड़ के बन जाने से इंदौर आवागमन में सुविधा रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। 

No comments:

Post a Comment