AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 June 2018

‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘‘ की मदद से हरिकरण ने बनाया पक्का मकान

सफलता की कहानी 

‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘‘ की मदद से हरिकरण ने बनाया पक्का मकान  

खण्डवा 30 जून, 2018 - प्रधानमंत्री आवास योजना, हरिकरण प्रजापति निवासी इंदौर नाका क्षेत्र खण्डवा के लिए वरदान सिद्ध हुई है। पिछले कई वर्षो से कच्ची झांेपड़ी में रहने वाले हरिकरण बताते हंै कि गर्मी हो या ठंड अथवा बरसात सभी मौसम उनके लिए कष्टदायी होते थे, पर गरीबी के कारण व चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना मंे मिली 2.50 लाख रूपये की मदद से आज हरिकरण पक्के मकान के मालिक बन गये है तथा घर में अपने बेटे कृष्ण कुमार व रामपाल के साथ बड़े आनंद से रह रही है। 
पक्के मकान के निर्माण में भी हरिकरण और उसके बेटो ने खुद मजदूरी करके लगभग 55 हजार रूपये की बचत कर ली, जिससे लगभग 3 लाख रूपये लागत से अपना 4 कमरे का पक्का मकान व स्वच्छ शौचालय भी उसने बनवा लिया है। हरिकरण बताता है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे कभी पक्के मकान में रहने का सुख भी मिलेगा, पर प्रधानमंत्री आवास योजना मंे मिली 2.50 लाख रू. की मदद से अभी कुछ दिन पहले ही उसका पक्का मकान बनकर पूर्ण हो चुका है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ मजे से रह रहा है। 

शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर खालवा में प्रवेष चयन परीक्षा 4 जुलाई को

शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर खालवा में प्रवेष चयन परीक्षा 4 जुलाई को

खण्डवा 30 जून, 2018 - सत्र 2018-19 में खण्डवा जिले के विकासखण्ड खालवा में आदिवासी विभाग द्वारा संचालित शासकीय आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर खालवा में प्रवेश चयन किया जाना है। प्रथम चरण पश्चात् रिक्त सीटांे पर नवीन चयन परीक्षा (द्वितीय चरण) 4 जुलाई को छात्रो के बेटरी टेस्ट के आधार पर शर्तो के अधीन ली जावेगी। प्राचार्य उ.मा.वि. खालवा ने बताया कि सत्र 2018-19 में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जावेगी। छात्र अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना आवश्यक हैं, जिले एवं क्षेत्र का कोई बंधन नहीं है, खेल परिसर में केवल कक्षा 6टी के छात्रो को ही प्रवेश दिया जावेगा। उन्हांेने बताया कि परीक्षा में चयन हेतु निर्धारित बेटरी टेस्ट में 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। चयन परीक्षा में प्रवेश के समय कक्षा 5वीं की मूल अंकसूची, जाति प्रमाण, आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो, पत्र आदि की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगी। जन्म दिनांक वर्ष 2006 वाले छात्र की उचाई 148 से.मी. एवं 2007 वाले छात्र की उचाई 142 से.मी तथा 2008 वाले छात्र की उचाई 138 से.मी होना आवष्यक है।

गत 24 घंटों में जिले में हुई औसतन 16.6 मि.मी. वर्षा

गत 24 घंटों में जिले में हुई औसतन 16.6 मि.मी. वर्षा

खण्डवा 30 जून, 2018 - भू अभिलेख कार्यालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घण्टो में औसतन 16.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा मापक केन्द्र खण्डवा में 45 मि.मी., हरसूद में 4 मि.मी. व पंधाना में 34 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि पुनासा व खालवा के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई। गत 1 जून 2018 से आज दिनांक तक जिले में 116.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष में आज दिनांक तक 124 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

जनसम्पर्क कर्मी श्रीमती मालती बाई को सेवानिवृति पर दी विदाई

जनसम्पर्क कर्मी श्रीमती मालती बाई को सेवानिवृति पर दी विदाई

खण्डवा 30 जून, 2018 - जिला जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ भृत्य श्रीमती मालती बाई धुर्वे के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें शनिवार को कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर श्रीमती मालती बाई को माल्यार्पण कर व शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। विदाई के अवसर पर कार्यालय के  अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

पक्षकारों को अब पेषी तारीख के लिए कोर्ट या वकीलों तक नहीं जाना पडे़गा

पक्षकारों को अब पेषी तारीख के लिए कोर्ट या वकीलों तक नहीं जाना पडे़गा
मोबाइल एप्प ‘‘ई-कोर्ट सर्विसेस‘‘ से घर बैठे मिलेगी प्रकरण की पूरी जानकारी 

खण्डवा 30 जून, 2018 - अभी तक पक्षकारों को अपने मुकदमे की तारीख पता लगाने के लिए या तो न्यायालय जाना पड़ता था, या वकीलों के कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ते थे, अब नागरिकों की सुविधा के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने मोबाईल एप्लीकेषन, वेबसाइट जैसी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करा दी है। कोई भी नागरिक अपने मुकदमे की अद्यतन जानकारी सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट की वेबसाइट से कुछ ही मिनिटों में प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा मोबाइल एप्प ‘‘ई-कोर्ट सर्विसेस‘‘ को अपने एन्ड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर मुकदमे की अद्यतन जानकारी मोबाइल पर ही प्राप्त की जा सकती है। जिला न्यायालय के सभाकक्ष में आयोजित ई-कोर्ट प्रोजेक्ट से संबंधित बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री संजय शुक्ला ने वेबसाइट व मोबाइल एप्प की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने के लिए बेनर व होर्डिंग शहर के मुख्य स्थानों पर लगाने के लिए निर्देष दिए। उन्होंने इन नई सुविधाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में भी कराने तथा सिनेमा घरों में स्लाइड शो प्रदर्षित कराने के निर्देष भी अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, विषेष न्यायाधीष श्री एस.के. श्रीवास्तव, एडीजे श्री टी.के. दुबे, सीजेएम श्री के.पी. मरकाम, न्यायाधीष श्री पी.पी.एस. ठाकुर, श्री कपिल वर्मा, व सुश्री पूर्णिमा कोठे सहित विभिन्न न्यायाधीषगण भी मौजूद थे। 
जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री शुक्ला ने बस स्टेण्ड , रेल्वे स्टेषन, अस्पताल, कलेक्ट्रेट, तहसीलों व शासकीय षिविरों में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट से संबंधित प्रचार सामग्री प्रदर्षित कराने एवं वितरित कराने के निर्देष भी बैठक में दिए। बैठक में प्रस्तुत प्रजेन्टेषन मंे बताया गया कि कोई भी पक्षकार अपने मुकदमे की सी.एन.आर. नम्बर या एफआईआर नम्बर के आधार पर हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट से अपने मुकदमे की वर्तमान स्थिति की जानकारी निकाल सकता है। इस दौरान बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के माध्यम से पक्षकारगण अन्य राज्यों में प्रचलित अपने मुकदमों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रजेन्टेषन में बताया गया कि मोबाइल एप्लीकेषन ई-कोर्ट सर्विसेस में क्यूआर कोड की सुविधा भी है, जिसे मोबाइल से एक बार स्केन करने पर मुकदमे की जानकारी कभी भी अद्यतन स्थिति में प्राप्त की जा सकती है। 

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बोरगांव खुर्द में विद्यार्थियों का किया सम्मान

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बोरगांव खुर्द में विद्यार्थियों का किया सम्मान 


खण्डवा 30 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले शनिवार को ग्राम बोरगांव खुर्द के हाईस्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अरूणा तिवारी ने बताया कि विद्यालय में गत 3 वर्षो से हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम शत प्रतिषत रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल के 3 विद्यार्थी मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय कुष्ती स्पर्धा में प्रदेष का प्रतिनिधित्व कर चुके है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान उन दानदाताओं को पौधे भेंट कर भी सम्मानित किया जिन्होंने विद्यालय के लिए सामग्री दान में दी है।  प्राचार्य श्रीमती तिवारी ने बताया कि गांव के दानदाताओं ने विद्यालय के लिए 7 सिलिंग फेन, जूता स्टेंड, ज्ञानवर्धक चार्ट दिए है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गढ़पाले का स्वागत विद्यालय के षिक्षकों ने बिस्किट के पैकेट देकर किया, जिसे उन्होंने गांव की आंगनवाड़ी में आज ही वितरित कराने के लिए प्राचार्य को वापस दे दिए। प्राचार्य श्रीमती तिवारी शनिवार को ही सेवानिवृत्त हो रही है, यह जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय के षिक्षक, षिक्षिकाओं ने इस अवसर पर प्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपना भविष्य खुद तय करंे तथा लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कृत संकल्पित होकर दिन रात अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार भी प्रतिभाषाली बच्चों को आगे बढ़ने के लिए हर तरह की मदद दे रही है। मैधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत बच्चों को राष्ट्रीय षिक्षा संस्थानों मंे अध्ययन के लिए षिक्षण शुल्क भी सरकार भर रही है। मैधावी विद्यार्थियों को सरकार निःषुल्क लेपटाॅप दिलवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शीघ्र ही खण्डवा में ‘‘भारत निर्माण कोचिंग‘‘ प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र चाहे व खेल हो या कृषि, प्रषासनिक सेवा हो या कोई और क्षेत्र सभी मंे अपना उत्कृष्ट प्रदर्षन करना चाहिए। विद्यार्थी पहले अपनी पसंद का क्षेत्र चुने और बाद मंे उस मंजिल को पाने के लिए दिन रात एक कर दें।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को दी जायेगी निःषुल्क कोचिंग

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को दी जायेगी निःषुल्क कोचिंग
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने प्राध्यापकों की बैठक लेकर किया आव्हान

खण्डवा 30 जून, 2018 - विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को मार्गदर्षन देने के लिए ‘‘भारत निर्माण कोचिंग‘‘ प्रारंभ की जायेगी। इस कोचिंग क्लास में शहर के महाविद्यालयों के विषय विषेषज्ञ अपनी सेवाएं निःषुल्क देंगे। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एस.एन. काॅलेज, कन्या महाविद्यालय व अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की बैठक लेकर आव्हान किया कि वे अपनी सुविधानुसार कोचिंग में पढ़ाने के लिए समय दें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक मंे कहा कि मार्गदर्षन के अभाव में युवा भटक जाते है, उन्हें सही मार्गदर्षन सही समय पर दिया जाये ंतो वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते है और उनकी प्रतिभा अनुसार वे रोजगार से लग सकते है। निजी कोचिंग संस्थानों में अधिक फीस तथा बड़े शहरों में रहने का खर्चा गरीब विद्यार्थी नहीं उठा पाते है। इस कारण गरीब व प्रतिभाषाली विद्यार्थियों के लिए शहर के षिक्षाविदों की मदद से ‘‘भारत निर्माण कोचिंग‘‘ खण्डवा शहर में शीघ्र ही प्रारंभ की जायेगी। इसमें प्रवेष के लिए शीघ्र ही प्रवेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराया जायेगा।

गांव गांव में सर्वे कराकर पात्रतानुसार ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

गांव गांव में सर्वे कराकर पात्रतानुसार ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 30 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देष दिए कि भारत सरकार द्वारा प्रारंभ ग्राम स्वराज अभियान के तहत शामिल विभिन्न कार्यक्रमों में तीव्रगति से प्रगति लायें। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने क्षेत्र की पंचायतों के घर घर में सर्वे कराकर यह पता लगाए कि कौन सा ग्रामीण किस योजना के लिए पात्र है। सभी ग्रामीणों को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिष्चित किया जायें। उन्होंने कहा कि जिन विकासखण्डों में ये सर्वे अभी तक नहीं हुआ है वहां तत्काल सर्वे कराये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस कार्य में रूचि न लेने पर जनपद पंचायत बलड़ी, खालवा, पंधाना व खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए।  
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी नागरिकों के बैंक खाते खुलवाये जाये, इसके लिए आवष्यक फार्म लीड बैंक अधिकारी जनपद पंचायतों में उपलब्ध कराये। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देष दिए कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्षन दिलाने के कार्य में गति लाये। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान जो ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित पाए जाये उन्हें योजना के खाली फार्म तुरंत उपलब्ध कराये तथा फार्म भरवाकर उस पर निर्धारित स्वीकृति यथाषीघ्र जारी कर संबंधित को योजना का लाभ दिलाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाना है, लेकिन यह कार्य अभी सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में डाॅक्टर पदस्थ नहीं वहां वीडियो कान्फ्रेंस की व्यवस्था करे, जहां ब्राडबेंड नेटवर्क की समस्या है वहां मोबाइल के वाईफाई से नेटवर्क उपलब्ध कराकर काम चलाया जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देष दिए कि जिन अस्पतालों में पैथोलाॅजी लेब नहीं है वहां मरीजों के पैथोलाॅजी के लिए सेम्पल लेकर जिला अस्पताल या पास के ऐसे अस्पताल जहां जांच की सुविधा उपलब्ध है, वहां सेम्पल भिजवाकर जांच कराये और वहां से रिपोर्ट प्राप्त कर मरीज को उपलब्ध कराये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मण्डी सचिव व कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु  वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल जाने योग्य चिन्हित किए गए सभी सवा लाख बच्चों को स्कूल में हरहाल में प्रवेष दिलाया जाये।

दिनांक 30 जून 2018 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......