AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 August 2021

वर्षा की जानकारी

 


जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

 जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न 

खण्डवा 31 अगस्त, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा मंगलवार को प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा श्री एल.डी. बौरासी की अध्यक्षता में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के जिला व अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव हरिओम अतलसिया एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट राकेश पाटीदार व जेल अधीक्षक ललित दीक्षित की उपस्थिति में जिला जेल खण्डवा का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  

        इस अवसर पर पुरूष बंदियो व महिला बंदियों की बैरक में बंदियों से पृृथक-पृथक चर्चा कर उनके प्रकरण के संबंध में जानकारी लेकर ,विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गयी एवं उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इस अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में प्ली बार्गेनिंग, लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण, निःशुल्क विधिक सहायता, प्रकरण में पारित निर्णय के विरूद्ध अपील करने के संबंध में अधिकार आदि कानून के संबंध में भी जानकारी दी गयी।  इस अवसर पर जिला जेल खण्डवा में रसोई कक्ष, व बंदियों के बैरक कक्ष आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक श्री ललित दीक्षित व अन्य स्टाफ को कोरोना महामारी के बचाव के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाने एवं जेल के अन्दर पर्याप्त साफ-सफाई , स्वच्छ भोजन, स्वच्छ जल एवं जेल में सेनेटाइजर का छिड़काव किये जाने, नियमित रूप से समय-समय पर बंदियों केे हाथ धुलवाये जाने तथा चेहरे पर मॉस्क का उपयोग करने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। 

1 सितम्बर को खण्डवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण

 1 सितम्बर को खण्डवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण 

खण्डवा 31 अगस्त, 2021 - जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 1 सितम्बर को खण्डवा शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी नागरिकों का टीकाकरण होगा।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव हेतु कोविड के दोनों टीके लगवाना आवश्यक है अतः जिन नागरीकों का दूसरा डोज ड्यू हो गया है वे अपना नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण जरूर करवायें। उन्होंने कहा कि नागरिक अपना टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही टीकाकरण के बाद भी अपने मुॅंह पर मास्क लगायें, सामाजिक शारीरिक दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोयें ताकि हम इस बीमारी पर विजय पा सकें।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से संदीप ने कम्प्यूटर सेंटर संचालित किया

 सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से संदीप ने कम्प्यूटर सेंटर संचालित किया

खण्डवा 31 अगस्त, 2021 -  संदीप पटेल निवासी खण्डवा ने शासकीय सेवा के लिए कम्प्यूटर क्लास में दाखिला लिया और कम्प्यूटर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उसने सोचा जब तक शासकीय सेवा में जाने का अवसर नहीं मिलता तब तक कम्प्यूटर सेंटर में ही अस्थाई तौर पर अन्य अभ्यार्थियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिए नौकरी कर ली। इससे स्वयं का खर्च भी निकलता था और परीक्षाओं की तैयारी भी करता रहा। इस बीच शासकीय सेवा का विचार बदलता गया और सोचा क्यों न इसी क्षेत्र में स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ किया जाए। किन्तु कम्प्यूटर सेंटर के लिए पूंजी का अभाव भी एक समस्या थी, क्यों कि इस व्यवसाय में पॅूजी की बहुत आवश्यकता थी। इस कश्मकश में संदीप को जानकारी मिली की मध्यप्रदेश सरकार की स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण योजना प्रचलन में है। इसके लिए संदीप ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा से संपर्क किया। इस कार्यालय से उसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी मिली। जानकारी प्राप्त कर संदीप ने कम्प्यूटर सेंटर के लिए ऋण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कार्यालयीन प्रक्रियाओं के बाद संदीप ने आवेदन पत्र पंजाब नेशनल बैंक माता चौक खण्डवा की ओर अग्रेषित किया गया। बैंक ने अपनी औपचारिकताओं के बाद संदीप को उसकी अपेक्षा के अनुसार ऋण स्वीकृत कर दिया।

संदीप ने किराए की दुकान से अपना व्यवसाय प्रारंभ किया। इस व्यवसाय से संदीप को जो आमदनी होने लगी वह उत्साहवर्धक थी। संदीप का व्यवसाय धीरे धीरे गति कर रहा यद्यपि  कोरोना काल में व्यवसाय में कुछ दिक्कतें सामने आई किन्तु इसका भी हल निकल गया। आज संदीप को इस व्यवसाय से अच्छी आमदनी हो रही है। उसने बताया कि लगभग 6 अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया कराया है। संदीप ने बताया कि दुकान का किराया 6 लोगों का वेतन एवं अन्य खर्च के अतिरिक्त बैंक की किश्तों की भी व्यवस्था हो जाती है। उसने बताया कि इस व्यवसाय से जैसे परिणाम प्राप्त हुए हैं उससे मेरा उत्साह बढा है। वह बताता है कि इस व्यवसाय में और विस्तार की गुंजाइश है। इस दिशा में क्रियाशील हूँ। संदीप ने बताया कि इस योजना से उसके जीवन में अमूलचूक परिवर्तन ला दिया। उसने बताया कि उसका व्यवसाय अभी किराए की दुकान से संचालित हो रहा है। यदि स्वयं की दुकान हो जाए तो उसकी आय में और इजाफा हो जाएगा। 

सिंचाई जलाशयों में मछली पालन के प्रयोजन हेतु पट्टे दिए जायेंगे आवेदन पत्र 17 सितम्बर तक आमंत्रित

 सिंचाई जलाशयों में मछली पालन के प्रयोजन हेतु पट्टे दिए जायेंगे
आवेदन पत्र 17 सितम्बर तक आमंत्रित

खण्डवा 31 अगस्त, 2021 - जनपद पंचायत खालवा अंतर्गत स्थित विभिन्न सिंचाई जलाशयों में मछलीपालन के प्रयोजन के लिए पट्टे पर दिये जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खालवा श्री के.के. उके ने बताया कि इच्छुक आवेदकों से 17 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। उन्होंने बताया कि जिन जलाशयों के लिए पट्टे दिए जाना है, उनमें खैरी (दुधकुण्डिया), संदलपुर, अशरफनगर, मीरपुर, पटाजन, गंगापाट, पिपल्या भावल्या, सिरालिया एवं खेड़ी शामिल है। आवेदक अधिक जानकारी जनपद पंचायत खालवा एवं मत्स्य विभाग कार्यालय से कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में प्राप्त कर सकते है।

दिनांक 31 अगस्त, 2021 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.........

 
































दिनांक 30 अगस्त, 2021 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.........