AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 August 2021

गर्भवती माताओं के कोविड टीकाकरण हेतु विशेष महाअभियान

 गर्भवती माताओं के कोविड टीकाकरण हेतु विशेष महाअभियान
21 अगस्त को सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाये जायेंगे कोविड के टीके

खण्डवा 20 अगस्त, 2021 - जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभाग के सहयोग से जिले में कोविड वैक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 अगस्त को जिले भर में विशेष अभियान चलाकर गर्भवती माताओं को कोविड का टीका लगाया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 21 तारीख को जिले के सभी उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर गर्भवती माताओं को कोवैक्सिन का टीका लगाया जायेगा। डॉ. तंतवार ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपने नजदीकी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। डॉ. तंतवार ने बताया कि कल चलाये जाने वाले इस विशेष अभियान में पुनासा विकासखण्ड में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा, शेष विकासखण्डों में केवल गर्भवती माताओं को ही कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment